Tuesday, October 5, 2021

Blue Aadhaar Card: क्या है नीला आधार, कौन और कैसे कर सकता है इसके लिए अप्लाई? जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली। आधार कार्ड भारत में सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है। राज्य और केन्द्र सरकार की कई सर्विसेज़ के लिए आधार कार्ड ज़रूरी होता है। साथ ही इसका इस्तेमाल किसी व्यक्ति के पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है। इसके साथ ही देशभर की कई संस्थाओं से जुड़े कामों के लिए आधार कार्ड ज़रूरी होता है। सामन्यतः लोगों को सिर्फ एक ही तरह के आधार कार्ड की जानकारी होती है और वह है सामान्य आधार कार्ड। पर इसके अलावा एक ऐसा आधार कार्ड भी होता है जिसकी जानकारी सभी को नहीं होती। वह आधार कार्ड है नीला आधार कार्ड।

screenshot_2021-10-05_uidai_blue_aadhaar_card.png

यह भी पढ़े - Aadhaar PVC Card: जानिए नए आधार पीवीसी कार्ड के बारे में सभी डिटेल्स

क्या है नीला आधार कार्ड?

नीले आधार कार्ड (Aadhaar Card) को बाल आधार (Baal Aadhaar) कार्ड भी कह्ते है। यह 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए होता है। इसके लिए फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन जैसी बायोमैट्रिक जानकारी की भी ज़रूरत नहीं होती। हालांकि 5 साल के बाद बायोमैट्रिक अपडेट ज़रूरी है।

imgonline-com-ua-resize-sf0xj6wxb8liti.jpg

बाल आधार/नीले आधार कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई?

  • बाल आधार कार्ड के लिए अप्लाई सामान्य आधार कार्ड की ही तरह किया जाता है।
  • इसके लिए आधार केंद्र पर सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ ऐप्लिकेशन फॉर्म भरकर जमा कराना होता है। ये डॉक्यूमेंट्स रेजिडेंस प्रूफ, रिलेशनशिप प्रूफ और डेट ऑफ बर्थ डॉक्यूमेंट होते हैं।
  • इसके बाद कुछ समय बाद नीला आधार/बाल आधार कार्ड बनकर घर आ जाता है।

यह भी पढ़े - SEBI Guideline: सेबी ने निवेशकों को दिए निर्देश, सितम्बर 2021 के अंत तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना ज़रूरी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WLenje