Tuesday, October 5, 2021

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में आई गिरावट, आज है खरीदने का अच्छा मौका

Gold Silver Price Today: नई दिल्ली। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतें कम होने का असर देश में भी दिखाई दे रहा है। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने का भाव 177 रुपए गिरकर 46,710 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। इसी तरह चांदी की कीमत भी 404 रुपए गिरकर 60,549 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। हालांकि एक्सपर्ट्स के अनुसार सोना दिवाली तक 50 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है और चांदी भी महंगी होने की पूरी संभावनाएं हैं।

आज देश के प्रमुख शहरों में यह है सोने का भाव
वर्तमान में भारत में सोने की दो वैरायटी प्रचलित हैं, पहली 24 कैरट और दूसरी 22 कैरट (जिसे जेवराती सोना भी कहा जाता है)। इनमें 24 कैरट सोने की कीमत आज 49,800 रुपए प्रति दस ग्राम है जबकि 22 कैरट सोने की कीमत 45,650 रुपए प्रति दस ग्राम है। 22 कैरट या जेवराती सोने की कीमत आज मुंबई में 45,490 रुपए प्रति दस ग्राम, कोलकाता में 46,000 रुपए प्रति दस ग्राम, चेन्नई में 44,050 रुपए प्रति दस ग्राम, बेंगलुरु में 43,750 रुपए प्रति दस ग्राम, हैदराबाद में 43,750 रुपए प्रति दस ग्राम, पुणे में 44,800 रुपए प्रति दस ग्राम, अहमदाबाद में 44,380 रुपए प्रति दस ग्राम, पटना में 44,800 रुपए प्रति दस ग्राम, चंडीगढ़ में 44,300 रुपए प्रति दस ग्राम तथा सूरत में 44,380 रुपए प्रति दस ग्राम है।

यह भी पढ़ें : Flipkart The Big Billion Days Sale 2021 हुई शुरू, स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन ऑफर्स

24 कैरट सोने का भाव मुंबई में 46,490 रुपए प्रति दस ग्राम, चेन्नई में 48,060 रुपए प्रति दस ग्राम, कोलकाता में 48,700 रुपए प्रति दस ग्राम, बेंगलुरु में 47,730 रुपए प्रति दस ग्राम, हैदराबाद में 47,730 रुपए प्रति दस ग्राम, पुणे में 47,960 रुपए प्रति दस ग्राम, अहमदाबाद में 47,520 रुपए प्रति दस ग्राम, जयपुर में 47,800 रुपए प्रति दस ग्राम, पटना में 47,960 रुपए प्रति दस ग्राम, चंडीगढ़ में 47,100 रुपए प्रति दस ग्राम तथा सूरत में 47,520 रुपए प्रति दस ग्राम है।

यह भी पढ़ें : आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, बढ़ सकती है महंगाई

देश के प्रमुख शहरों में चांदी का भाव
आज चांदी के भाव में सौ रुपए की मामूली बढ़ोतरी हुई है। नई रेट लिस्ट के अनुसार आज चांदी का भाव 60,500 रुपए प्रति किलोग्राम तथा 6,050 रुपए प्रति सौ ग्राम है। इसी तरह चेन्नई, हैदराबाद, केरल, कोयंबटूर, मदुरई तथा मैसूर में चांदी का भाव 64,800 रुपए प्रति किलो, मुंबई, नई दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, नागपुर, चंडीगढ़, सरत, भुवनेश्वर एवं नासिक में चांदी का भाव 60,600 रुपए प्रति किलोग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Fjc3Bd