Thursday, September 30, 2021

ट्विंकल खन्ना से निर्देशक ने की थी इस तरह के कपड़े पहनने की मांग, अपने जवाब से एक्ट्रेस ने कर दी बोलती बंद

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अब भलेे ही फिल्मों से दूर रहती हों लेकिन वह आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। आज भी उन्हें कई इवेंट्स में स्पॉट किया जाता है। उन्होंने फिल्म बरसात से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन कोई भी फिल्म दर्शकों को खुश नहीं कर पाई। ऐसे में मेला फिल्म के बाद ट्विंकल ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। लेकिन फिल्मों में काम करने के दौरान एक बार निर्देशक ने उन्हें ऐसे कपड़े की मांग कर दी थी कि ट्विंकल ने उन्हें मुंंहतोड़ जवाब दिया था। इसके बाद निर्देशक ने न तो दोबारा एक्ट्रेस को दोबारा कास्ट किया और न ही कभी उनसे बात की।

इस बात का खुलासा खुद ट्विंकल ने वहीदा रहमान से बातचीत के दौरान किया था। दरअसल, पहले वहीदा रहमान ने निर्देशक राज खोसला द्वारा किये गए दुर्व्यवहार के बारे में बताया था। इसके बाद ट्विंकल ने भी खुद से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था।

इन सितारों से रणबीर कपूर निभा रहे हैं दुश्मनी का रिश्ता, देखिए कौन-कौन इस लिस्ट में हैं शामिल

twinkle_khanna1.jpg

ट्विंकल ने बताया था कि “मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। मैंने सफेद रंग का कुर्ता पहना था और बारिश से जुड़े गाने के लिए तैयार थी। इसी बीच गुरु दत्त की नकल करते हुए मेरे पास निर्देशक एक शॉल लेकर आए और उन्होंने मुझे वो ओढ़ा दी। उन्होंने मुझसे कहा, ‘अगर मैं आपको मंदाकिनी जैसा सीन करने के लिए कहूं तो आप क्या करोगे?” इस पर ट्विंकल ने निर्देशक को करारा जवाब दिया। उन्होंने जवाब में कहा, “मैंने उनसे कहा कि मैं दो बातें कहूंगी। पहली यह कि बिल्कुल नहीं और दूसरी यह कि आप राज कपूर नहीं हैं।” एक्ट्रेस ने इस बारे में आगे कहा, “उन्होंने न तो मुझसे कभी बात की, न मुझे दोबारा कास्ट किया और यह चीजें वाकई में बहुत भयानक थीं।”

सलमान खान को अपनी पहली फिल्म के लिए मिले थे सिर्फ इतने हजार, इस कारण सेट पर खा जाते थे 30 रोटियां

बता दें कि ट्विंकल खन्ना का सपना था कि वह सीए बने। वह एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। लेकिन माता-पिता के कारण उन्हें इस लाइन में आना पड़ा था। हालांकि, उन्हें एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई थी। इस बारे में बात करते हुए ट्विंकल खन्ना ने कहा, “मैंने कभी कोई हिट फिल्म नहीं दी है। जो भी फिल्में मैंने की हैं, वे बैन हो जानी चाहिए। कई बार तो मुझे मेरा फिल्मी करियर याद ही नहीं रहा था और ये चीज मुझे खुश भी करती है।”



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3AYrqNb

Aadhaar Card : अब NRI भी बनवा सकते हैं अपना आधार, जानिए UIDAI के नए नियम

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए बैंकिंग, वित्तीय और सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। आधार कार्ड भारतीय नागरिकों और अनिवासी भारतीयों (NRI) दोनों के लिए उपलब्ध है। अभी तक NRI भारतीयों को पहले अनिवार्य 6 महीने की इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब उन्हें इसकी जरूरत नहीं होगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रखा था प्रस्ताव:—
पिछले साल मई में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रस्ताव दिया था कि भारतीय पासपोर्ट रखने वाले अनिवासी भारतीयों को अनिवार्य प्रतीक्षा अवधि के बिना भारत आने पर आधार कार्ड मिल जाएगा। यह प्रस्ताव केंद्रीय बजट के दौरान पेश किया गया था। बजट घोषणा के दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि अनिवासी भारतीयों को 180 दिनों यानी छह महीने की प्रतीक्षा अवधि को छोड़ देना चाहिए।

UIDAI ने ट्वीट कर दी जानकारी:—
पिछले दिनों भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इस बारे में एक ट्वीट किया था। ट्वीट में कहा कि अनिवासी नागरिकों को सूचित किया कि NRI को छह महीने तक इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है। वैध भारतीय पासपोर्ट वाले एनआरआई भारत आने पर आधार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:— Aadhaar Card : अब स्थानीय भाषा में आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर ऐसे करें अपडेट


NRI के लिए नियम :—
UIDAI ने बताया कि NRI को एक आधार कार्ड के लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है। NRI को आधार कार्ड लेने के लिए भारतीय पासपोर्ट की आवश्यकता होती है। यदि आपको अपने स्पाउस (पति/पत्नी) के लिए अपना पासपोर्ट प्रूफ के तौर पर जमा करना है। आपके पासपोर्ट पर आपके स्पाउस का नाम भी लिखा होना चाहिए।

यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card Update : यूआईडीएआई ने बंद कर दी ये दो सेवाएं, इन लोगों को होगी परेशानी

NRI ऐसे करें आधार कार्ड के लिए आवेदन:—
— अपने आस-पास किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर जाएं।
— आधार नामांकन अधिकारी से नामांकन फॉर्म लेकर उसमें पूरी जानकारी भरे।
— इसके बाद ऑपरेटर से NRI के रूप में नामांकित करने के लिए बोले।
— अधिकारी को अपना पासपोर्ट पहचान के प्रमाण के रूप में दें। आप अपने पासपोर्ट को पते के प्रमाण और जन्म तिथि के प्रमाण के रूप चुन सकते हैं।
— इसके बाद बायोमेट्रिक कैप्चर प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसमें सभी 10 अंगुलियों के फिंगरप्रिंट देना शामिल है।
— अपने बायोमेट्रिक डेटा सत्यापन में जोड़ने के लिए आपको एक आईरिस स्कैन से भी देना होगा।
— आपको एक ताजा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ देना होगा।
— इसके बाद ऑपरेटर को अपना आवेदन जमा करने की अनुमति देने से पहले स्क्रीन पर (अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में) सभी जानकारी जांच लें।

यह भी पढ़ें:— Aadhaar Card Update: आधार से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3F6r7Cg

जब अमिताभ बच्चन ने बनाया था हजारों लोगों को बेवकूफ, शूट किया था इस फिल्म का सीन

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। देश ही नहीं विदेशों में लाखों करोड़ों उनके फैंस हैं। इसलिए आज हम आपको अमिताभ बच्चन के फैंस से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा सुना रहे हैं। दरअसल अमिताभ की एक फिल्म के सीन के लिए 50 हजार लोगों की जरूरत थी। ऐसे में अमिताभ ने लोगों को इस तरह बुलाकर फिल्म का सीन शूट करने का आइडिया दिया था। आइये जानते हैं कैसे।

aazad.jpg

ये तो बात सच है कि जब किसी ऐतिहासिक फिल्म या टीवी शो में लड़ाई दिखाई जानी होती है तो, लोगों को कुछ पैसे देकर शूटिंग के लिए बुला लिया जाता है। लेकिन, अगर सड़क पर शूटिंग करनी हो और आम जनता की भीड़ की जरुरत हो तो क्या कर सकते हैं। ये आप अमिताभ बच्चन से सीख सकते हैं।

