Saturday, June 26, 2021

पिता वीरू देवगन को याद कर इमोशनल हुए अजय देवगन, धर्मेंद्र को याद आए उनके दोस्त

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहते है और सोशल मीडिया के जरिए अपनी पोस्ट शेयर करते हुए वे फैंस से भी जुड़े रहते हैं। ऐसा ही एक दिल को रूला देने वाला पोस्ट उन्होंने आज यानि की शुक्रवार को शेयर किया है जिसमें अपने पिता वीरू देवगन की 87वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद कर रहे हैं।

Read More:- सुनील ग्रोवर क्यों नही करना चाहते थे गुत्थी का रोल, बताई इसके पीछे की वजह

2019 में हुआ वीरू का निधन

अजय देवगन के पिता और मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन काफी लंबे समय तक फिल्मों से जुड़े रहे। 27 मई 2019 को कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया। वीरू बॉलीवुड के सबसे पुराने एक्शन डायरेक्टर्स और स्टंटमैन में से एक थे। वीरू देवगन ने कई सुपरहिट फिल्मों में जैसे 'सत्ते पे सत्ता', 'स्वर्ग से सुंदर', 'दस नंबरी', 'मिस्टर नटवरलाल', 'क्रांति', 'राम तेरी गंगा मैली', 'आखिरी रास्ता', 'मिस्टर इंडिया', 'फूल और कांटे', 'इश्क' जैसी 80 से ज्यादा फिल्मों में एक्शन कोरियोग्राफर करके अपना योगदान दिया था। 1999 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर 'हिंदुस्तान की कसम' बनाई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Uv2nAL