Monday, October 4, 2021

Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर बढ़ोतरी, जनता पर पड़ी महंगाई की मार

Petrol-Diesel Price Today on 05 October 2021 : नई दिल्ली। देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल-डीजल के नए दामों की घोषणा कर दी है। सोमवार को आम जनता को दी गई राहत के बाद आज फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 25 पैसे तथा डीजल की कीमतों में 30 से 32 पैसे की बढ़ोतरी की है। अन्तरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में हो रहे इजाफे को देखते हुए देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत और भी अधिक बढ़ सकती है।

आज हुई बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102 रुपए 64 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत 91 रुपए 8 पैसे प्रति लीटर हो गई है। इसी प्रकार मुंबई में पेट्रोल की कीमत 108 रुपए 64 पैसे प्रति लीटर, कोलकाता में 103 रुपए 33 पैसे प्रति लीटर तथा चेन्नई में 100 रुपए 2 पैसे प्रति लीटर हो गई है।

यह भी पढ़ें : Petrol Diesel Price: साल 2021 में 70 से अधिक बार बढ़ें पेट्रोल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

डीजल के दामों में भी 30 पैसे की बढ़ोतरी के बाद देश के कई शहरों में डीजल की रेट सौ रुपए प्रति लीटर के लगभग हो चुकी है। दिल्ली में डीजल आज 91 रुपए 8 पैसे प्रति लीटर, मुंबई में 98 रुपए 76 पैसे प्रति लीटर, कोलकाता में 94 रुपए 14 पैसे प्रति लीटर तथा चेन्नई में भी 95 रुपए 56 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है।

यह भी पढ़ें : Gold Silver Price Today: खुशखबरी! सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानिए आज कीमतों में आई कितनी गिरावट

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mmKQVH