Sunday, October 17, 2021

बिटकॉइन दुनिया की 8वीं मूल्यवान सम्पत्ति, ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़ रही कीमत

नई दिल्ली । दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत फिर ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़ रही है। शनिवार को यह 62,000 डॉलर के करीब पहुंच गई। इससे पहले शुक्रवार को 60,000 डॉलर का आंकड़ा छूते ही यह दुनिया की आठवीं सबसे मूल्यवान संपत्ति बन गई। अप्रेल में यह 65,000 डॉलर के करीब पहुंच गई थी, जो इसका अब तक का ऑल टाइम हाई स्तर है। चांदी को पछाडऩे के करीब... बिटकॉइन की कीमत में अगर 17.3 फीसदी उछाल आता है तो यह चांदी से आगे निकल जाएगी। दुनियाभर में चांदी की कुल नेटवर्थ 1.314 लाख करोड़ डॉलर है। चांदी के अलावा सोना, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, सऊदी एर्मको, अलफाबेट (गूगल) और अमेजन का मार्केट कैप बिटकॉइन से ज्यादा है। गौरतलब है, बिटकॉइन के क्रिएटर सतोशी नाकामोतो ने 3 जनवरी, 2009 क ो बिटकॉइन के पहले ब्लॉक की ढलाई की थी।

 

बिटकॉइन दुनिया की 8वीं मूल्यवान सम्पत्ति, ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़ रही कीमत

फेसबुक को पीछे छोड़ा-
कंपनीज मार्केट कैप वेबसाइट के मुताबिक बिटकॉइन का कुल मार्केट कैप वैल्यूएशन 1.163 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है। इसके हिसाब से उसने दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को पीछे छोड़ दिया है। फेसबुक का मार्केट कैप 926.27 अरब डॉलर है। इस साल जनवरी के पहले हफ्ते भी बिटकॉइन मार्केट कैप के मामले में फेसबुक से आगे निकल गई थी।

टॉप 8 संपत्तियां -
संपत्ति - मार्केट कैप
सोना - 11.231
एप्पल - 2.394
माइक्रोसॉफ्ट - 2.286
सऊदी एर्मको - 1.987
अलफाबेट (गूगल) - 1.887
अमेजन - 1.726
चांदी - 1.314
बिटकॉइन - 1.163



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3AM7HPH