नई दिल्ली। अगर आप भी शेयर से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो अच्छी क्वॉलिटी के शेयर निवेश के लिए चुन सकते हैं। ऐसे कई शेयर स्टॉक्स हैं जो लाभ के लिहाज से उम्दा माने जाते हैं। निवेश पर बेहतर रिटर्न देने वाले स्टॉक्स की लिस्ट में Tata Group हर दम आगे रहता है। टाटा कंपनी की लिस्ट में अब एक और शेयर शामिल हो गया है, जिसने पिछले एक साल में निवेशकों की चांदी कराई है।
Read More: 6 कंपनियों 6 दिन में डुबा दिए निवेशकों के 92 हजार करोड़, इन कंपनियों की हुई मोटी कमाई
दरअसल, टाटा ग्रुप की कंपनियों का एक शेयर ऐसा भी है जिसने पिछले 1 साल में शेयरधारकों को 1100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड ( TTML ) का शेयर एक साल पहले BSE पर 13 जुलाई 2020 को 3.65 रुपए पर था। 12 जुलाई 2021 को BSE पर इसमें लोअर सर्किट लगा है। अब इसका प्राइस 44.15 रुपए तक पहुंच गया। इस तरह पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 1109.59 फीसदी का रिकॉर्ड रिटर्न दिया है
अब 1 लाख लगाने वाले को मिलेंगे 11 लाख
मिडकैप स्टॉक और टाटा ग्रुप के नाम शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पिछले साल जुलाई में अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो आज उसकी वैल्यू 11 लाख रुपए से ज्यादा की हो चुकी होगी। टाटा टेलिसर्विसेज के शेयर की तुलना अगर सेंसेक्स से की जाए तो पिछले एक साल में सेंसेक्स ने 42.58 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं टाटा टेली के शेयर ने सेंसेक्स की ग्रोथ के मुताबिक 1086 फीसदी ज्यादा रिटर्न दिया है।
2021 में 489 फीसदी का दे चुका है रिटर्न
Tata Teleservices Maharashtra Limited का शेयर 2021 की शुरुआत से अब तक 489 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। एक महीने में कंपनी का शेयर 76.25 फीसदी चढ़ चुका है। जानकारों का मानना है कि टाटा टेलीसर्विसेज का आउटलुक अच्छा नजर आ रहा है। पिछले साल की तुलना में कंपनी ने अपना घाटा भी कम किया है। पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का घाटा 1069 करोड़ रुपए रहा था। वहीं जनवरी मार्च तिमाही में कंपनी का घाटा घटकर 288.29 करोड़ रुपए पर आ गया। वहीं अप्रैल-जून तिमाही 2021 में घाटे का और कम होने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी अब मुनाफे में भी आ सकती है।
टीटीएमएल में प्रोमोटर्स का स्टेक सबसे ज्यादा
कंपनी के लिए अच्छी बात यह है कि इसके प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। टाटा संस की कंपनी में 74.36 फीसदी हिस्सेदारी है। रिटेल निवेशकों के पास 25.64 फीसदी हिस्सा है। कंपनी को लेकर टाटा संस की भी बड़ी प्लानिंग है। अब टाटा संस कंपनी को Tata Tele Business Services ( TTBS ) के नाम से लॉन्च कर सकती है।
Read More: आईपीओ लाने से पहले Zomato दे रहा है 3 लाख रुपए जीतने का मौका, करना होगा ये काम
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3i1SLWd