Sunday, September 5, 2021

SBI और HDFC से ज्यादा इन बैंकों में एफडी पर मिल रही ज्यादा ब्याज दर

नई दिल्ली। जब निश्चित रिटर्न की बात होती है तो सबसे पहले बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की याद आती है। यह न केवल वरिष्ठ नागरिकों के बीच लोकप्रिय है बल्कि ऐसे निवेशकों के बीच भी पापुलर है जो अपने पैसे को लो रिस्क पर रखना चाहते हैं।

एफडी एक ऐसा विकल्प है, जिसमें आपको को गारंटीड इंकम का भरोसा होता है। मगर FD चुनने से पहले, आपको सबसे पहले ब्याज दरों की तुलना करनी चाहिए। निवेशक अपना पैसा उस बैंक में लगाते हैं जो उन्हें सबसे अधिक ब्याज दर दे रहा हो।

ये भी पढ़ें: SEBI ने निवेशकों को दिए निर्देश, कहा-इन 10 बातों का रखें खास ख्याल

हालांकि इस समय बड़े बैंक जैसे भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक आदि की ब्याज दर बहुत कम हो चुकी है। इसके विपरीत, कुछ छोटे वित्त बैंक शीर्ष बैंकों की तुलना में आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं।

3.25% से 6.75% तक की ब्याज दर

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 3.25% से 6.75% तक की ब्याज दर देता है। नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक सात दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 3 से 7 प्रतिशत तक की ब्याज दर प्रदान करता है।

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD दरें

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 2.5% से 6.75% तक की ब्याज दरें प्रदान करता है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 3% से 6.75% तक की ब्याज दरें प्रदान करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3n4fncV