Friday, October 1, 2021

इमरान हाशमी के साथ फिल्म करने पर कंगना रनौत के परिवार का ऐसा था रिएक्शन, पिता ने दे डाली थी धमकी

नई दिल्ली। बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। वह नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं इसके बावजूद उन्होंने इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है। वह अब तक अकेले अपने दम पर बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। कंगना के माता-पिता चाहते थे कि वह एक बड़ी डॉक्टर बनें, लेकिन उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर चुना। इसके लिए उन्होंने १५ साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था। लेकिन जब उनके परिवार वालों को पता लगा कि वह अपनी पहली फिल्म इमरान हाशमी के साथ कर रही हैं तो वो काफी नाराज हुए थे।

दरअसल, कंगना ने साल २००६ में रिलीज हुई फिल्म गैंगस्टर से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म गैंगस्टर का निर्देशक अनुराग बासु ने किया था। इस बारे में कंगना ने ‘द अनुपम खेर शो’ में बताया था। उन्होंने कहा, 'मैं गैंगस्टर के लिए ऑडिशन दे चुकी थी। मुझे रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि उस दौरान मेरी उम्र कैमरे पर बहुत कम लग रही थी।। सभी लोग चित्रांगदा सिंह को कास्ट करना चाहते थे। एक दिन अनुराग बसु का मेरे पास फोन आया। उन्होंने कहा- हम लोगों को आउटडोर पर जाना है और चित्रांगदा का फोन ही नहीं लग रहा है।’

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार के बेटे ने पूछा- हम इतने अमीर क्यों हैं? ट्विंकल खन्ना ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

कंगना ने आगे बताया, 'अनुराग ने मुझसे कहा कि हम तुम्हारा थोड़ा मेकअप कर देंगे तो तुम इस फिल्म के लिए ठीक रहोगी। ऐसे मुझे ये फिल्म मिल गई थी। घरवालों को जब ये बताया कि फिल्म मिल गई तो वो और भी ज्यादा दुखी हो गए। उन्होंने पूछा किसकी फिल्म मिली है? मैंने उनसे कहा कि जिसने मर्डर बनाई थी। उसके बाद उन्होंने मुझसे हीरो का नाम पूछा तो मैंने बताया कि इमरान हाशमी।'

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा को सोनाक्षी सिन्हा के साथ मजाक करना पड़ा भारी, एक्ट्रेस ने जड़ दिया था थप्पड़!

फिर कंगना ने बताया, ‘मेरा परिवार तो ये सुनकर हताश हो गया। उनके हाथ फोन छूटने ही वाला था। मेरे पिता ने कहा कि तुम अभी नाबालिग हो और ये कॉन्ट्रैक्ट कैसे तुमने साइन कर लिया? तुम्हारे सारे कॉन्ट्रैक्ट रद्द करवाता हूं मुंबई आकर। मतलब उन्होंने मुझे फोन ही धमकी देना शुरू कर दिया था। फिर मैंने मां से बात की और उन्हें समझाने की कोशिश की। मैंने कहा कि मुश्किल से एक फिल्म मिली है और ये वो भी कैंसिल करवाने के लिए लगे हुए हैं।’



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3utbYGl