Tuesday, October 19, 2021

अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद में सबसे अधिक बढ़ी घरों की बिक्री

नई दिल्ली। देश के आठ प्रमुख शहरों में चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 59 प्रतिशत बढ़ककर 55,907 इकाई पर पहुंच गई। रियल एस्टेट ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर के मुताबिक घरों की बिक्री मुंबई और अहमदाबाद में सबसे अधिक बढ़ी। प्रॉपटाइगर के मुताबिक,जून तिमाही, 2021 की तुलना में सितंबर तिमाही में घरों की मांग तीन गुना बढ़ी है। पिछले साल सितंबर तिमाही के दौरान 35,132 घर बिके थे ।

इस वजह से बिक्री में हुआ सुधार-
प्रॉपटाइगर की यह रिपोर्ट विभिन्न संपत्ति सलाहकारों की आवास बिक्री की रिपोर्ट पर आधारित है। इसके मुताबिक, जुलाई-सितंबर में घरों की बिक्री सालाना और तिमाही आधार पर बढ़ी है। हाउसिंग.कॉम के सीईओ ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि कम ब्याज दरें, प्रॉपर्टीज की कीमतों में आई कमी खुद का घर खरीदने की अवधारणा से बिक्री में सुधार हुआ।

किन शहरों में कितनी बिकी-
शहर-जून तिमाही-सितंबर तिमाही-बढ़ोत्तरी
अहमदाबाद 3,339- 5,483- 64%
बेंगलूरु -4,825- 6,547- 36%
दिल्ली-एनसीआर- 4,427 -4,458- 00%
हैदराबाद -3400-7,812 -100%
कोलकाता -2466 -2,651- 07%
मुंबई -7,378 -14,163- 92%
पुणे -7,107 -10,128 -43%
चेन्नई -2370- 4665 -96%



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pg39ip