ये किस्सा है साल का है। जिसमें 1989 में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मैं आजाद हूं’ में नजर आए थे। इस फिल्म को टीनू आनंद ने निर्देशित किया था। दरअसल उस वक्त इस फिल्म की शूटिंग गुजरात के राजकोट में हो रही थी। इस फिल्म के लिए बहुत सारी भीड़ की जरुरत थी। जिसके कारण सब सोचने लगे कि बिना पैसे दिए इतनी सारी भीड़ आखिर कैसे और कहां से लाई जाए।

bhid.jpg

फेमस वेबसाइट ‘IMDb’ के मुताबिक लोगों की भीड़ के लिए अमिताभ बच्चन साहब के दिमाग में एक आइडिया आया। उन्होंने अपने फिल्म निर्माता से कहा कि क्यों न मेरा एक प्रोग्राम रखा जाए। जिसमें लोगों को मुझे देखने का मौका मिले। इसके लिए पहले हम अखबार में एक विज्ञापन दे दें और लोगों को उस जगह का पता बताएं। लोग अमिताभ बच्चन को देखने जरूर आएंगे।

जिसके बाद अमिताभ के इस आइडिया को मानते हुए अखबार में प्रोग्राम के लिए विज्ञापन दिया गया और जिसमें राजकोट के क्रिकेट स्टेडियम का पता दिया गया। सबका मानना था कि ऐसा करने से आराम से 10 से 15 हजार तक लोग आ जाएंगे, लेकिन अमिताभ बच्चन को देखने के लिए 50 हजार के करीब लोग पहुंच गए।

bhid1.jpg

इसके बाद स्टेडियम में लोगों की भीड़ के बीच अमिताभ बच्चन आ गए। अमिताभ ने अपने हाथ में माइक पकड़ा और अपनी आवाज में ‘इतने बाजू इतने सर गिन ले दुश्मन ध्यान से’ गीत एक्शन के साथ गाने लगे। अपने बाद इस गीत को भीड़ को भी गाने के लिए कहा।

इस गीत को कैफी आजमी साहब ने लिखा था। जिसने लोगों के दिलों को छू लिया और लोग अमिताभ के साथ पीछे-पीछे इस गीत को गाने लगे। ऐसे में फिल्म के निर्देशक टीनू आनंद ने अपना कैमरा शुरू किया और सीन शूट कर लिया। इस तरह अमिताभ बच्चन को महज देखने आई भीड़ की वजह से फिल्म ‘मैं आजाद हूं’ का क्लाइमेक्स सीन शूट किया गया था।

bhid2.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3AYhAKZ

Ghum hai kisikey pyaar meiin 1 october written Update :सई के साथ हुई बडी दुर्घटना

नई दिल्ली। सई ,विराट ,पत्रलेखा सम्राट इन सबकी जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है। सई ने गडचिरोली जाने का फैसला ले लिया है । और वह चौहान निवासी रवाना भी हो गई है रास्ते में सई एक दुर्घटना की शिकार हो जाती है।


बड़ी मम्मी ने पत्रलेखा को भी टीका लगाने को कहा।
बड़ी मम्मी ने पत्रलेखा से कहा कि वह सम्राट को तिलक करें । और सम्राट को कहा कि वह भी पत्रलेखा के मांग में सिंदूर भरे। इधर देवयानी सब में प्रसाद बांटने की जिद करती हैं । बड़ी मामी उसे समझाती है कि प्रसाद पत्रलेखा को बांटने दे ।वह खाना बांट दे।


सब खाने के लिए डायनिंग टेबल पर बैठते हैं
पूरा चौहान परिवार खाना खाने के लिए डाइनिंग टेबल पर बैठता है। करिश्मा कहती है कि अब तक पूरा परिवार कहां आया है। सई भाभी तो आई नहीं । इस पर पत्रलेखा कहती है कि वह उसे बुलाने नहीं जा रही । सई को आना होगा तो आएगी। नहीं आना होगा तो नहीं आएगी सम्राट सबसे कहता है कि सई इस घर की सबसे छोटी सदस्य है। क्या हुआ अगर उसने थोड़ा बहुत जिद कर ही लिया तो हम उसे थोड़ा प्यार तो दे सकते हैं।


सई अपने पुरानी अच्छी बातों को याद करके घर से चली जाती है।
इधर सई अपनी अच्छी यादें जो उसने च्वाहन निवास में बिताई होती हैं । उन्हें याद करके घर से विदा हो जाती है।

(Precap –सई जा ही रही होती है कि रास्ते में एक बच्चे को बचाते बचाते वह खाई में गिर जाती है। और उसे हॉस्पिटल एडमिट किया गया है । इधर जब घर वालों को पता चलता है कि सई ने चौहान निवास छोड़ दिया है। तो सम्राट कहता है कि चलकर उसे वापस लेकर आते हैं। पर विराट इस बात के लिए राजी नहीं होता।)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3AUoUay

Kerala Lottery Result 2021: Nirmal NR-244 का रिज़ल्ट आएगा आज दोपहर 3 बजे से, पहला इनाम 70 लाख रुपये

नई दिल्ली। केरल राज्य में लाॅट्री काफी चलन में है। भारत के 13 राज्यों में से केरल भी एक राज्य है जहां लाॅट्री को कानूनी मान्यता मिली हुई है। सप्ताह के 6 दिन 6 अलग-अलग लाॅट्री निकलती हैं और उनमें हिस्सा लेकर जीतने वाले लोगों को इनाम मिलता है। इनाम की राशि हर लाॅट्री में एक जैसी नहीं होती। आज 1 अक्टूबर 2021 को Nirmal NR-244 का रिज़ल्ट दोपहर 3 बजे से आएगा।

  • इसमें पहला इनाम 70 लाख रुपये का है।
  • दूसरा इनाम 10 लाख रुपये का है।
  • तीसरा इनाम 1 लाख रुपये का है।
  • चौथा इनाम 5 हज़ार रुपये का है।
  • पांचवां इनाम 1 हज़ार रुपये का है।
  • छठा इनाम 500 रुपये का है।
  • सातवां 100 रुपये का है।
  • सांत्वना इनाम 8 हज़ार रुपये का है।

लाॅट्री रिज़ल्ट देखने के स्टेप्स

  • सबसे पहले केरल लाॅट्री की वेबसाइट keralalotteryresult.net पर जाएं।
  • इसके बाद Nirmal NR-244 लाॅट्री के रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसपर Nirmal NR-244 लाॅट्री का रिज़ल्ट दिखाई देने लगेगा।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3B5Jhlq

छोटे उद्योगों को मिलेगी राहत, 31 मार्च तक ले सकेंगे सस्ता लोन

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (MSME) को राहत देते हुए केन्द्र सरकार ने 4.5 लाख करोड़ रुपए की इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब 31 मार्च, 2022 तक छोटे व्यापारी सस्ते लोन का फायदा उठा सकेंगे। केन्द्र सरकार ने ईसीएलजीएस के तहत लोन बांटने की अंतिम तिथि को भी बढ़ाकर 30 जून, 2022 कर दिया है।

इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम का मकसद एमएसएमई और छोटे कारोबारियों को सस्ता और कोलेट्रल फ्री लोन उपलब्ध कराना है, ताकि उनका कारोबार बंद नहीं हो और उत्पादन के लिए छोटे कारोबारियों को पूंजी का अभाव नहीं हो। वित्त मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न उद्योग निकायों और छोटे व्यापारियों की मांग को देखते हुए ईसीएलजीएस की समय-सीमा को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें : रुपए-पैसों से जुड़े ये 5 नियम आज से बदल गए हैं, ध्यान नहीं रखा तो होगी समस्या

अतिरिक्त लोन मिलेगा
जो लोग या एमएसएमई पहले इस योजना के तहत लोन ले चुके हैं, वे भी बढ़ी हुई तिथियों का फायदा उठा सकते हैं। केन्द्र सरकार ने कहा कि जिन लोगों ने ईसीएलजीएस 1.0 और ईसीएलजीएस 2.0 के तहत ऋण सहायता प्राप्त की थी, वो अब 29 फरवरी 2020 या 31 मार्च 2021 तक बकाया ऋण के दस फीसदी के बराबर अतिरिक्त लोन दे सकेंगे।

