नई दिल्ली | भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चीन के 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा (India Bans 59 Chinese Apps) दिया है। जिसमें भारत में पॉपुलर ऐप टिकटॉक को भी बैन (TikTok Apps) कर दिया गया है। कई सेलेब्स ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए सरकार का समर्थन किया है। अधिकतर लोग खुश हैं कि चीन के ऐप को बैन कर दिया गया है। भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद 20 जवानो के शहीद होने पर लोगों में बेहद गुस्सा था। कई दिनों से चीनी सामान का बहिष्कार किया जा रहा था। टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी फैंस से इसकी अपील की थी। वहीं अब रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) ने भी सरकार के फैसले पर खुशी जताते हुए पड़ोसी देश चीन पर तंज कसा है।
दीपिका चिखलिया ने (Deepika Chikhalia Instagram) कहा कि जो करना है वो करो... एक दृढ़ रुख अपनाएं और देश के स्थानीय व्यापारियों और व्यापार का समर्थन करने का समर्थन करें और हमारे दैनिक जीवन से ऐसे पड़ोसियों की उपस्थिति को मिटाने की यात्रा शुरू करें। पड़ोसियों से प्यार करो... लेकिन जब तक वो एलएसी और एलओसी पास न करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31AwLvj