Sunday, March 21, 2021

कोरोना और बांड यील्ड बढऩे से निवेशकों पर दोहरी मार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

नई दिल्ली। कोरोना वायरस और बांड यील्ड में इजाफे की वजह से निवेशकों को दोहरी मार पड़ रही है। महाराष्ट्र के साथ देश के दूसरे प्रदेशों में भी अब कई तरह के प्रतिबंध लगने शुरू हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर बांड यील्ड में इजाफा भी देखने को मिल रहा है। जिसका असर शेयर बाजार पर अब साफ दिखाई देने लगा है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 49500 के लेवल पर आ गया है। जबकि निफ्टी 50 में 50 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। बैंकिंग और मेटल सेक्टर में मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- गोएयर की आज से समर सेल शुरू, 5 किलो के लगेज पर नहीं देना होगा चार्ज

शेयर बाजार में गिरावट
शेयर बाजार में दबाव साफ देखने को मिल रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 258.59 अंकों की गिरावट के साथ 49,599.65 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 57.05 अंकों की गिरावट के साथ 14,686.95 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 69.24 अंक, बीएसई मिड-कैप 48.30 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 41 अंकों मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- आलू के दाम में भारी गिरावट, आम लोगों को राहत, किसानों के लिए आफत

बैंक और मेटल सेक्टर में गिरावट
आज बैंकिंग और मेटल सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 299.02 और बैंक निफ्टी 291.80 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मेटल 122.72 और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 105.22 अंकों की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। तेल और गैस 15.89, बीएसई पीएसयू 34.96, बीएसई टेक 7.21 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई ऑटो 14.03, बीएसई हेल्थकेयर 100.83, बीएसई एफएमसीजी 26.34 और बीएसई आईटी 13.42 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
बढ़त वाले शेयरों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 1.63 फीसदी, सिपला 1.38 फीसदी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 1.07 फीसदी, डिविस लेबोरेटरीज 0.99 फीसदी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.96 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि गिरावट वाले शेयरों में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 1.59 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.55 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.12 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.09 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.08 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lALMFn