नई दिल्ली। अमेजन डॉट इन ने अपने ग्राहकों के लिए समर सेल का ऐलान कर दिया है, जिसमें ग्राहक होम एप्लाएंसेस के सामान जैसे एसी, रेफ्रिजरेटर्स, कूलर टीवी, फर्निचर, टॉयज आदि अच्छे छूट में प्राप्त कर सकते हैं। अमेजन का 'मेगा होम समर सेल' 4 मार्च से 7 मार्च तक चलेगा। अमेजन के मुताबिक 7500 रुपए के न्यूनतम लेनदेन पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ईएमआई और डेबिट कार्ड ईएमआई पर इंस्टैंट 10 फीसदी यानी 1500 रुपए तक का डिस्काउंट देगा। अमेजन पर मेगा होम समर सेल के दौरान, उपभोक्ता सैमसंग, एलजी, व्हर्लपूल, वोल्टास, सिम्फनी व अन्य जैसे बेहतरीन एप्लाएंसेस ब्रांड्स पर बचत कर सकते हैं।
एसी और फ्रिज पर सेल
अमेजन पर वोल्टास, डैकिन, एलजी, व्हर्लपूल, सैन्यो और अन्य सहित टॉप ब्रांड्स के एयर कंडीशनर्स पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। अमेजन समर सेल पर एलजी, सैमसंग, व्हर्लपूल, हायर, गोदरेज जैसे टॉप ब्रांड्स के रेफ्रिजरेटर्स पर 35 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
अन्य समर एप्लाएंसेस
सिम्फनी, सैमसंग, क्रॉम्प्टन, बजाज, हैवल्स व अन्य जैसे टॉप ब्रांड्स के कूलर्स की विस्तृत श्रृंखला पर 40 प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध होगी, वहीं किचन और होम एप्लाएंसेस पर 50 प्रतिशत तक की छूट होगी, जिसमें कूलर्स, पंखे, मिक्सर ग्राइंडर्स, वाटर प्यूरीफायर्स आदि शामिल हैं। सैमसंग, एलजी, व्हर्लपूल, बॉश, आईएफबी व अन्य जैसे टॉप ब्रांड्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली वॉशिंग मशीन पर 35 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
किचन और डाइनिंग पर टॉप ऑफर्स
प्रेस्टीज, पिजन आदि जैसे टॉप ब्रांड्स के कुकवेयर पर 60 प्रतिशत तक की छूट है, वहीं स्मार्ट टीवी पर 30 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
फ्लिपकार्ट पर पर मिल रहा है धांसू फोन
वहीं दूसरी ओर फ्लिपकार्ट पर Realme Narzo 30A जबरदस्त डिस्काउंट दोपहर 12 बजे शुरू हो रहा है। इसे हाल ही में लांच किया गया था। Realme Narzo 30A को दो वेरिएंट में पेश हुए हैं। स्मार्टफोन के 3GB रैम वेरिएंट का दाम 8,999 रुपए है जबकि 4जीबी रैम वेरिएंट को 9,999 रुपए में पेश किया गया है। स्मार्टफोन लेजर ब्लैक और लेजर ब्लू कलर में आया है। आज फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रियलमी.कॉम पर सेल किया जाएगा। अगर आप फ्लिपकार्ट से इसे एक्सिस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो 500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3e9JxXE