Friday, July 9, 2021

Bank Holidays in July: जुलाई माह में 14 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, कई जगहों पर 5 दिनों की कल से छुट्टी

नई दिल्ली। जुलाई के माह में बैंकों में छुट्टियों (Bank holiday list in July 2021)की कतार लगी हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जुलाई माह के लिए बैंक छुट्टियों की सूची जारी की, जिसमें कुल 14 छुट्टियां हैं। आज यानी 9 जुलाई से, राज्यवार श्रेणी, धार्मिक उत्सव और अन्य समारोहों के तहत 9 अवकाश होंगे। वहीं कुल 14 में से 5 अवकाश नियमित सप्ताहांत रहेंगे। कई जगहों पर 5 दिनों की कल से छुट्टी हो गई है।

ये भी पढ़े: सोने और चांदी में गिरावट, जानिए आज के 10 ग्राम गोल्ड का रेट

9 दिन त्योहारों के कराण बैंक बंद

गौरतलब है कि दूसरे शनिवार के कारण यानी 10 जुलाई को बैंकों में अवकाश है और रविवार के कारण कई राज्यों में 11 और 18 जुलाई को बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके साथ सोमवार से लेकर अगले शनिवार तक कुल 9 दिन त्योहारों के कराण बैंक बंद रहेंगे। इस बीच 15 जुलाई को कोई छुट्टी नहीं है।

RBI के मुताबिक, ये बैंक हाॅलिडे (upcoming bank holidays list)अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय होती है। जिन राज्यों में छुट्टियां तय की गई हैं, सिर्फ उन्हीं राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होंगे।

यहां जुलाई के महीने में बैंकों के लिए छुट्टियों की पूरी सूची (9 जुलाई से गिनती) है।

1) 10 जुलाई 2021- दूसरा शनिवार (सप्ताहांत की छुट्टी)

2) 11 जुलाई 2021- रविवार (सप्ताहांत की छुट्टी)

3) 12 जुलाई 2021- सोमवार- कांग (रथजात्रा) / रथ यात्रा (भुवनेश्वर, इंफाल)

4) 13 जुलाई 2021 - मंगलवार - भानु जयंती (गंगटोक)

5) 14 जुलाई 2021 - बुधवार - द्रुक्पा त्शेची (गंगटोक)

6) 16 जुलाई 2021- गुरुवार - हरेला पूजा (देहरादून)

7) 17 जुलाई 2021 - शनिवार - यू तिरोत सिंग डे / खारची पूजा (अगरतला, शिलांग)

8) 18 जुलाई 2021 - रविवार (सप्ताहांत की छुट्टी)

9) 19 जुलाई 2021- सोमवार- गुरु रिम्पोचे के थुंगकर त्शेचु (गंगटोक)

10) 20 जुलाई 2021 - मंगलवार- बकरीद (जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम)

11) 21 जुलाई 2021- मंगलवार- ईद-उल-अधा (आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर अखिल भारतीय)

12) 24 जुलाई 2021 - चौथा शनिवार (सप्ताहांत की छुट्टी)

13) 25 जुलाई 2021- रविवार (सप्ताहांत की छुट्टी)

14) 31 जुलाई 2021- शनिवार- केर पूजा (अगरतला)

ये भी पढ़े: SBI खाताधारक नए ओटीपी स्कैम से रहें सावधान, चीन के हैकर्स बैंक अकाउंट कर सकते हैं खाली

जैसा कि पहले कहा गया है, ये छुट्टियां राज्यों में फैली हुई हैं और अलग-अलग तिथियों पर होती हैं। 21 जुलाई को बकरी ईद (ईद-उल-जुहा) (ईद-यूआई-अधा) के अपवाद के साथ शायद ही दो से अधिक राज्यों में छुट्टी के दिनों के लिए ओवरलैप करते हैं। आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम के रूप में कुछ अपवाद हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3woxlb6