अगर सस्ती कीमत में प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए देश के दो बड़े बैंकों का ऑफर है। सरकारी बैंक एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा ने ई-ऑक्शन के जरिए कुछ प्रॉपर्टी नीलाम करने का ऐलान किया है। एसबीआई का ई-ऑक्शन 25 अक्टूबर को होने वाला है। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा का ई-ऑक्शन 22 अक्टूबर को है।
कैसी है प्रॉपर्टी: बैंकों की ओर से नीलाम की जा रही प्रॉपर्टी डिफॉल्टर की है। ये वो डिफॉल्टर हैं जिन्होंने लोन का समय पर भुगतान नहीं किया। ऐसे में बैंक प्रॉपर्टी को नीलाम कर अपने बकाये रकम की वसूली करेगा। इसमें रिहायशी, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रीयल प्रॉपर्टी भी शामिल हैं। इस प्रॉपर्टी की कीमत बाजार मूल्य से कम रहने की उम्मीद की जाती है।
बैंकों की ओर से दावा किया जा रहा है कि प्रॉपर्टी में किसी तरह की दिक्कत नहीं है। ये पूरी तरह से पारदर्शी है। बैंक ऑफ बड़ौदा का कहना है कि बिना किसी विवाद की इस प्रॉपर्टी को तुरंत पजेशन दिया जाएगा। मतलब मालिक को तुरंत सौंप दिया जाएगा। इसके अलावा बैंक की ओर से आसान शर्तों पर लोन भी मुहैया कराया जाएगा।
वहीं बैंकों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रॉपर्टी के एरिया, लोकेशन आदि की जानकारी दी है। अगर आप प्रॉपर्टी की डिटेल देखना चाहते हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से दिए गए लिंक पर विजिट करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YKXqWJ