Monday, July 26, 2021

Amazon Prime Day Sale 2021: सेल हुई शुरू, टॉप स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर्स

नई दिल्ली। अमेज़न (Amazon) भारत में सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक है। हर साल की ही तरह इस साल भी अमेज़न अपनी Prime Day सेल ला रहा हैं, जो आज 26 जुलाई से अमेज़न के Prime Members के लिए शुरू हो गई हैं। यह सेल 27 जुलाई तक दो दिन चलेगी। इस सेल में अमेज़न ग्राहकों को लुभाने के लिए महंगे स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर्स दे रहा है। ग्राहकों में भी इस सेल के लिए उत्साह बना हुआ है।

सेल में आकर्षक ऑफर्स वाले टॉप स्मार्टफोन्स

Amazon Prime Day Sale 2021 में सभी बड़े ब्रांड्स पर आकर्षक ऑफर्स हैं, पर ऐसे कुछ टॉप स्मार्टफोन्स हैं जो खास डिमांड में हैं। आइए उनपर एक नज़र डालते हैं।

Samsung Galaxy M32 - बात जब सही बजट में अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स की हो तो सैमसंग (Samsung) के स्मार्टफोन्स का जवाब नहीं। सैमसंग हर बजट केटेगरी के स्मार्टफोन्स बनाता है और इसी वजह से ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है। इसी केटेगरी में सैमसंग का नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M32 आता है। इसके 2 मॉडल उपलब्ध हैं। 4 जीबी रैम और 64 जीबी वाला मॉडल 13,999 रुपये में और 6 जीबी रैम और 128 जीबी वाला मॉडल 16,999 रुपये में अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान खरीदे जा सकते हैं। साथ ही HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त 10% डिस्काउंट मिलेगा, जो कि 1,750 रुपये तक हो सकता है।

यह फोन इसी साल 28 जून को लॉन्च हुआ है। आइए एक नज़र डालते हैं इस फोन के कुछ खास फीचर्स पर।

  • इस फोन मे डुअल सिम हैं।
  • इस फोन मे 6.4 इंच की स्क्रीन है।
  • इस फोन में 64+8+2+2 मेगापिक्सल के क्वाड रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इस फोन मे एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस फोन मे MediaTek Helio G80 का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
  • इस फोन मे 6000 mAh की बैट्री और फास्ट चार्जिंग भी है।

यह भी पढ़े - Amazon Prime Day sale 2021: इतने आकर्षक ऑफर्स कि सोच नहीं सकते

Apple iPhone 12 Pro - एप्पल का आईफोन 12 प्रो इस समय एप्पल (Apple) के सबसे नए और बेहतर स्मार्टफोन में से है। इसके 6 जीबी रैम के 3 मॉडल हैं। 128 जीबी मेमोरी वाला मॉडल 1,05,900 रुपये में, 256 जीबी मेमोरी वाला मॉडल 1,15,900 रुपये में और 512 जीबी मेमोरी वाला मॉडल 1,35,000 रुपये में अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान खरीदा जा सकता है। साथ ही HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त 10% डिस्काउंट मिलेगा, जो कि 1,750 रुपये तक हो सकता है।

आइए एक नज़र डालते हैं इस फोन के कुछ खास फीचर्स पर

यह भी पढ़े - Amazon Prime Day sale 2021: अमेज़न इको, इको डाॅट, फायर टीवी और किंडल डिवाइसेज़ पर आकर्षक ऑफर्स

  • इस फोन मे डुअल सिम का विकल्प है।
  • इस फोन मे 6.1 इंच की स्क्रीन है।
  • इस फोन में 12+12+12 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इस फोन मे iOS 14.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे iOS 14.7 मे अपडेट किया जा सकता है।
  • इस फोन मे A14 Bionic का हेक्साकोर प्रोसेसर है।
  • इस फोन मे 2815 mAh की बैट्री और फास्ट चार्जिंग भी है।

Redmi Note 10 Pro - शाओमी (Xiaomi) का रेडमी नोट 10 प्रो भी इस लिस्ट में शामिल है। इसके 2 मॉडल उपलब्ध हैं। 6 जीबी रैम और 128 जीबी वाला मॉडल 17,999 रुपये में और 8 जीबी रैम और 128 जीबी वाला मॉडल 18,999 रुपये में अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान खरीदे जा सकते हैं। साथ ही HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त 10% डिस्काउंट मिलेगा, जो कि 1,750 रुपये तक हो सकता है। आइए एक नज़र डालते हैं इस फोन के कुछ खास फीचर्स पर।

  • इस फोन मे डुअल सिम हैं।
  • इस फोन मे 6.67 इंच की स्क्रीन है।
  • इस फोन में 64+8+5+2 मेगापिक्सल के क्वाड रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इस फोन मे एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस फोन मे Qualcomm SM7150 Snapdragon 732G का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
  • इस फोन मे 5020 mAh की बैट्री और फास्ट चार्जिंग भी है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WcocWC