नई दिल्ली। सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3'की शूटिंग को लेकर काफी व्यस्त चल रहे है। उनकी इस उम्र में भी काम करने के तरीकों को देख ना केवल आज के युवा इंसपायर्ड है बल्कि पुराने समय के स्टार्स भी उनके काम की दाद देते है।
सलमान खान ने धर्मेंद्र से ली थी सीख
धर्मेन्द्र के फिट्नेस और टाइट थाइस को देखकर सलमान खान ने फिट्नेस के राज पूछे थे तब धर्मेंद्र ने बताया था- ‘ये ऊपर वाले का वरदान औऱ मां बाप का अहसान है। कि जो ऐसा शरीर दिया है वो उनकी बदौलत है। मैं मेहनत करता था, फिल्मों में काम करने के साथ साथ खेतों में काम करना, साइकल चलाना, 50 मील आना जाना मेरी दिनचर्या था जिससे मेरे थाइस स्ट्रॉन्ग हो गए थे।’ तब से खुद सलमान ऐसे ही काम करते नजर आते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3huLMG7