Tuesday, September 7, 2021

अगस्त में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 39 प्रतिशत तक पहुंची, मारुति सुजुकी की बढ़त कायम

नई दिल्ली। अगस्त माह में यात्री वाहनों की खरीद में तेजी देखने को मिली है। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार अगस्त माह में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री वार्षिक आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 2,53,363 इकाई पर पहुंच गई। इसकी तुलना में अगस्त 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री 1,82,651 इकाई रही थी।

दोपहिया वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत ज्यादा यानि 9,76,051 इकाई पर पहुंच गई। यह बीते वर्ष 9,15,126 इकाई पर थी। इस दौरान कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 98 प्रतिशत का उछाल देखा गया। ये 53,150 इकाई रही।

ये भी पढ़ें: Cairn Energy को 1 अरब डॉलर का प्रस्ताव मंजूर, भारत के खिलाफ सभी मामलों को वापस लेगी

अगस्त 2020 में यह आंकड़ा 26,851 इकाई पर था। इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री 80 प्रतिशत बढ़कर 30,410 इकाई रही। यह एक वर्ष पहले 16,923 इकाई पर रही थी।

जुलाई में 45 फीसदी बढ़ी थी बिक्री

भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में 45 प्रतिशत से ज्यादा 2,64,442 यूनिट हो गई है, जो बीते वर्ष इस माह में 1,82,779 यूनिट थी। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़े बताते हैं कि दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में दो प्रतिशत घटकर 12,53,937 यूनिट तक पहुंच गई। ये एक वर्ष पहले इसी अवधि में 12,81,354 यूनिट थी।

मारुति सुजुकी सबसे आगे

बीते एक माह में 1,08,944 इकाइयों की बिक्री के साथ एक बार फिर मारुति सुजुकी सबसे आगे है। यह अगस्त 2020 में 90.540 इकाइयों की बिक्री से अधिक अहम वृद्धि थी। हालांकि,बढ़ी हुई बिक्री के बावजूद, बाजार हिस्सेदारी अगस्त 2020 में 49.57 प्रतिशत से घटकर बीते माह 43 प्रतिशत हो गई। अगस्त 2021 में मारुति सुजुकी बलेनो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। वहीं ऑल्टो, ब्रेज़ा और स्विफ्ट ने भी कुल रिटेल में अच्छी संख्या जोड़ी।

बीते महीने हुंडई की बिक्री 43,988 इकाई रही, जो अगस्त 2020 में 35,552 इकाइयों से बढ़कर 17.36 प्रतिशत हो चुकी है। सबसे ज्यादा बिक्री क्रेटा, वेन्यू और अलकज़ार की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3yM76fP