Wednesday, October 27, 2021

क्या आप जानते हैं कितनी थी शाहरुख खान की पहली सैलरी, मिलते ही ट्रेन पकड़ सीधे पहुंच गये थे आगरा

नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के सुपरस्टार बेताज बादशाह हैं। अपने एक्टिंग के साथ शाहरुख अपनी लव स्टोरी और संघर्ष के लिए भी फेमस हैं। उनकी शानदार और सुपर हिट फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता है। यही कारण है कि उनको इंडस्ट्री का किंग खान बोला जाता है। उनकी फैन फॉलोइंग भारत के साथ-साथ बाहर के देशों तक फैली हुई है। वैसे तो लोग अपने फेवरिट ऐक्टर के बारे में सबकुछ जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख खान की पहली सैलरी (Shah Rukh Khan's first salary) कितनी थी और उसका उन्होंने क्या किया था।

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में कैंटीन चलाते थे

आपको बता दें कि शाहरुख ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। शाहरुख खान के पिता दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में कैंटीन चलाते थे। यहां शाहरुख वह बहुत से कलाकारों को एनएसडी में अभिनय करते हुए देखते थे। इसी वजह से शाहरुख खान का शुरू से ही अभिनय की ओर ज्यादा झुकाव हो गया था।

यह भी पढ़ें: लाइमलाइट से दूर रहती हैं धर्मेंद्र की बेटियां अजीता-विजेता, एक है साइकोलॉजिस्ट तो दूसरी डायरेक्टर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bkbidm