यह भी पढ़ें : eSHRAM कार्ड के ये हैं फायदे, अब तक दो करोड़ से ज्यादा श्रमिक करा चुके हैं पंजीकरण

200 करोड़ तक के ऋण की सुविधा
जिन लोगों ने इस योजना में अब तक कोई सहायता हासिल नहीं की है, वे छोटे कारोबारी 31 मार्च, 2021 तक उन पर बकाया ऋण के 30 प्रतिशत के बराबर लोन ले सकेंगे। साथ ही जिन कारोबारियों को ईसीएलजीएस 3.0 के तहत चिन्हित किया गया है और जिन्होंने योजना का फायदा नहीं उठाया है, वे उन पर बकाया ऋण के 40 प्रतिशत लोन ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mdWoup

Petrol Diesel Price: साल 2021 में 70वीं बार बढ़ें पेट्रोल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

Petrol-Diesel Price Today on 01 October 2021. सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं। आज (01 अक्टूबर, 2021) तेल कंपनियों ने आम आदमी को महंगाई का झटका देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ा दिए है। राजधानी दिल्ली में आज डीजल 39 पैसे महंगा हुआ है। वहीं पेट्रोल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे डीजल की कीमत 89.87 से बढ़कर 90.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है। एक दिन पहले गुरूवर को पेट्रोल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर वहीं डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी। बुधवार को कीमतें स्थिर रखी गई थीं। मंगलवार को पेट्रोल की कीमतें 20 पैसे बढ़ाई गई थीं। वहीं, डीजल 25 पैसा महंगा हुआ था।


इस वर्ष पेट्रोल के 70वीं बार और डीजल के 69वीं बार बढ़े दाम
साल 2021 में पेट्रोल के दामों में अब तक 70 बार बढ़ोतरी हो चुकी है और डीजल के दाम अब तक 69 बार बढ़ चुके हैं। पेट्रोल-डीजल की दामों में बढ़ोतरी की मुख्य वजह वैश्विक मांग में तेजी की वजह से कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी को माना जा रहा है। लेकिन पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल के पार जाने के बाद अब 78.29 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहे हैं और अमरीकी कच्चे तेल डब्ल्यूटीआई के दाम भी करीब एक प्रतिशत कमी के बाद 74.08 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहे हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम तेल कंपनियों ने 36 रुपए बढ़ा दिए हैं, जबकि घरेलू गैस के दाम अपरिवर्तित रखे गए हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम अब जयपुर में 1751 रुपए प्रति सिलेंडर हो चुके हैं।



जानिए महानगरों के लेटेस्ट भाव (Know the latest prices of petrol and diesel in metros)
महानगरों में तेल के कीमतों की बात करे तो आज दिल्ली में (Petrol Diesel Price in Delhi) पेट्रोल का दाम 101.89 रुपए जबकि डीजल 90.17 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई (Petrol Diesel Price in Mumbai) की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 107.95 रुपए व डीजल की कीमत 97.84 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई (Petrol Diesel Price in Chennai) में पेट्रोल 99.68 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 94.74 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। कोलकाता (Petrol Diesel Price in Kolkata) में पेट्रोल 102.47 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 93.27 रुपए प्रति लीटर है।

 

शहर का नाम पेट्रोल रुपए/लीटर डीजल रुपए/लीटर
दिल्ली 101.89 90.17
मुंबई 107.95 97.84
कोलकाता 102.47 93.27
चेन्नई 99.68 94.74
लखनऊ 98.99 90.69
बेंगलुरु 105.44 95.70
भोपाल 110.37 99.09
चंडीगढ़ 98.08 89.90
जयपुर 108.88 99.45

इन शहरों में 100 रुपए के पार है पेट्रोल
अब तक कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा चुका है। सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्‍थान के गंगानगर में है। रत्‍नागिरी, प्रभनीद, औरंगाबाद, जैसलमेर, गंगानगर, लेह, बंसवाड़ा, इंदौर, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता, पटना, चेन्‍नई, भोपाल, ग्‍वालियर, गुंटुर, ककिनाडा, चिकमंगलुर, शिवमोग्‍गा और लेह भी शामिल है। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।

यह भी पढ़ें:- वेतन से लेकर एलपीजी तक बदलने वाले हैं कई नियम, 1 अक्टूबर से सीधा आपकी जेब पर होगा असर

हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।


ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3uuQEjJ

जेब पर असर: बदल सकती हैं PPF, NSC समेत कई योजनाओं की ब्याज दरें, जानिए अब तक कितना दे रही है सरकार

नई दिल्ली।

ब्याज दरों को लेकर केंद्र सरकार जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है। कई सरकारी योजनाओं के ब्याज दरों में प्रत्येक तीन महीने में संशोधन होता है। यह मार्च, जून और सितंबर महीने की तिमाही के लिए होता है।इस वजह से इस बार सरकार 30 सितंबर तक सरकारी योजनाअें के ब्याज दरों को लेकर कुछ नया ऐलान कर सकती है।

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो इस बार पीपीएफ, जीपीएफ और पोस्ट ऑफिस की कुछ योजनाओं के ब्याज दरों में संशोधन हो सकता है। इसका असर आपकी आय पर होगा। यदि ब्याज दरें बढ़ती हैं, तो कमाई बढ़ेगी और दरें घटती हैं, तो कमाई घटेगी। हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि ब्याज दरों को वही रखा जाए, क्योंकि पिछली तिमाही में यानी 30 जून तक छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया था। अब उपभोक्ताओं की निगाहें जुलाई से सितंबर की तिमाही पर टिकी हैं।

यह भी पढ़ें:-वेतन से लेकर एलपीजी तक बदलने वाले हैं कई नियम, 1 अक्टूबर से सीधा आपकी जेब पर होगा असर

आंकड़ों के मुताबिक, लगातार पांच तिमाही से पोस्ट ऑफिस की कई बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को वही रखा गया। पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ, एनएससी और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हें पुराने ब्याज दरों पर ही रखा गया था। निवेशक उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार कमाई बढ़ सकती है और संभवत: इसके लिए सरकार ब्याज दरें बढ़ा सकती है।

पिछली तिमाही के मुताबिक इस समय जो ब्याज दरें लागू हैं उनमें पीपीएफ पर 7.10, एनएससी पर 6.8 प्रतिशत और पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग स्कीम पर 6.6 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। वहीं, पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट पर चार प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। हालांकि, इसका ब्याज प्रत्येक साल पर जुड़ता है।

यह भी पढ़ें:- EPFO ने दी सुविधा अब ऑनलाइन खुद बदल सकेंगे नॉमिनी

इसके अलावा सुकन्या समृद्धि योजना में 7.6 प्रतिशत ब्याज है और यह प्रत्येक वर्ष में जुड़ता है। किसान विकास पत्र जो दस साल चार महीने में मैच्योर होता है, उस पर 6.9 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है। पांच साल के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी एनएससी पर 6.8 प्रतिशत की दर से ब्याज है और यह भी वर्ष में एक बार जुड़ता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3uAVH2c

Throwback: जब भरे सेट पर नूतन ने गुस्से में आकर संजीव कुमार को जड़ दिया था थप्पड़, जानिए क्या थी इसके पीछे की वजह?

