Sunday, June 27, 2021

Gold silver Price Today : सोने में उछाल और चांदी में भी चमक, जानिए प्रमुख शहरों में 24 कैरेट के दाम

नई दिल्ली। सोने ने की कीमतों में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। आज सोमवार को सोने के साथ—साथ चांदी में भी तेजी देखी गई है। सोना 0.12 प्रतिशत बढ़त के साथ 10 ग्राम सोना 48,120 रुपए बिक रहा है। वहीं, चांदी की बात करें तो 0.22 प्रतिशत तेजी के साथ एक किलो चांदी 69,600 रुपए में मिल रही है। नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 46,260 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जबकि चेन्नई में यह 60 रुपए गिरकर 44,460 रुपए पर आ गया।

यह भी पढ़ें :— क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड के बाद बिटक्वाइन में उछाल, 24 घंटे में 2 लाख रुपए बढ़े रेट

 

शहर 22 कैरेट गोल्ड (10gms) 24 कैरेट गोल्ड (10gms)
दिल्ली 46,260 50,360
चेन्नई 44,460 48,500
कोलकाता 46,670 49,220
मुंबई 46,160 47,160
जयपुर 45,290 47,550
लखनउ 45,740 48,030


9000 रुपए तक सस्ता हुआ सोना
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण कर्फ्यू व लॉकडाउन के बावजूद भारतीयों में अप्रैल-मई में खूब सोना खरीदा गया। सोने की मांग बढ़ने के बावजूद पिछले साल के दिसंबर के मुकाबले सोना करीब 3000 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता है और अगर इस महीने बीते हफ्ते तक सोने का भाव 1449 रुपए तक गिर चुका है। जहां सोने के ऑल टाइम हाई रेट (56254 रुपए प्रति 10 ग्राम) से लेटेस्ट रेट की तुलना करें तो सोना अभी भी 9045 रुपए सस्ता है।

 

यह भी पढ़ें:— SBI एटीएम और ब्रांच से कैश निकालना पड़ेगा महंगा


निवेश के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार
जानकारों के कहना है कि चांदी 26 डॉलर से 26.50 डॉलर प्रति औंस आ सकता है। इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल सकता है। सोना एक बार फिर से 45,000 हजार प्रति दस ग्राम और चांदी 68 हजार प्रति किलो के आसपास आ सकती है। ऐसे में जो सोना-चांदी में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं, उनको थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jy3rP5