नई दिल्ली। सोने की कीमतों में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखी गई। अगर आप सोने खरीदने का विचार कर रहे है तो आपके लिए अच्छा मौका है। इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सोने की कीमत में नरमी दर्ज की गई। शुक्रवार को सोना 151 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ है। 24 कैरेट सोने की कीमत 48273 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई।
10 ग्राम सोने की कीमत
इस सप्ताह की बात करें तो गुरुवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 48474 रुपए के स्तर पर पहुंच गई थी। इससे पहले बुधवार को 10 ग्राम सोना 48155 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं मंगलवार की बात करें तो सोना 47951 रुपए और सोमवार को 47771 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। एक आंकड़े के मुताबिक पिछले 10 दिनों में सोने के दाम करीब 1 हजार रुपये तक बढ़ा है।
यह भी देखें : जानिए 200 रुपए से कम में कौन-कौन सी टेलीकॉम कंपनियां दे रही हैं महीने भर का सबसे अच्छा प्लान?
7900 रुपए तक सस्ता हुआ सोना
सोना 49,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास ट्रेड कर रहा है। इस तरह सोना अब भी अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 7900 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया है। पिछले साल अगस्त 2020 में सोना ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। पिछले महीने की बात करें तो 2,700 रुपए तक सोना सस्ता हुआ है।
यह भी देखें : LIC IPO जारी करने के लिए केन्द्र सरकार ने शुरू की प्रोसेस, मार्च 2022 तक होगा लॉन्च
हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।
यह भी देखें : आज फिर लगी पेट्रोल-डीजल के दामों में आग, जानें अपने शहर में कीमत
60,000 रुपए तक पहुंचेगा सोना
जानकारों का मानना है कि साल के अंत तक सोने के दाम अपने पिछले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस साल के अंत तक सोना 60,000 रुपए तक पहुंच सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rhX2Jx