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में एक रहे संजीव कुमार भले ही इस दुनिया में नही है लेकिन उनके अभिनय को लोग आज भी याद करते है। काफी कम उम्र में ही इस एक्टर की मौत हो गई। लेकिन उन्होने अपने करियर में जितनी भी फिल्में की अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। लोग उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद करते थे। फिल्म 'शोले' और 'मोहब्बत और खुदा' जैसी फिल्मों से वो काफी चर्चा में रहे हैं। लेकिन फिल्मों के साथ साथ वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं।

संजीव कुमार का बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ चुका था। जिसमें से नूतन के साथ उनका नाम तब चर्चा में या था जब नूतन ने भरे सेट पर जाकर गुस्से से संजीव कुमार को जोरदार थप्पड़ मारा था। दरअसल, उस वक्त दोनों फिल्म 'देवी' की शूटिंग कर रहे थे। वैसे तो नूतन शूटिंग के दौरान अपने किसी भी को-स्टार से बात नहीं करती थीं लेकिन फिल्म 'देवी' की शूटिंग के दौरान उनकी संजीव कुमार से अच्छी दोस्ती हो गई थी। ऐसे में मीडिया में दोनों के अफेयर की खबरें भी आने लगीं। नूतन को जब इसके बारे में पता चला तो वह भड़क उठीं।

यह भी पढ़ें:- जब सलीम खान नहीं भर पाए थे सलमान खान की स्कूल फीस, भुगतनी पड़ी थी सजा

संजीव कुमार को जड़ा थप्पड़

इतना ही नहीं, एक अखबार ने संजीव कुमार और नूतन को लेकर खबर छाप दी कि नूतन अपनी शादी से खुश नहीं हैं और जल्द ही वो संजीव कुमार से शादी करने वाली हैं। खबरों की मानें तो, नूतन को इन खबरों के बारे में पता चल गया था। साथ ही, उन्हें ये भी पता चल गया था कि ये अफवाह किसी और ने नहीं बल्कि खुद संजीव कुमार ने ही फैलाई हैं। ये जानकर नूतन गुस्से से भड़क उठीं। उन्होंने गुस्से में सेट पर जाकर संजीव कुमार को थप्पड़ जड़ दिया था।

उन्हें उनकी जगह दिखाने की जरूरत थी

इस बारे में बात करते हुए नूतन ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मुझे उन्हें उनकी जगह दिखाने की जरूरत थी। जो भी मुझे कहना चाहिए था, उसे कहने के बाद मैंने मामले को शांत किया और कहा ‘चलो लव सीन को खत्म करें’ और हमने सीन को भी पूरा किया।” बता दें कि संजीव कुमार को लेकर ये भी कहा जाता था कि वह हेमा मालिनी को काफी पसंद करते थे। वह उनसे शादी करना चाहते थे। उन्होंने हेमा मालिनी को शादी के लिए प्रपोज किया था। लेकिन उन्होंने संजीव कुमार का प्रपोजल ठुकरा दिया था और उन्होंने धर्मेंद्र से शादी कर ली थी।

यह भी पढ़ें:- शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की एक गलती से विनोद खन्ना को लग गई थी जबरदस्त चोट, बुरी तरह घायल हो गए थे एक्टर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Y7DVYC

जब सलीम खान नहीं भर पाए थे सलमान खान की स्कूल फीस, भुगतनी पड़ी थी सजा

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दंबग सलमान खान आज इंडस्ट्री के सबसे मंहगे कलाकारों में से एक है। उनकी हर एक फिल्म सुपहिट साबित होती है। और करोड़ों की कमाई करने के बाद वो शान की जिंदगी जीते है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब भाईजान को पैसे की कमी के चलते स्कूल से कर दिया गया था बाहर इस बात का खुलासा सलमान खान ने 'द कपिल शर्मा' में करते हुए कुछ मजेदार वाकए सुनाए थे।

सलमान खान को मिली थी सजा

सलमान ने शो में बताया था कि वो बचपन में समान्य बच्चों की तरह हीबहुत शरारती थे। इसलिए उनको अक्सर घर पर मार पड़ती रहती थी। इतना ही नही जब वो चौथी क्लास में थे तो टीचर ने उन्हें क्लास के बाहर खड़ा कर दिया था। उसी दौरान पिता सलीम किसी काम की वजह से स्कूल के पास से गुजरे तो उन्होंने सलमान को बाहर खड़ा हुआ देखा। उन्हें लगा कि सलमान ने स्कूल में फिर से कोई शैतानी की है। उन्होंने सलमान के पास जाकर बाहर खड़े होने का कारण पूछा। इस पर सलमान ने कोई जवाब नही दिया।

salman_khan.jpg

इसके बाद सलीम खान सीधे प्रिंसिपल रूम गए और वंहा जाकर सलमान के बाहर खड़े होने की वजह पूछी। इस पर प्रिंसिपल ने बताया कि आपके बेटे की फीस जमा नहीं हुई है। इस पर सलीम ने बताया कि पैसों की कमी के चलते वे फीस जमा नहीं कर पा रहे है इसलिए फीस उन्होंने जमा नहीं करवाई, तो इसकी सजा सलमान को नहीं उन्हें मिलनी चाहिए। इसके बाद सलीम खान खुद जाकर सलमान खान की जगह पर खड़े हो गए। और वे तब तक खड़े रहे जब तक कि छुट्टी नही हो गई। जब प्रिंसिपल ने यह नजारा देखा, तो सलीम खान से माफी मांगी।

salman.jpg

'ऑफस्क्रीन इतना कर लेते हैं कि ऑनस्क्रीन जरूरत ही नहीं पड़ती'

इसी शो में सलमान से एक्ट्रेसेस को ऑनस्क्रीन किस करने के बारे में सवाल पूछा। इस पर सलमान ने कहा कि मैं स्क्रीन पर किस सीन नहीं करता। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस बातचीत में बीच में टोकते हुए अरबाज ने फटाक से कहा,'ऑफस्क्रीन इतना कर लेते हैं कि ऑनस्क्रीन जरूरत ही नहीं पड़ती।' इस जवाब के बाद तो सेट पर हंसी के ठहाके ऐसे गूंजे कि रूकने का नाम ही नहीं लिया। बता दें कि सलमान खान ने अपने लिए ये नियम बना रखा है कि वे किसी भी एक्ट्रेस के साथ ऑनस्क्रीन किस नहीं करेंगे। उन्होंने इस वादे को अब तक कायम भी रखा है। 'राधे' मूवी में उनका दिशा पाटनी के साथ एक किस सीन जरूर है, लेकिन अपनी पॉलिसी के चलते एक्ट्रेस के मुंह पर टेप जैसी चीज लगी दिखाई दी। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा हुई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oiDo0n

बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस हैं एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर

नई दिल्ली। Bollywood Actress who are best friend forever: वैसे तो बॉलीवुड में बड़ी जल्दी रिश्ते बनते हैं और बिगड़ते हैं, लेकिन फिर भी बॉलीवुड की कुछ ऐसी दोस्त हैं जो एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर है। जो अपनी दोस्ती की खुलकर बातें करती हैं और अक्सर साथ में देखी जाती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कौन सी हैं ये बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर।

