नई दिल्ली। यह जानकर आपको ताज्जुब होगा कि एक तरफ अप्रैल—जून 2021 के दौरान देश की जनता कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रही थी तो दूसरी तरफ समान अवधि के दौरान सोने के आयात ( Gold Import ) में कई गुना इजाफा हुआ, जो पिछले साल की तुलना में चौंकाने वाला है। इस बात का खुलासा केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट में हुआ है।
Read More: टाटा की ट्रेंट लिमिटेड ने 1 लाख के बना दिए 87 लाख रुपए, ये रहा तरीका
वाणिज्य मंत्रालय की ताजा अपडेट के मुताबिक भारत में सोने का आयात 2021 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कई गुना बढ़कर 7.9 अरब डॉलर ( करीब 58,572.99 करोड़ रुपए ) हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कोरोना के कारण सोने का आयात काफी कम रह गया था। स्थिति बेहतर होने से सोने के आयात में कई गुना बढ़ोतरी हुई। बता दें कि सोने के आयात का देश के चालू खाते के घाटे पर काफी असर पड़ता है। पिछले साल अप्रैल-जून 2020 की पहली तिमाही में पीली धातु का आयात 68.8 करोड़ डॉलर ( 5,208.41 करोड़ रुपए ) तक गिर गया था। इस साल सोने के उलट चांदी का आयात 93.7 प्रतिशत घट कर 3.94 करोड़ डॉलर रह गया है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जून के दौरान सोने के आयात में कई गुना बढ़ोतरी से देश का आयात और निर्यात के बीच का अंतर बढ़कर लगभग 31 अरब डॉलर हो गया है।
अप्रैल-मई 2021 में सोने का आयात 6.91 अरब डॉलर
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में अप्रैल-मई 2021 के दौरान भी सोने का आयात 6.91 अरब डॉलर ( 51,438.82 करोड़ रुपए ) हो गया था। पिछले साल अप्रैल-मई में देश में सोने का आयात सिर्फ 7.91 करोड़ डॉलर यानी लगभग 599 करोड़ रु रहा था। अप्रैल-मई में भी चांदी के आयात में काफी भारी गिरावट आई थी। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में चांदी का आयात 93.7 फीसदी घट कर 27.56 करोड़ डॉलर रह गया था। इससे पहले अप्रैल में सोने का आयात 6.3 अरब डॉलर रहा था। जबकि पिछले साल अप्रैल में सोने का आयात 28.3 लाख डॉलर का रहा था।
भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक
भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा आयातक है। आयातित सोना मख्य रूप से ज्वेलरी इंडस्ट्री की मांग को पूरा करता है। मात्रा के लिहाज से देश में सालाना 800-900 टन सोने का आयात किया जाता है। चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों के दौरान रत्न और आभूषण निर्यात बढ़कर 9.1 अरब डॉलर हो गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 2.7 अरब अमरीकी डॉलर था।
Read More: SBI में सेलरी अकाउंट के हैं कई फायदे, 30 लाख का इंश्योरेंस सहित इन सुविधाओं का भी उठा सकते हैं लाभ
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BBdGbT