Sunday, May 30, 2021

Petrol Diesel Price Today : मई में डीजल 4.42 तो पेट्रोल 3.83 रुपए हुआ महंगा, जानिए कितने हुए दाम

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में सोमवार को एक बार फिर बढ़ोतरी की गई। मई में 16 दिन इनके दाम बढ़ाए गए। जिसकी वजह से मई के महीने में दिल्ली में पेट्रोल 3.83 रुपए और डीजल 4.42 रुपए महंगा हो गया। अगर बात आज की करें तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली समेत देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल की कीमत 29 पैसे तक और डीजल की 28 पैसे तक बढ़े। जानकारों की मानें तो इंटरनेशनल मार्केट में ऑयल की कीमत में इजाफा होने और केंद्रीय कर उच्च स्तर पर होने के कारण पेट्रोल और डीजल की खुदरा की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है।

पेट्रोल की कीमत में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीत में 25 पैसे प्रति लीटर से 29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 94.23 रुपए प्रति लीटर हो गया। मुंबई और कोलकाता में में पेट्रोल की कीमत में 28पैसे का इजाफा देखने को मिला। जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल की कीमत 100.47 रुपए और 94.25 रुपए प्रति लीटर हो गई। जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे का इजाफा हुआ और दाम 95.76 रुपए प्रति लीटर हो गए।

डीजल की कीमत में बढ़ोतरी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर से 28 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा देखने को मिला। देश की राजधानी दिल्लीऔर मुंबई में डीजल की कीमत 85.15 रुपए और 92.45 रुपए प्रति लीटर हो गए। वहीं दूसरी ओर कोलकाता में डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके बाद दाम 88 रुपए रुपए प्रति लीटर हो गया। वहीं चेन्नई में डीजल की कीमत में 25 पैसे इजाफे के बाद दाम 89.90 रुपए हो गए हैं।

2020 के महीने में मई ने बनाया था रिकॉर्ड
जहां देश की जनता 2021 के मई हुई पेट्रोल और डीजल की महंगाई की चर्चा कर रही है। वो मई 2020 के मुकाबले कुछ भी नहीं है। पहले बात डीजल की करें तो देश की राजधानी दिल्ली में मई 2021 में 4.42 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है, वहीं मई 2020 में डीजल की कीमत में 7.10 रुपए का इजाफा हुआ था। जबकि पिछले साल मई के मुकाबले पेट्रोल की कीमत में ज्यादा इजाफा देखने को मिला है। मई 2020 में पेट्रोल की कीमत में 1.67 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ था और 2021 की मई में पेट्रोल की कीमत में 3.83 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3p4UZHC