करीना कपूर और अमृता अरोड़ा

करीना कपूर और अमृता अरोड़ा बेस्ट फ्रेंड हैं। इनकी दोस्ती बहुत पुरानी है। दोनों एक साथ जिम करती हैं, शॉपिंग करती हैं और हॉलीडे पर भी जाती है। किसी भी पर्सनल या प्रोफेशनल एडवाइज की जरुरत होती है तो करीना सबसे पहले अमृता को ही कॉल करती हैं।

kareena_amrita.jpg

दीपिका पादुकोण और आहना गोस्वामी

दीपिका पादुकोण और एक्ट्रेस आहना गोस्वामी दोनों बेस्ट फ्रेंड हैं। दीपिका पादुकोण जब कहीं बाहर से मुम्बई वापस लौटती हैं तो वो सबसे पहले आहना से मिलती हैं। दीपिका के ब्रेकअप के समय आहना ने ही उनका साथ दिया था। आहना के बारे में खुद दीपिका अपने इंटरव्यू में बता चुकी हैं।

deepika_ahana.jpg

कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड की दो टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा में भी पक्की वाली दोस्ती है। दोनों फिल्म 'जब तक हैं जान' और फिल्म 'जीरो' में नजर आ चुकीं हैं। लेकिन दोनों की दोस्ती में उनकी अदाकारी को लेकर कभी कोई कॉम्पीटीशन नहीं नजर आया। दोनों एक दूसरे के लिए अच्छा ही सोचती हैं और जब भी मौका मिलता है एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करती हैं।

katrina_anushka1.jpg

सोनम कपूर और जैकलीन फर्नांडिस

सोनम कपूर और जैकलीन फर्नांडिस दोनों बेस्ट फ्रैंड हैं। जैकलीन अपने कई इंटरव्यू में ये बता चुकी हैं कि इंडस्ट्री में जब वो नयी थी तो सोनम कपूर की दोस्ती से उन्हें काफी स्पोर्ट मिलता है। इसके अलावा सोनम कपूर और स्वरा भास्कर में भी अच्छी दोस्ती हैं।

sonam_with_jac.jpg

हेमा मालनी और रेखा

बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी और मिस्ट्रीगर्ल रेखा दोनों अच्छी दोस्त हैं। मुकेश अग्रवाल से शादी करने के बाद रेखा सीधे हेमा के घर उनका आशीर्वाद लेने गईं थी।

hema_rekha.jpg

वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन

बॉलीवुड की वेटेरेन एक्ट्रेस वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन बेस्ट फ्रेंड हैं। तीनों ही एक्ट्रेसेस अपनी हर प्लानिग चाहे वह घूमने की हो या शॉपिंग की साथ ही करती हैं।

यह भी पढ़ें: इन सितारों से रणबीर कपूर निभा रहे हैं दुश्मनी का रिश्ता, देखिए कौन-कौन इस लिस्ट में हैं शामिल

asha_helan.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zVaQMK

जब सलीम खान नहीं भर पाए थे सलमान खान की स्कूल फीस, भुगतनी पड़ी थी सजा

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दंबग सलमान खान आज इंडस्ट्री के सबसे मंहगे कलाकारों में से एक है। उनकी हर एक फिल्म सुपहिट साबित होती है। और करोड़ों की कमाई करने के बाद वो शान की जिंदगी जीते है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब भाईजान को पैसे की कमी के चलते स्कूल से कर दिया गया था बाहर इस बात का खुलासा सलमान खान ने 'द कपिल शर्मा' में करते हुए कुछ मजेदार वाकए सुनाए थे।

सलमान खान को मिली थी सजा

सलमान ने शो में बताया था कि वो बचपन में समान्य बच्चों की तरह हीबहुत शरारती थे। इसलिए उनको अक्सर घर पर मार पड़ती रहती थी। इतना ही नही जब वो चौथी क्लास में थे तो टीचर ने उन्हें क्लास के बाहर खड़ा कर दिया था। उसी दौरान पिता सलीम किसी काम की वजह से स्कूल के पास से गुजरे तो उन्होंने सलमान को बाहर खड़ा हुआ देखा। उन्हें लगा कि सलमान ने स्कूल में फिर से कोई शैतानी की है। उन्होंने सलमान के पास जाकर बाहर खड़े होने का कारण पूछा। इस पर सलमान ने कोई जवाब नही दिया।

salman_khan.jpg

इसके बाद सलीम खान सीधे प्रिंसिपल रूम गए और वंहा जाकर सलमान के बाहर खड़े होने की वजह पूछी। इस पर प्रिंसिपल ने बताया कि आपके बेटे की फीस जमा नहीं हुई है। इस पर सलीम ने बताया कि पैसों की कमी के चलते वे फीस जमा नहीं कर पा रहे है इसलिए फीस उन्होंने जमा नहीं करवाई, तो इसकी सजा सलमान को नहीं उन्हें मिलनी चाहिए। इसके बाद सलीम खान खुद जाकर सलमान खान की जगह पर खड़े हो गए। और वे तब तक खड़े रहे जब तक कि छुट्टी नही हो गई। जब प्रिंसिपल ने यह नजारा देखा, तो सलीम खान से माफी मांगी।

salman.jpg

'ऑफस्क्रीन इतना कर लेते हैं कि ऑनस्क्रीन जरूरत ही नहीं पड़ती'

इसी शो में सलमान से एक्ट्रेसेस को ऑनस्क्रीन किस करने के बारे में सवाल पूछा। इस पर सलमान ने कहा कि मैं स्क्रीन पर किस सीन नहीं करता। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस बातचीत में बीच में टोकते हुए अरबाज ने फटाक से कहा,'ऑफस्क्रीन इतना कर लेते हैं कि ऑनस्क्रीन जरूरत ही नहीं पड़ती।' इस जवाब के बाद तो सेट पर हंसी के ठहाके ऐसे गूंजे कि रूकने का नाम ही नहीं लिया। बता दें कि सलमान खान ने अपने लिए ये नियम बना रखा है कि वे किसी भी एक्ट्रेस के साथ ऑनस्क्रीन किस नहीं करेंगे। उन्होंने इस वादे को अब तक कायम भी रखा है। 'राधे' मूवी में उनका दिशा पाटनी के साथ एक किस सीन जरूर है, लेकिन अपनी पॉलिसी के चलते एक्ट्रेस के मुंह पर टेप जैसी चीज लगी दिखाई दी। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा हुई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zVaVQy

PNB ने सैलरी अकाउंट होल्डर्स को दी सुविधा, खाली खाते में भी होंगे तीन लाख रुपये

नई दिल्ली। देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी (पंजाब नैशनल बैंक) में सैलरी अकाउंट खुलवाने के कई फायदे हैं। एक सबसे बड़ा लाभ है कि सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए तीन लाख रुपए तक की ओवरड्राइफ्ट लिमिट की सुविधा दी गई है।

दरअसल बैंक सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए तीन लाख रुपए तक की ओवरड्राफ्ट लिमिट की सुविधा दे रहा है। ये रकम अकाउंट में क्रेडिट होने वाले वेतन के अनुसार तय होती है। इसका मतलब है कि जितनी कम आपकी सैलरी होगी, ओवरड्राफ्ट के तहत रकम भी कम ही मिलेगी।

ये भी पढ़ें: अब म्यूचुअल फंड्स के जरिए होगी आपकी चांदी, ऐसे करें निवेश

ओवरड्राफ्ट सुविधा क्या है

ये एक तरह का लोन होता है। इस सुविधा के तहत आप अपने बैंक खाते में पैसा न होने के बावजूद रकम निकाल सकेंगे। ओवरड्राफ्ट की रकम बैंक तय करता है। इसका ब्याज सहित भुगतान एक निश्चित समय पर करना होता है। इस सुविधा का लाभ उठाने को लेकर बैंक के ब्रांच में जाकर या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सैलरी अकाउंट पर पीएनबी की सुविधा

पंजाब नेशनल बैंक अपने सैलरी अकाउंट होल्डर्स को चार वर्ग में बांटता है। सिल्वर, गोल्ड, प्रीमियम, प्लेटिनम है। सिल्वर कैटेगरी वाले अकाउंट होल्डर को 50 हजार रुपए, गोल्ड अकाउंट होल्डर को 1 लाख 50 हजार रुपए, प्रीमियम अकाउंट होल्डर को 2 लाख 25 हजार रुपये। वहीं प्लेटिनम अकाउंट होल्डर को तीन लाख रुपए तक की ओवरड्राफ्ट लिमिट दी जाती है।

