Sunday, March 7, 2021

Sapna Choudhary का गाना 'गुंडी' का टीजर आया सामने, धमाकेदार अंदाज से किया हैरान

नई दिल्ली | हरियाणा की फेमस सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अब बॉलीवुड में भी अपने कदम जमा चुकी हैं। मां बनने के बाद सपना तुरंत ही अपने काम को लेकर एक्टिव हो गई हैं। आए दिन वो वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं। सपना की सोशल मीडिया पर बढ़िया फैन फॉलोइंग है। हाल ही में सपना का एक लुक देखने को मिला जिसे देखकर फैंस भी दंग रह गए हैं। 'गुंडी' सपना चौधरी के आने वाले गाने का नाम है। 'गुंडी' (Gundi) से सपना चौधरी का लुक पहले ही रिलीज हो चुका है। वहीं अब इस गाने का टीजर भी आउट हो गया है जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

सपना चौधरी के आने वाले गाने 'गुंडी' का टीजर रिलीज हो गया है। इस गाने में फैंस को सपना का हरियाणवी धाकड़ स्टाइल देखने को मिल रहा है। टीजर में दिखाया गया है सपना किस तरह अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए हथियार उठाती हैं और गुंडी बन जाती है।

इस टीजर में सपना हाथों में बंदूर लिए पूरी गांव में बंदूक लिए घूमती नजर आ रही हैं। इस टीजर को अबतक हजारों लोग देख चुके हैं। टीजर आने के बाद ही अब फैंस उनके इस गाने के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eunfjR