Silver Rate Today (20th December 2021) : देश में 20 दिसंबर को चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं। Silver Price Today (20th December 2021):सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार को चांदी का रेट 61,990 रुपए प्रति किलो के साथ खुला। जो बीते दिन के मुकाबले तीन सौ रुपए की गिरावट के साथ दर्ज किया गया। इसी तरह 100 ग्राम सिल्वर का रेट 6,190 रहा जबकि 10 ग्राम 619, 8 ग्राम सिल्वर की कीमत 495.20 रुपए और 1 ग्राम चांदी की कीमत 61.90 रुपए दर्ज की गई है।
खास बात यह है कि सभी कीमतें बीते दिन की तुलना में 300 रुपए का उतार देखने को मिला है। यही नहीं देश के कुछ प्रमुख महानगरों में भी रहा है। जहां चांदी के दामों में सप्ताह के पहले ही दिन गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today : महंगा हुआ सोना, चांदी में भी जबरदस्त उछाल, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
Silver Rate Today Delhi
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को चांदी का प्रति किलो का रेट 62,200 रुपए के साथ खुला। यहां बीते दो दिन से चांदी के भाव में कोई अंतर देखने को नहीं मिला है। वहीं 100 ग्राम चांदी के दाम की बात करें तो 6220, जबकि 10 ग्राम का रेट 622 रुपए, 8 ग्राम का रेट 497.60 रुपए औऱ 1 ग्राम सिल्वर की कीमत 62.20 रुपए दर्ज की गई है। इन कीमतों में बीते दो दिन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
Silver Rate Today Mumbai
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को चांदी का प्रति किलो का रेट 61,900 रुपए के साथ खुला। इसमें बीते दिन के सिल्वर रेट 62,200 रुपए के मुकाबले 300 रुपए की गिरावट देखने को मिली। वहीं 100 ग्राम चांदी का भाव 6,190 रुपए रहा जो बीते दिन के भाव से 30 रुपए कम पर खुला। जबकि 10 ग्राम का रेट 619 रुपए यानि तीन रुपए की गिरावट, 8 ग्राम का रेट 495.20 रुपए के साथ 2.40 रुपए की कम कीमत के साथ खुला। वहीं 1 ग्राम सिल्वर की कीमत 61.90 रुपए दर्ज की गई है। जो बीते दिन के मुकाबले 30 पैसे कम रही।
Silver Rate Today Chennai
चेन्नई में सप्ताह के पहले ही दिन चांदी भारी गिरावट के साथ खुली। सोमवार को प्रति किलो चांदी का रेट 45,960 रुपए दर्ज किया गया, जो बीते दिन के भाव 66000 के मुकाबले 20,040 रुपए की भारी गिरावट के साथ खुला। इसी तरह 100 ग्राम सिल्वर का रेट 4596 रुपए रहा जो बीते दिन के रेट 6600 के मुकाबले 2004 रुपए कम दर्ज किया गया। वहीं 10 ग्राम का भाव 459.60 रुपए के साथ खुला जो बीते दिन की कीमत 660 रुपए की तुलना में 200.40 रुपए कम दर्ज किया गया। इसी तरह 8 ग्राम का रेट 367.68 रुपए रहा जबकि बीते दिन 528 रुपए था। वहीं 1 ग्राम चांदी की कीमत 45.96 रुपए रही जो बीते दिन 66 रुपए थी। यानी 20.04 रुपए की गिरावट दर्ज की गई।
Silver Rate Today Kolkata
कोलकाता में भी चांदी के भाव सोमवार को गिरावट के साथ खुले। यहां 1 किलो चांदी की कीमत 61,900 रुपए दर्ज की गई जो बीते दिन के रेट 62200 के मुकाबले 300 रुपए कम रही। वहीं 6,190 रुपए रेट रहा जो बीते दिन 6220 रुपए था। जबकि 10 ग्राम की कीमत 619 रुपए रही जो बीते दिन के 622 रुपए के मुकाबले तीन रुपए कम रही। 8 ग्राम चांदी 495.20 रुपए रही जो बीते दिन 497.60 रुपए थी। वहीं 1 ग्राम सिल्वर का रेट 61.90 रुपए रहा जो बीते दिन 62.20 रुपए था।
Silver Rate Today Jaipur
जयपुर में भी चांदी के दामों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। यहां 1 किलो चांदी की कीमत 61,900 रुपए रही जो बीते दिन के रेट 62200 के मुकाबले 300 रुपए कम रही। वहीं 6,190 रुपए रेट रहा जो बीते दिन 6220 रुपए था। जबकि 10 ग्राम की कीमत 619 रुपए रही जो बीते दिन के 622 रुपए के मुकाबले तीन रुपए कम रही। 8 ग्राम चांदी 495.20 रुपए रही जो बीते दिन 497.60 रुपए थी। वहीं 1 ग्राम सिल्वर का रेट 61.90 रुपए रहा जो बीते दिन 62.20 रुपए था।
Silver Rate Today Ahmedabad
अहमदाबाद में भी चांदी के दामों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। यहां 1 किलो सिल्वर का रेट 61,900 रुपए रहा जो बीते दिन की कीमत 62200 के मुकाबले 300 रुपए कम रहा। वहीं 6,190 रुपए रेट रहा जो बीते दिन 6220 रुपए था। जबकि 10 ग्राम की कीमत 619 रुपए रही जो बीते दिन के 622 रुपए के मुकाबले तीन रुपए कम रही। 8 ग्राम चांदी 495.20 रुपए रही जो बीते दिन 497.60 रुपए थी। वहीं 1 ग्राम सिल्वर का रेट 61.90 रुपए रहा जो बीते दिन 62.20 रुपए था।
यह भी पढ़ेँः Gold Silver Price Today : सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी भारी गिरावट, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का भाव
Silver Rate Today Ahmedabad
साइबर सिटी बेंगलुरु में भी चांदी के दाम उतार के साथ ही खुले। यहां 1 किलो सिल्वर का रेट 61,900 रुपए रहा जो बीते दिन की कीमत 62200 के मुकाबले 300 रुपए कम रहा। वहीं 6,190 रुपए रेट रहा जो बीते दिन 6220 रुपए था। जबकि 10 ग्राम की कीमत 619 रुपए रही जो बीते दिन के 622 रुपए के मुकाबले तीन रुपए कम रही। 8 ग्राम चांदी 495.20 रुपए रही जो बीते दिन 497.60 रुपए थी। वहीं 1 ग्राम सिल्वर का रेट 61.90 रुपए रहा जो बीते दिन 62.20 रुपए था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3IY4QIV