सैलरी के हिसाब से तय होती है कैटेगरी

गौरतलब है कि पीएनबी ने वेतन के अनुसार वर्गीकरण किया है। सिल्वर कैटेगरी में उन अकाउंट होल्डर को रखा जाता है, जिनकी दस हजार रुपये से 25 हजार रुपए तक की सैलरी क्रेडिट होती है। गोल्ड कैटेगरी में 25 से 75 हजार तक की सैलरी, प्रीमियम में 75 हजार से 1 लाख 50 हजार रुपए तक सैलरी के अकाउंट होल्डर, प्लेटिनम वाले अकाउंट होल्डर 1 लाख 50 हजार से ज्यादा सैलरी वाले ग्राहक हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39OLkhw

शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की एक गलती से विनोद खन्ना को लग गई थी जबरदस्त चोट, बुरी तरह घायल हो गए थे एक्टर

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की जोड़ी काफी हिट मानी जाती थी इन लोगों ने साथ मिलकर कई फिल्मों में काम किया है। एक वक्त ऐसा भी था जब विनोद खन्ना की लोकप्रियता अमिताभ बच्चन से कही ज्यादा थी। उस समय विनोद खन्ना इस इंडस्ट्री के सुपर हीरो माने जाते थे। और अमिताभ उस समय स्ट्रगल कर रहे थे। लेकिन एक फिल्म के दौरान दोनों ही एक्टर्स के बीच एक तरह का मनमुटाव भी हो गया था। विनोद खन्ना ने उनसे दूरियां बना ली। अमिताभ की एक गलती से विनोद खन्ना घायल हो गए थे।

2_5.jpg

यह बात उस समय की है जब दोनों स्टार्स का करियर पीक पर था। तब प्रकाश मेहरा ने दोनों ही सुपरस्टार्स को अपने फिल्म मुकद्दर का सिकंदर में लेने के बारे में सोचा। फिल्म की शूटिंग के दौरान किसी तरह का हादसा हो जाना कोई बड़ी बात नही है। जिसके तरह से अमिताभ की फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान देखने को मिला था। इसी तरह के हादसा साल 1978 में आई फिल्म मुकद्दर का सिकंदर की शूटिंग के दौरान भी हुआ था। जब अमिताभ बच्चन की एक गलती की वजह से विनोद खन्ना को जबरदस्त चोट लग गई थी। बताते हैं कि हादसा इतना गंभीर था। बाल-बाल बचे थे विनोद खन्ना।

vinod_khanna.png

इस फिल्म में हुई घटना से अमिताभ बच्चन को काफी अफसोस हुआ था। उन्होने खुद जाकर विनोद खन्ना से माफी भी मांगी थी। लेकिन कुछ लोगों का मानना था कि यह हादसा अमिताभ बच्चन के द्वारा जानबूझकर किया गया था। क्योकि वो विनोद खन्ना की लोकप्रियता से खीझ गए थे और इसी वजह से यह दुर्घटना हुई। हालांकि विनोद खन्ना ने इन बातों को नकार दिया था।

दरअसल यह घटना एक सीन के समय घटी थी जब इस फिल्म के एक सीन में अमिताभ बच्चन को विनोद खन्ना की तरफ एक ग्लास फेंकना था जिसके बाद विनोद खाना को झुककर फेके गए गिलास से बचना था और अमिताभ ने पूरे बल से विनोद खन्ना के चेहरे की तरफ ग्लास दे मारा। विनोद खन्ना सही समय पर झुक नही पाए और ग्लास सीधे उनकी ठुड्ढी पर जाकर लग गई।

amit.jpg

चोट का घाव इतना गहरा था कि खून से चेहरा लहुलूहान हो गया था। इसका निशान विनोद खन्ना के हमेशा के लिए बना रह गया। कहा जाता है कि विनोद खन्ना ने इसके बाद यह फैसला किया कि वो कभी अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zTAamf

इन सितारों से रणबीर कपूर निभा रहे हैं दुश्मनी का रिश्ता, देखिए कौन-कौन इस लिस्ट में हैं शामिल

नई दिल्ली: हैंडसम हंक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) कपूर की गिनती बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में होती है। उनकी एक्टिंग और चॉकलेटी लुक के लोग दीवाने हैं। जहां रणबीर के लोखों चाहाने वाले हैं। वहीं, वो खुद कुछ लोगों को अपना दुशमन मानते हैं। कहा जाता है कि जब कोई एक बार रणबीर के दिल से उतर जाता है, तो वह दोबारा उसे भाव नहीं देते हैं। इतना ही नहीं वो उसकी शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते हैं। तो चलिए देखते हैं कि रणबीर के दुश्मनों की इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं।

कटरीना कैफ- एक समय था जब रणबीर कपूर और कटरीना कैफ रिलेशनशिप में थे और लगता था दोनों शादी कर लेंगे, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया। खबरों के अनुसार कैटरीना रणबीर के साथ जग्गा जासूस फिल्म को प्रमोट नहीं करना चाहती थी। जिसकी वजह से दोनों के बीच मनमुटाव हो गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mf28nA

अब म्यूचुअल फंड्स के जरिए होगी आपकी चांदी, ऐसे करें निवेश

मुंबई। म्यूचुअल फंड्स के जरिए अब गोल्ड ईटीएफ की तरह सिल्वर ईटीएफ में निवेश कर सकेंगे। बाजार नियामक सेबी ने देश में चांदी के लिए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) शुरू करने की मंजूरी दे दी है। सेबी ने चांदी का ईटीएफ शुरू करने के लिए म्यूचुअल फंड नियमों में संशोधन किया है। सिल्वर व क्रूड ऑयल ईटीएफ की मांग लंबे समय से की जा रही थी। पिछले कुछ समय में निवेशकों ने सोना के साथ चांदी में भी तेजी से निवेश किया है।

होंगे ये फायदे -
अब निवेशक चांदी भी स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड कर सकेंगे। सिल्वर ईटीएफ एनएसई और बीएसई में लिस्ट होंगे। इससे निवेशकों को डेरिवेटिव्स (चांदी वायदा) के अलावा ईटीएफ में भी निवेश का मौका मिलेगा। चांदी न केवल कीमती धातु है, बल्कि इसके कई औद्योगिक उपयोग भी हैं। इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक सामान और इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में होता है।

ऐसे काम करेगा -
म्यूचुअल फंड हाउस ईटीएफ लॉन्च कर सकेंगी। फंड हाउस चांदी की कीमतों को दो तरह से ट्रैक करते हैं। कुछ फंड हाउस डेरिवेटिव्स में निवेश करते हैं। वहीं कुछ फिजिकल चांदी खरीदते हैं। भारत में म्यूचुअल फंड्स को गोल्ड ईटीएफ के लिए फिजिकल गोल्ड खरीदना पड़ता है। ठीक इसी तरह सिल्वर ईटीएफ के लिए फंड हाउस को फिजिकल सिल्वर खरीदना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39OVvCX

शूटिंग के सेट पर जब गुस्से में धर्मेंद्र ने चला दी थी असली गोली, चली जाती अमिताभ बच्चन की जान

नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे पर आने वाले रियलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इस शो के जरिए जहां दर्शकों को पूछे गए सवालों से ज्ञान प्राप्त होता है तो वहीं उन्हें अमिताभ के जीवन से जुड़ी बातों को जानने का मौका भी मिलता है। क्योकि शो के दौरान बिग बी कई तरह के मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं। ऐसे ही एक एपिसोड के दौरान अमिताभ ने फिल्म शोले की शूटिंग के समय का एक किस्सा साझा किया। जिसमें बिग बी ने बताया था कि किस तरह फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने नकली नही बल्कि बंदूक से असली गोली चला दी थी और अमिताभ के कान के बगल से होकर गुजरी थी।

गौरतलब है कि रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' ने 46 साल पूरे कर लिए हैं। डाकुओं के आतंक और बदले के फार्मूले वाली यह क्लासिक फिल्म 15 अगस्त, 1975 को सिनेमाघरों में उतारी गई थी। सिनेमाघरों के बाद 'शोले' वीडियो और सीडी बाजार में छाई रही। अब यह इंटरनेट पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में शामिल है। इसके निर्माता जी.पी. सिप्पी ने एक बार कहा था कि दुनियाभर में जितने लोग 'शोले' देख चुके हैं, उनका आंकड़ा जुटाया जाए तो यह शायद भारत की आबादी से भी ज्यादा होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3olQF8s

Amazon Great Indian Festival Sale 2021 होगी 3 अक्टूबर से शुरू, आकर्षक ऑफर्स की भरमार!

