Sunday, July 4, 2021

इन 8 कंपनियों ने निवेशकों के डुबाए 65 हजार करोड़, आरआई और एचएल की मार्केट कैप में हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली। बीते सप्ताह मुम्बई शेयर बाजार के सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों की मार्केट कैप में लगभग 65,176.78 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इनमें सबसे ज्यादा घाटा टीसीएस व एचडीएफसी बैंक के निवेशकों को हुआ है। सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रिज और हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट कैप में बढ़त दर्ज हुई है। बता दें कि सप्ताह सेंसेक्स 440.37 अंक या 0.83 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुआ है।

Read More: ICICI बैंक में अकाउंट है तो हो जाएं सावधान! ग्राहकों को नुकसान से बचाने लिए बैंक ने जारी किया ये अलर्ट

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

1. टीसीएस की मार्केट कैप 20,400.27 करोड़ रुपए घटाकर 12,30,138.03 करोड़ रुपए के स्तर पर आ गई है।

2. एचडीएफसी बैंक की मार्केट कैप 18,113.03 करोड़ रुपये घटकर 8,18,313.66 करोड़ रुपए पर आ गई।

3. एचडीएफसी की मार्केट कैप 5,837.3 करोड़ रुपए घटकर 4,46,941.10 करोड़ रुपए रह गई है।

4. आईसीआईसीआई बैंक की मार्केट कैप 5,762.02 करोड़ रुपए की कम होकर 4,43,404.75 करोड़ रुप रह गई।

5. बजाज फाइनेंस की मार्केट कैप 4,614.48 करोड़ रुपये कम होकर 3,62,047.96 करोड़ रुपए रह गई।

6. एसबीआई की मार्केट कैप 3,748.34 करोड़ रुपए कम होकर 3,78,894.38 करोड़ रुपए बची है।

7. कोटक महिंद्रा बैंक की मार्केट कैप में 3,697.15 करोड़ रुपए कम होकर अब 3,40,237.26 करोड़ रुपए है।

8. इनफोसिस की मार्केट कैप 3,004.19 करोड़ रुपये कम होकर 6,67,911.74 करोड़ रुपये रह गई है।

इन कंपनियों की मार्केट कैप बढ़ी

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 15,785.21 करोड़ रुपए बढ़कर 13,49,794.23 करोड़ रुपए हो गई है।

2. हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट कैप 9,245.63 करोड़ रुपए से बढ़कर 5,84,695.18 करोड़ रुपए हो गई।

देश की टॉप 10 कंपनियां

मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस अब भी पहले स्थान पर है। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इनफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान है।

Read More: क्या खो गया है आपका पैन कार्ड, इस आसान तरीके से झटपट हासिल करें e-PAN



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ye884y