Saturday, October 23, 2021

PNB का Mega e Auction, 28 अक्टूबर को होगी नीलामी

नाई दिल्ली. देश का नामी सरकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक आए दिन कुछ न कुछ ऑफर्स और डील्स लाता रहता है। इस बार ये डील प्रॉपर्टी खरीदारों के लिए है। आपको बता में कि पीएनबी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डिटेल जानकारी के लिए https://ibapi.in लिंक पर विजिट करने को कहा है। इस वेबसाइट पर 11 हजार से ज्यादा रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी नीलाम होने वाले हैं। वहीं, 2600 से ज्यादा कॉमर्शियल और 1350 से ज्यादा इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी हैं। नीलामी की इस प्रक्रिया में एसबीआई, पीएनबी समेत 11 बैंक शामिल हैं।

कैसी है प्रॉपर्टी:

दरअसल, समय-समय पर बैंक डिफॉल्टर की प्रॉपर्टी को नीलाम करते हैं। ये वो डिफॉल्टर होते हैं जो लोन की रकम का भुगतान करने से चूक जाते हैं। बैंक को तमाम प्रयास के बावजूद लोन का बकाया नहीं मिल पाता है। ऐसे में बैंक की ओर से नीलामी का रास्ता अपनाया जाता है। बैंक प्रॉपर्टी को नीलाम कर अपने बकाये की वसूली करते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3E8hGkn