नई दिल्ली। अमेज़न (Amazon) भारत में सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक है। हर साल की ही तरह इस साल भी अमेज़न अपनी Great Indian Festival Sale सेल ला रहा है, जो 3 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी।। इस सेल में अमेज़न ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट दे रहा है। ग्राहकों में भी इस सेल के लिए उत्साह बना हुआ है। इस सेल में अलग-अलग केटेगरी के सभी समान पर अच्छा डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहक इन सभी आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

Amazon India ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़े - Amazon ने 97000 का एयरकंडीशनर मात्र 5900 रुपए में बेचा

Amazon Great Indian Festival Sale 2021 में ऑफर्स और डिस्काउंट्स

  • स्मार्टफोन्स पर 40% तक डिस्काउंट।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और एसेसरीज़ पर 70% तक डिस्काउंट।
  • होम अप्लायंस पर 70% तक डिस्काउंट।
  • किचन अप्लायंस पर 70% तक डिस्काउंट।
  • ज़्यादा खरीदे, ज़्यादा पाए पर 40% तक डिस्काउंट।
  • किताबों पर 70% तक डिस्काउंट।
  • रोज़ की ज़रूरत के सामान पर 65% तक डिस्काउंट।
  • खिलौनों और गेमिंग संबंधित प्रॉडक्ट्स पर 70% तक डिस्काउंट।
  • अमेज़न ईको, फायर टीवी और किंडल पर 50% तक डिस्काउंट।
  • एअरकंडीशनर पर 50% तक डिस्काउंट।
  • कपड़ों और जूतों पर मिनिमम 65% तक डिस्काउंट।
  • हेल्थ एंड वेलनेस पर 50% तक डिस्काउंट।
  • फैशन प्रॉडक्ट्स पर 80% तक डिस्काउंट।
  • मोबाइल एसेसरीज़ 49 रुपये से शुरू।
  • इसके अलावा कई एक्सचेंज और डिस्काउंट ऑफर्स भी हैं।
amazon_great_indian_festival_sale_2021.jpg

बैंक ऑफर्स और अतिरिक्त ऑफर्स

सभी प्रॉडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट देने के साथ ही अमेज़न (Amazon) ने Great Indian Festival Sale 2021 में बैंक ऑफर्स भी दिए हैं। अगर आप शॉपिंग करने के लिए HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो अतिरिक्त 10% का डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा कैशबैक, अमेज़न डिस्काउंट कूपन और काॅम्बो ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी है।

प्राइम मेंबर्स के लिए सेल जल्दी शुरू

Amazon Great Indian Festival Sale 2021 प्राइम मेंबर्स के लिए एक दिन पहले यानि कि 2 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके साथ ही प्राइम मेंबर्स को शॉपिंग पर रिवाॅर्ड पॉइंट्स, फास्ट डिलीवरी जैसे अतिरिक्त फायदे भी मिलेंगे।

screenshot_2021-09-30_amazon_great_indian_festival.png

यह भी पढ़े - कौन हैं Andy Jessy? जिन्होंने अमेजन में Jeff Bezos की जगह ली, कड़ी मेहनत के बल पर यहां तक पहुंचे



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZAlID8

Kerala Lottery Result 2021: Karunya Plus KN-388 का रिज़ल्ट आया, देखे इधर

नई दिल्ली। केरल राज्य में लाॅट्री काफी लोकप्रिय है। केरल भारत के उन 13 राज्यों में से एक राज्य है जहां लाॅट्री कानूनी रूप से मान्य है और कई सालों से चलन में भी है। सोमवार-शनिवार 6 अलग-अलग लाॅट्री निकलती हैं और उनमें हिस्सा लेने वाले लोगों को जीतने पर इनाम मिलता है। हालांकि इनाम की राशि हर लाॅट्री में एक जैसी नहीं होती। आज 30 सितम्बर 2021 को केरल की Karunya Plus KN-388 लाॅट्री का रिज़ल्ट दोपहर 3 बजे से आना शुरू हुआ है।

Karunya Plus KN-388 लाॅट्री में जीतने वाले टिकट नंबर इस प्रकार हैं।

1. 80 लाख रुपये का टिकट नंबर = PJ 755770

2. 10 लाख रुपये का टिकट नंबर = PA 598325

3. 1 लाख रुपये के टिकट नंबर =

  • PA 232057
  • PB 393751
  • PC 848825
  • PD 585794
  • PE 846914
  • PF 720822
  • PG 211706
  • PH 635167
  • PJ 328576
  • PK 113875
  • PL 496411
  • PM 801172

4. 5 हज़ार रुपये के टिकट नंबर =

  • 1437
  • 2421
  • 3351
  • 3617
  • 4154
  • 4670
  • 4904
  • 4964
  • 5895
  • 6323
  • 7091
  • 7534
  • 8567
  • 8659
  • 8992
  • 9304
  • 9450
  • 9610

5. 1 हज़ार रुपये के टिकट नंबर = Wait....

6. 500 रुपये के टिकट नंबर = Wait....

7. 100 रुपये के टिकट नंबर = Wait....

सांत्वना इनाम 8 हज़ार रुपये के टिकट नंबर =

  • PA 755770
  • PB 755770
  • PC 755770
  • PD 755770
  • PE 755770
  • PF 755770
  • PG 755770
  • PH 755770
  • PK 755770
  • PL 755770
  • PM 755770

Disclaimer - सभी लाॅट्री रिज़ल्ट और इन्फॉर्मेशन keralalotteryresult.net के अनुसार हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39S9vvG

सलमान खान को पहली के लिए मिले थे सिर्फ इतने हजार, इस कारण सेट पर खा जाते थे 30 रोटियां

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज का बॉलीवुड में बोलवाला है। वहीं, सलमान खान को देश ही नहीं दुनिया में भी लोग पहचानते हैं। सलमान खान बीते 32 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। लोग सलमान की एक्टिंग के साथ उनकी की पर्सनेलिटी के भी दीवाने है।

जहां आज सलमान अपने मन के मुताबिक एक फिल्म के लिए फीस चार्ज करते हैं, 55 साल की उम्र में भी फिट हैं। वहीं, एक वक्त था, जब उन्हें पहली फिल्म में महज कुछ हजार रुपये ही पेय किये गए थे। इसके अलावा वो पतले होने के कारण सेट पर एक बार में 30 रोटियां खा जाते थे। आइये जानते हैं आगे का किस्सा।

salman_khan2.jpg

दरअसल सलमान खान ने बॉलीवुड में मुख्य अभिनेता के रूप में साल 1989 में कदम रखा था। इससे पहले उन्होंने साल 1988 में आई फिल्म बीवी हो तो ऐसी में एक छोटी से रोल में नजर आए थे। जिसमे अहम रोल में अभिनेत्री रेखा नजर आई थीं। सलमान की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ थी, जो 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस भाग्यश्री नजर आई थी। इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या द्वारा किया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XZrvRZ

गुलाबी होठों पर ब्लैक लिपस्टिक लगाकर ये हसीनाए हुईं थी ट्रोल, किसी ने कहा 'भूतनी' तो किसी ने ..

