नई दिल्ली । डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम दिवाली के आस-पास देश का सबसे बड़ा आइपीओ लाने की तैयारी में है। पेटीएम प्राइमरी मार्केट से 300 करोड़ डॉलर यानी करीब 22,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आइपीओ लॉन्च करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स इस आइपीओ को मंजूरी देने के लिए 28 मई को एक बैठक करेंगे।
वैल्यूएशन बढ़ाएगी कंपनी -
इस आइपीओ के जरिए पेटीएम ने अपना वैल्यूएशन 25 से 30 बिलियन डॉलर यानी 1.80 लाख करोड़ से 2.20 लाख करोड़ रुपए के बीच करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस आइपीओ की प्रक्रिया जून या जुलाई में शुरू हो सकती है। आइपीओ एलआइसी से पहले आता है, तो सबसे बड़ा होगा।
पेटीएम की इस साल के आखिर तक आईपीओ लाने की योजना है। सॉफ्टबैंक और अलीबाबा की फंडिंग वाली पेटीएम की पेरेंट कंपनी की इस आईपीओ के जरिए अपनी वैल्यूएशन 25 अरब डॉलर के पार पहुंच सकती है। कंपनी के बोर्ड की शुक्रवार को बैठक होगी जिसमें पेटीएम के आईपीओ को औपचारिक रूप से मंजूरी दी जाएगी। पेटीएम ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है। पेटीएम के निवेशकों में बर्कशायर हैथवे और एंट ग्रुप भी शामिल हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RQLwre