नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) ऐसे प्रतिभाशाली एक्टर में से एक है जिनकी फिल्मों में उनका किरदार अलग से झलकता हुआ देखने को मिलता है। अपनी एक्टिंग के दम पर आयुष्मान खुराना इन दिनों बुलंदियों पर हैं। बॉलीवुड में अपने अभिनय से हर किसी के दिल में राज करने वाले आयुष्मान खुराना आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज हम आयुष्मान से जुड़ी उन बातों को बता रहे है जो उनकी लाइफ से जुड़ी हुई है। आयुष्मान खुराना को स्कूल की पढ़ाई के दौरान साथ पढ़ने वाली लड़की ताहिरा कश्यप से प्यार हो गया था।
शादी के बाद रहे थे दूर
इसके बाद दोनों की शादी हुई लेकिन शादी के बाद भी ये लोग एक दूसरे से चार साल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे थे। आयुष्मान खुराना मुंबई में रहकर स्ट्रगल कर रहे थे तो वही ताहिरा चंडीगढ़ में रहकर परिवार की देखभाल बाखूबी कर रही थी। इसी बीच उनका पहला बेटा विराज हुआ। कुछ साल के बाद जब दोनों के बेटी हुई तब ताहिरा मुंबई में आकर रहने लगी। लंबे समय तक क दूसरे से दूर रहने के बाद भी इनका रिश्ता काफी मजबूत रहा है। यही कारण है कि जब ताहिरा को कैंसर हुआ था तो आयुष्मान ने एक पल के लिए भी उनका साथ नही छोड़ा। आज ये खूबसूरत कपल एक दूसरे का साथ देते हुए खुशहाली के साथ अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहा है। इनके मजबूत प्यार को देख दोनों को बॉलीवुड का बेस्ट कपल भी माना जाता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3k8Eyt5