Saturday, October 16, 2021

मुकेश अंबानी हुए दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर, गौतम अडानी बने हुए है 13वें नंबर पर

नई दिल्ली। रिलायंस ग्रुप के मालिक और भारत व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी हाल ही में दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर लोगो की लिस्ट से बाहर हो गए है। इससे पहले मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 10वें स्थान पर थे। ब्लूमबर्ग बिलियनर इंडेक्स के द्वारा हाल ही में जारी की गई लेटेस्ट लिस्ट में मुकेश अंबानी एक स्थान पिछड़कर अब 11वें स्थान पर आ गए है। वहीं अमरीका के वॉरेन बफे अब इस लिस्ट में मुकेश अंबानी से आगे निकलकर 10वें स्थान पर आ गए है।

मुकेश अंबानी के टॉप 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से बाहर होने के कारण

मुकेश अंबानी के ब्लूमबर्ग बिलियनर इंडेक्स की लेटेस्ट टॉप 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से बाहर होने का कारण पिछले कुछ समय में रिलायंस जियो के शेयरों में हुईगिरावट भी बताई जा जा रही है। कुछ दिन पहले पूरे देश में जियो का नेटवर्क कई घंटो तक डाउन रहा, जिससे जियो के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली और मुकेश अंबानी को नुकसान उठाना पड़ा।

screenshot_2021-10-16_mukesh_ambani.png

यह भी पढ़े - Antilia: मुकेश अंबानी रहते है आलीशान घर में, देखिए इसकी झलक

गौतम अडानी बने हुए है 13वें स्थान पर

भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी ब्लूमबर्ग बिलियनर इंडेक्स की लेटेस्ट लिस्ट के अनुसार पहले की ही तरह 13वें स्थान पर बने हुए है।

gautamadani.jpg

यह भी पढ़े - Jaipur Airport : 12 अक्टूबर से अंबानी समूह चलाएगा जयपुर हवाईअड्डा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3p6vx6u