अल्लू अर्जुन बेहद शानदार एक्टर है। फ़ैन्स उन्हें प्यार से बनी भी बुलाते हैं। अल्लू अर्जुन की हरी फ़िल्म धमाकेदार होती है। यहां तक कि इनकी फ़िल्म को कंपेयर बॉलीवुड की फ़िल्म भी नहीं कर पाते हैं। अभी तक अल्लू अर्जुन की 30 फ़िल्में सुपरहिट हुई है वहीं मात्र तीन फ़िल्में ही फ़्लॉप हुई है। बॉलीवुड की फिल्मों को साउथ की फिल्में देती है टक्कर।
अल्लू का जन्म 8 अप्रैल 1983 को चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था। बात करें उनके पिता की तो उनके पिता भी फ़िल्म प्रोड्यूसर है। उनके दादाजी भी अल्लू रामालिंगैया पद्म भूषण से सम्मानित कॉमेडियन थे। जब अर्जुन दो साल के थे तब से ही उन्होंने फ़िल्मों में काम करना शुरू किया था। वो तेलुगू फ़िल्म’विजेता’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नज़र आए थे। उस फिल्म से उन्हें नाम मिला।
टेल्को सिनेमा के सक्सेसफुल हीरो में जाने जाते हैं अल्लू। एक के बाद एक कई हिट फ़िल्में दी हैं अल्लू ने। उन्होंने तक़रीबन 30 फ़िल्मों में काम किया है। अब तक उन्हें 5 फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुके हैं और साथ ही 2 नंदी अवॉर्ड्स मिले हैं। अल्लू एक फ़िल्म करने के लिए 16-18 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। उनके पास क़रीबन 360 करोड़ रुपये के नेटवर्थ है। वह काफी फेमस है। करोड़ो लोग उनके फैंन है। बॉलीवुड की फिल्मों को साउथ की फिल्में देती है टक्कर।
यह भी पढ़े- रिलीज़ से पहले इतिहास ग़लत होने पर, विवादों में घिरी रही ‘पृथ्वीराज’
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3EH45Rc