Thursday, October 14, 2021

शुरू करना चाहते हैं अपना कारोबार, तो सरकार की इस योजना से आपको मिल सकती है आर्थिक मदद, जानिए कैसे

नई दिल्ली।

अगर पैसे की तंगी है और कम निवेश में कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है।

इस कारोबार में निवेश बेहद कम है और मुनाफा ज्यादा मिलेगा। अच्छी बात यह है की इस कारोबार को शुरू करने के लिए आपको अपने पास से सिर्फ 2 लाख रुपए लगाने हैं, बाकि पैसा आपको केंद्र सरकार देगी। सरकार की मुद्रा स्कीम के तहत आपको आसानी से लोन मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:- रेलवे 15 अक्टूबर से चलाने जा रहा Special Train, कई गाड़ियों के फेरे भी बढ़ेगे, देखें लिस्ट

आमतौर पर टोमैटो सॉस या टोमैटो केचप की मांग ज्यादातर घरों या होटल और रेस्टोरेंट में रहती है। बाजार में इन दिनों कई बड़े व चर्चित ब्रांड के साथ कई तरह के लोकल ब्रांड भी मौजूद हैं। अगर लोकल ब्रांड की भी गुणवत्ता अच्छी है तो डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में यह कारोबार शुरू करना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

7.82 लाख रुपये, फिक्स्‍ड कैपिटल 2 लाख रुपए, जिसमें हर तरह की मशीनरी और उपकरण का खर्च शामिल है, वर्किंग कैपिटल 5.82 लाख रुपए, जिसमें टमाटर, रॉ मटेरियल, इन्ग्रेडिएंट, कर्मचारियों का वेतन, पैंकिंग आदि का खर्च शामिल है।

यह भी पढ़ें:- आधार कार्ड के हैं कई फायदे, जानिए सुविधाओं का कैसे ले सकते हैं लाभ

इसमें आपको 1.95 लाख रुपए अपने पास से लगाना होगा। टर्म लोन 1.50 लाख रुपए होगा। वर्किंग कैपिटल लोन 4.36 लाख रुपए होगा। यह लोन मुद्रा योजना के तहत किसी भी बैंक से आसानी से हो जाएगा।

7.82 लाख रुपए के निवेश में जो अनुमानित लागत है, उस लिहाज से सालाना टर्नओवर 28.80 लाख रुपए हो सकता है। कास्ट ऑफ प्रोडक्शन के तहत 24.22 लाख रुपये सालाना, नेट प्रॉफिट 4.58 लाख रुपये सालाना, महीने का प्रॉफिट करीब 40 हजार रुपये तक है।

मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए आपको सरकारी या बैंक की शाखा में आवेदन देना होगा। अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको मकान के मालिकाना हक या किराये के दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज देने होंगे। वेरिफिकेशन के बाद बैंक मैनेजर लोन मंजूर करता है।

इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें ये डिटेल देनी होंगी। नाम, पता, बिजनेस एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम और कि‍तना लोन चाहिए. इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी होती।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aI16LH