Sunday, June 28, 2020

ATM से Cash निकालते समय रखें इन बातों का रखें ख्याल, वर्ना हो सकता है नुकसान

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) के दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( reserve bank of india ) की ओर से बार बार इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि घर पर ही रहें बैंक में बेहद जरूरी काम ना हो तो ना आए। एटीएम ( ATM Transaction ) या फिर डिजिटल ट्रांजेक्शन ( Digital Transaction ) का इस्तेमाल करें। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एटीएम मशीन ( ATM Machine ) से रुपया निकालते समय किन बातों का ख्याल रखना काफी जरूरी है। ताकि किसी तरह की धोखाधड़ी ना हो। आइए आपको भी बताते हैं...

Baba Ramdev की इस कंपनी ने Corona Era में बनाया Millionaire

छिपाकर एटीएम पिन का इस्तेमाल करें
- जब आप ट्रांजेक्शन करने के लिए एटीएम रूम हो तो कोई दूसरा अंदर ना हो।
- अगर आपके पीछे दूसरा कोई अपनी बारी का इंतजार कर रहा तो उससे छिपाकर एटीएम पिन का इस्तेमाल करें।
- एटीएम से ट्रांजेक्शन करते समय अपने बाद वाले व्यक्ति को रूम के बार वेट करने को बोलें।

Insurance policy का नाम बताकर 30 हजार रुपए जीतने का मौका, बस करना होगा यह काम

ट्रांजेक्शन के समय किसी अनजान से ना लें हेल्प
- एटीएम ट्रांजेक्शन के समय किसी अनजान व्यक्ति से मदद ना मांगे।
- एटीएम से कैश निकालने में दिक्कत हो रही है तो एटीएम गार्ड से मदद मांगे।
- एटीएम मशीन रूम में ट्रसंजेक्शन के समय किसी पर भरोसा ना करें।

एटीएम पिन को याद रखें लिखे नहीं
- एटीएम पिन को याद करें, भूलकर भी उसे कहीं लिखने की जरुरत नहीं है।
- अगर ऐसा करते हैं तो वो पिन किसी के हाथ में जा सकता है और फ्रॉड हो सकता है।
- एटीएम पिन को ऐसा क्रिएट करें कि आपको हमेशा से याद रह सके।
- समय-समय पर एटीम को पिन को बदलना काफी जरूरी है।

एक दिन की राहत के बाद Petrol और Diesel के दाम में फिर इजाफा, जानिए आज कितने हो गए हैं दाम

एमएसएस अलर्ट काफी जरूरी है
- अगर आपने अपने अकाउंट से जुडी हुई एसएमएस अलर्ट सर्विस नहीं है तो जरूर लें।
- यह सर्विस काफी सस्ती होने के साथ काफी कारगर भी है।
- अगर कोई फ्रॉड होताा भी है तो तुरंत ट्रांजेक्शन का एसएमएस आएगा। जिसे समय पर रोका जा सकेगा।

एटीम रूम से बाहर निकलने से पहले करें चेक
- वहीं एटीएम ट्रांजेक्शन पूरी होने के बाद जरूर चेक करें कि मशीन पर होम स्क्रीन आई या नहीं।
- होम स्क्रीन दिखाई देने पर ही अपनी ट्रांजेक्शन प्रोसेस को स्टार्ट करें और खत्म होने के बाद होम स्क्रीन ना आ जाए तब तक बाहर ना निकलें।
- एक छोटी सी गलती से आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31rrO7K