नई दिल्ली। आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने ग्राहकों की जमापूंजी पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है। उसने विभिन्न तरह की एफडी (FD) को रिवाइजड किया है। बैंक में 7 दिन से 20 वर्ष की मैच्योरिटी अवधि के लिए एफडी पर ब्याज दरें 2.7 से 4.8 फीसद तक करी है। आईडीबीआई बैंक सीनियर सिटीजंस के लिए एफडी पर खास ब्याज की दरों की पेशकश की है। सीनियर सिटीजंस के लिए आईडीबीआई बैंक की एफडी पर ब्याज दरें 3.2% से 5.3% फीसद तक है। उन्हें अतिरिक्त 50 बीपीएस ब्याज दर प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें: Master Card Ban से बढ़ी चिंता, SBI समेत इन 5 बड़े बैंकों के ग्राहकों पर पड़ेगा सीधा असर
46 से 90 दिन में मैच्योर होने वाली जमा पर 3 फीसदी
आईडीबीआई बैंक 7 से 14 दिन और 15 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 2.7% ब्याज देता है। इसके अलावा 31 से 45 दिन में मैच्योरिटी पर 2.8%, 46 से 90 दिन में मैच्योर होने वाली जमा पर 3% और 91 दिन से 6 महीने में मैच्योर होने वाली जमा को लेकर 3.5 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश की है। वहीं छह माह से एक वर्ष तक मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 4.3 प्रतिशत ब्याज प्रदान करता है।
तीन साल से कम समय पर एफडी पर 5.1 प्रतिशत ब्याज
एक वर्ष में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 5 प्रतिशत ब्याज दर, एक वर्ष से अधिक व तीन साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.1 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करता है। बैंक तीन साल से अधिक व पांच वर्ष से कम की अवधि वाली एफडी पर 5.3 प्रतिशत का ब्याज दर दे रहा है। पांच साल से दस साल तक की एफडी पर 5.25 प्रतिशत ब्याज दर है।
ये भी पढ़ें: PAYTM IPO: निवेश करने का सुनहरा मौका, भारत का सबसे बड़ा IPO ला रहा है PAYTM
नई ब्याज दरें (₹2 करोड़ से कम) 14 जुलाई से प्रभावी
- आईडीबीआई बैंक 7 से 14 दिनों और 15 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली सावधि जमा के लिए वार्षिक आधार पर 2.7% ब्याज दे रहा है।
- 31 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD के लिए बैंक सालाना आधार पर 2.8% ब्याज दे रहा है।
- निवेशकों को 46-90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली उनकी FD पर सालाना आधार पर 3% ब्याज मिलेगा
- 91 दिनों से लेकर 6 महीने के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 3.5 फीसदी ब्याज मिलेगा।
- छह महीने से एक साल के बीच मैच्योर होने वाली FD पर निवेशकों को 4.3 फीसदी ब्याज का फायदा होगा।
- एक से तीन साल के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 5.1% की ब्याज दर मिलेगी।
- आईडीबीआई बैंक पांच साल से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.25% ब्याज दर दे रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BhuIM6