नई दिल्ली। फिल्मी पर्दे की इस रंगीन दुनिया में एक्ट्रेसेस अपने अभिनय के साथ बोल्ड फैशन के लिए भी पहचानी जाती हैं, उनके स्टाइलिश लुक को देख फैंस भी उसे फॉलो करते है। लेकिन कभी कभी अच्छा दिखने के चक्कर में एक्ट्रेस ऐसा मेकअप कर जाती है। कि उनके लिए यह फैशन मुसीबत बन जाता है। और यूजर्स के कमेट्स से उन्हें परेशान तक हो जाना पड़ता है। ऐसी ही कुछ बॉलीवुड डीवाज ने डिफरेंट दिखने कोशिश में अपने गुलाबी होठों पर डार्क ब्लैक लिपस्टिक लगाकर चेहरे का कबाड़ा कर डाला। फिर क्या था फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। चलिए देखते हैं इन हसीनाओं की तस्वीरें।

deepika_padukone.jpg

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत डीवाज की लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम सबसे टॉप पर रहता है। दीपिका की खूबसूरती के फैंस दिवाने है। लेकिन एक बार उन्होने अपने फैंस नराज कर दिया है था जब वो एक इवेंट में ब्लैक लिपस्टिक लगाकर पहुंचीं उनके स लुक के देख हर की हैरान रह गया था।

sara33.jpg

सारा अली खान

सारा अली खान अपने अक्सर अपने स्टाइलिश से फैंस को आकर्षित करती है। सोशल मीडियि पर उनकी तस्वीरे अक्सर वायर होती है। लेकिन सारा के एक लुक ने फैंस को काफी हताश कर दिया था जब वो न्यू यॉर्क ट्रिप के दौरान अपनी फ्रेंड के साथ पिक शेयर की थी, जिसमें वह डार्क ब्लैक कलर की लिपस्टिक लगाए हुए नजर आई थीं। इस ब्लैक कलर को होठों पर लगा देख लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था यहां तक कि हंसी उन्होंने सारा को 'चुड़ैल' तक से तुलना कर डाली थी।

sonam_kapoor.jpg

सोनम कपूर

बॉलीवुड में स्टाइलिश आउटफिट के मल्लिका सोनम कपूर भी कभी कभी अपने खराब लुक को लेकर फैंस की ट्रोलिंग का शिकार बन जाती है। एक्ट्रेस इस लुक में पहली बार नजर नही आई बै बल्कि कई बार ब्लैक लिपस्टिक में नजर आ चुकी हैं। कई इवेंट्स में उन्होंने अपना ये लुक फ्लॉन्ट किया है

priyanka_chopra_pics.jpg

प्रियंका चोपड़ा

भारत लेकर दूर दोशों में अपने स्टाइलिश लुक से पहचाने जाने वाली प्रियंका चोपड़ा भी फैशन के मामले में अतरंगी चीजें ट्राय करना ज्यादा पसंद करती हैं। एक्ट्रेस भी एक बार डार्क लिपस्टिक में लगाए नजर आई थी। उनके इस लुक को देख फैंस ने भूतनी कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WvMf3y

Flipkart The Big Billion Days Sale 2021 होगी 3 अक्टूबर से शुरू, मिलेंगे बेहतरीन ऑफर्स

नई दिल्ली। भारत में सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक फ्लिपकार्ट (Flipkart) हर साल की ही तरह इस साल भी अपनी The Big Billion Days Sale ला रहा है, जो 3 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी और 10 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल में फ्लिपकार्ट ग्राहकों को लुभाने के लिए बेहतरीन ऑफर्स और डिस्काउंट दे रहा है। ग्राहकों में भी इस सेल के लिए उत्साह बना हुआ है।

Flipkart The Big Billion Days Sale 2021 में ऑफर्स और डिस्काउंट्स

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और एसेसरीज़ पर 80% तक डिस्काउंट।
  • स्मार्टफोन्स पर फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड ऑफर। 70% खरीद के समय और 30% एक साल बाद।
  • टीवी पर 70% तक डिस्काउंट।
  • होम अप्लायंस पर 70% तक डिस्काउंट।
  • फैशन प्रॉडक्ट्स पर 60-80% तक डिस्काउंट।
  • इंटेल लैपटॉप्स पर 40% तक डिस्काउंट।
  • बुक्‍स और मीडिया पर 80% तक डिस्काउंट।
  • बोट स्मार्टवाॅचेज़ पर फ्लैट 70% डिस्काउंट।
  • बोट साउंडबार पर 80% तक डिस्काउंट।
  • इसके अलावा कई ऑफर्स, एक्सचेंज और डिस्काउंट ऑफर्स भी हैं।
flipkart

बैंक ऑफर्स और अतिरिक्त ऑफर्स

बेहतरीन ऑफर्स और डिस्काउंट देने के साथ ही फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने The Big Billion Days Sale 2021 में बैंक ऑफर्स भी दिए हैं। अगर आप शॉपिंग करने के लिए AXIS बैंक और ICICI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो अतिरिक्त 10% का डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा पेटीएम कैशबैक भी उपलब्ध है।

imgonline-com-ua-convertv27o6z2j9zhv.jpg

यह भी पढ़े - कोविड की दूसरी लहर के बीच फ्लिपकार्ट ने दिया 23 हजार लोगों को रोजगार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zUGkm4

जब शाहरुख खान से पूछा गया, ऐसी चीज जो उनके पास है अमिताभ बच्चन के पास नहीं? किंग खान ने यूं दिया था जवाब

नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के महानायक हैं, उनके पास नाम, पैसा, शोहरत, हिट फिल्में, पुरस्कार, अच्छा परिवार सबकुछ है। यहां तक की इस उम्र में भी अमिताभ के पास काम की भी कमी नहीं। लेकिन इसके बाद भी वो ऐसी कौन सी चीज है, जो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के पास तो है लेकिन अमिताभ बच्चन के पास नहीं। तो चलिए आइये जानते हैं कौन सी वो चीज है।

shahrukh_amitabh.jpg

जब करण ने किए दोनों से सवाल

दरअसल एक बार कॉफी विद करण (Koffee With Karan) सीजन 1 में जहां शाहरुख खान फिल्म ‘मैं हूं ना’ के प्रमोशन के लिए आए थे तो, वहीं अमिताभ बच्चन फिल्म ‘ब्लैक’ के प्रमोशन के लिए शो में आए थे। इस दौरान करण जौहर ने दोनों से खूब सवाल जवाब किये थे। वहीं, रेपिड फायर राउंड के दौरान करण जौहर ने अमिताभ बच्चन से पूछा था कि कोई ऐसी चीज बताएं जो उनके पास तो है लेकिन शाहरुख खान के पास नहीं। इसके जवाब में बिग बी ने कहा था ‘लंबाई’।

वहीं, जब करण जौहर ने शाहरुख खान से पूछा था कि कोई ऐसी चीज बताएं जो आपके पास तो है लेकिन अमिताभ के पास नहीं, तो किंग खान ने मजाकिया अंदाज में कहा था ‘एक लंबी पत्नी। इसके अलावा शाहरुख खान ने ये भी कहा था कि 'कौन बनेगा करोड़पति’ एक ऐसी चीज है, जो अमिताभ बच्चन के पास तो है पर मेरे पास नहीं।

अबराम बिग बी को असल में समझते हैं अपने दादा

शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। इसका उदहारण ये कि किंग खान के बेटे अबराम बिग बी को असल में अपने दादा समझते हैं। वहीं, इस बात का जिक्र खुद अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर किया था। उनकी इस बात को लेकर शाहरुख खान ने भी अमिताभ बच्चन को घर आने और अबराम के साथ खेलने का न्योता दिया था।

यह भी पढ़ें: जब सलमान खान के पिता सलीम खान को प्रोड्यूसर ने धक्के मारकर कर दिया था घर से बाहर, खुद किया था खुलासा

बता दें कि अमिताभ बच्चन के अलावा शाहरुख खान भी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का एक सीजन होस्ट कर चुके हैं। इसके अलावा दोनों साथ में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zUpmo1