Wednesday, December 22, 2021

SONY-ZEE के विलय की डील हुई फाइनल, ये होगा देश का सबसे बड़ा Entertainment नेटवर्क


ज़ी एंटरटेनमेंट-सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) के विलय को ZEEL (Zee Entertainment Enterprises Ltd ) ने मंजूरी दे दी है। बुधवार को दोनों कंपनियों ने इसकी घोषणा की कि दोनों ने बाइडिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर दिया है। इस एग्रीमेंट के तहत टीवी कारोबार, डिजिटल एसेट्स, ऑपरेशंस और प्रोग्राम लाइब्रेरी का भी विलय होगा। इसके साथ ही बोर्ड में अधिकतर डायरेक्टर को नॉमीनेट करने का अधिकार सोनी ग्रुप्स (Sony Group) के पास होगा।

बाइडिंग एग्रीमेंट क्या होता है?

जी और सोनी ने बाइडिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये हैं जिसके तहत अब ZEEL का विलय केवल सोनी के साथ ही होगा। पहले इन दोनों कंपनियों ने नॉन बाइडिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये थे जिसके तहत दोनों कंपनियां चाहती तो एग्रीमेंट के 90 दिनों तक में अपने कदम पीछे खींच सकती थीं। हालांकि, 90 दिनों में बातचीत करने और कुछ नेगोशिएशन के साथ दोनों ने विलय के लिए मंजूरी दे दी।

किसका कितना शेयर?

1. विलय के बाद जल्द ही दोनों कंपनियों की तरफ से शेयरहोल्डिंग्स को लेकर जानकारी भी सामने आएगी।
2. विलय के बाद जो कंपनी बनेगी उसमें SONY की हिस्सेदारी 50.86 फीसदी रहेगी।
3. एस्सेल ग्रुप की हिस्सेदारी 3.99% और ZEEL शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 45.15% होगी।
4. प्रोमोटर फैमिली Zee के पास अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने का विकल्प भी होगा।
5. नई कंपनी में SONY कुल 11,605.94 करोड़ रुपए का निवेश भी करेगी।
6. इस निवेश की रकम का इस्तेमाल ग्रोथ के लिए किया जाएगा।
7. विलय के बाद न ही शेयरहोल्डर्स (Shareholders) और न ही हिस्सेदारों के हितों को कोई घाटा होगा।

SONY के निवेश के बाद ही निवेशकों की हिस्सेदारी में बदलाव होंगे। फिलहाल, ZEEL के शेयरहोल्डर्स का हिस्सा 61.25% होगा।

पुनीत गोयनका बने रहेंगे कंपनी के MD और CEO

1. विलय के बाद नयी कंपनी के 9 सदस्यीय बोर्ड में सोनी के 5 अधिकारी होंगे।
2. SNPI के वर्तमान प्रबंधक निदेशक एनपी सिंह भी शामिल होंगे।
3. विलय के बाद नई कंपनी को भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध (लिस्टिड) भी किया जाएगा।
4. कंपनी के MD और CEO पुनीत गोयनका ही बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Yes Bank को दूसरी तिमाही में 74 प्रतिशत का हुआ भारी लाभ, छुआ 225 करोड़ रूपये का टार्गेट

इस विलय पर पुनीत गोयनका ने अपने बयान में कहा, "दो बड़ी मीडिया और एंटरटेनमेंट के रूप में हम सभी के लिए ये डील मील का पत्थर साबित होगी। एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में आने वाले समय में अपार अवसर होंगे और निश्चित ही ये डील एंटरटेनमेंट की दुनिया को प्रभावित करेगी। विलय के बाद बनने वाली कंपनी मनोरंजन के क्षेत्र को और आगे ले जाएगी। हमारे यूजर्स के पास सभी प्लाटफॉर्म्स पर कई तरह के कंटेन्ट के विकल्प होंगे। मैं ZEEL, SPE और SPNI में पूरी टीम के प्रयासों के लिए का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने कम समय में कंपनी को इस मुकाम पर पहुंचाया है। विलय के बाद संयुक्त रूप से दोनों कंपनियों के पास व्यवसाय को एक और लेवल पर ले जाने का अवसर है और मैं इस दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूँ।"

इसके साथ ही पुनीत गोयनका SNPI के वर्तमान प्रबंधक निदेशक एनपी सिंह को नई भूमिका के लिए बधाई दी।

विलय से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें:

विलय के बाद ये देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क बन जाएगा। इस विलय से ZEEL को ग्रोथ कैपिटल मिलेगा और साथ ही दोनों के पास एक दूसरे के कंटेन्ट, डिजिटल प्लाटफॉर्म्स का एक्सेस भी मिलेगा। SONY की व्यूअरशिप भी बढ़ेगी।

बता दें कि ZEEL की पहुँच SONY से कहीं बड़ा है। ZEEL की पहुँच 190 देशों में तो SONY की केवल 167 देशों में है। ऐसे में सोनी के लिए अपनी उपस्थिति बढ़ाने का ये एक बड़ा अवसर साबित होगा।

यह भी पढ़ें: आज के शीर्ष ब्रोकरेज कॉल: नायका, सिप्ला, एसबीआई कार्ड्स और मैक्रोटेक डेवलपर्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mqoLq1