नई दिल्ली । टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम महंगा होने के आसार हैं। बीमा कंपनियां टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम में 25 से 30 फीसदी बढ़ोत्तरी करने की तैयारी में हैं। भारतीय बीमा बाजार की सबसे बड़ी री-इंश्योरेंस कंपनी म्यूनिख री ने टर्म इंश्योरेंस के लिए अंडरराइटिंग दरें 40 फीसदी तक बढ़ा दी हैं। इस वजह से देश में टर्म इंश्योरेंस महंगा हो सकता है। इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बीमा प्रीमियम की नई दरें दिसंबर से लागू हो सकती हैं।
दूसरी बार बढ़ाई अंडरराइटिंग दरें : इस साल अंडरराइटिंग दरें दूसरी बार बढ़ाई गई हैं। मार्च में दरें 4 से 5 फीसदी बढ़ाई गई थीं। वहीं, पिछले साल जून में इसमें 20 से 25 फीसदी की भारी बढ़ोत्तरी की गई थी।
चार से पांच गुना दावे मिले -
जीवन बीमा कंपनियों को पिछले वित्त वर्ष की तुलना में चालू वित्त वर्ष में कोविड से संबंधित मौतों के चार से पांच गुना अधिक क्लेम मिले हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। कोरोना महामारी से लोगों की आकस्मिक मौत के कारण बीमा कंपनियों पर वित्तीय बोझ बढ़ा है।
इस वजह से बढ़ जाएगा प्रीमियम -
इंश्योरेंस अंडरराइटिंग रेट के आधार पर इंश्योरेंस कंपनियां प्रीमियम तय करती हैं। अंडरराइटिंग में जितना जोखिम होगा, प्रीमियम उतना ही महंगा हो सकता है। कोरोना महामारी के चलते जोखिम बढ़ा है। इसलिए कंपनियों का कहना है कि उनके पास प्रीमियम बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kYgQ34