Sunday, May 30, 2021

बिस्कुट कंपनी खरीदने के ऐलान के बाद से बाबा रामदेव कमा लिए 12 हजार करोड़ रुपए, जानिए कैसे

नई दिल्ली। बाबा रामदेव के लिए भले ही कुछ दिन पॉलिटिकली अच्छे ना रहे हों, लेकिन कमाई के मामले में बंपर साबित हुआ है। खासकर रुचि सोया के शेयरों ने बाबा रामदेव को बड़ी कमाई कराई है। इसका कारण है रुचि सोया द्वारा पतंजलि नैचुरल बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड को खरीदने का ऐलान। जिसकी अनुमति 10 मई को बोर्ड की ओर से मिल चुकी है। उसके बाद से रुचि सोया का शेयर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था। ताज्जुब की बात तो ये है कि जब से यह ऐलान हुआ है, तब से कंपनी के मार्केट कैप में करीब 12 हजार करोड़ रुपए का इजाफा हो गया है।

10 मई से 80 फीसदी उछाल ले चुका है कंपनी का शेयर
अगर बात 10 मई के ऐलान से करें तो रुचि सोया का शेयर 80 फीसदी तक उछाल ले चुका है। 7 मई को कंपनी का शेयर 674.55 रुपए पर बंद हुआ था, जो आज शुक्रवार को 1070.85 रुपए बंद हुआ। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 80 फीसदी की तेजी देखने को मिली। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों 396.30 रुपए का इजाफा हो गया है। वहीं बीते एक हफ्ते की बात कों तो कंपनी का शेयर 50 रुपए तक बढ़ चुका है। आपको बता दें कि 29 जून 2020 को 1535 रुपए के साथ 52 हफ्तों का हाइक मारा था। जबकि रामदेव द्वारा कंपनी के अधिग्रहण से पहले शेयर की कीमत मात्र 17 रुपए थी।

यह भी पढ़ेंः- बीते एक सप्ताह में रिलायंस को हुआ करीब 60 हजार करोड़ फायदा, टीसीएस में 23,500 करोड़ का इजाफा

12 हजार करोड़ रुपए का इजाफा
वहीं दूसरी ओर कंपनी के मार्केट कैप में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। 7 मई को कंपनी का मार्केट कैप 19 हजार करोड़ रुपए के आसपास था। जो शुक्रवार को बढ़कर 31,680.13 करोड़ रुपए पर आ गया। यानी तीन हफ्तों में कंपनी के मार्केट कैप में 12 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3utlHuA