Saturday, June 27, 2020

Sushant के देहांत के बाद गरमाया नेपोटिज्म का मुद्दा, बिना गॉड फ्रादर के अभिनेत्रियों ने खुद की सफलता हासिल

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) के देहांत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री ( Film Industry ) में इन दिनों नेपोटिज्म ( Nepotism ) का मुद्दा गरमाया हुआ है। इस समय बॉलीवुड दो भागों ( Bollywood divide in two parts ) में बंट चुका है। सुशांत सिंह की मौत के बाद हिंदी सिनेमा जगत की असली सच्चाई को लेकर कई हस्तियों ने बड़े-बड़े खुलासे ( Bollywood hide stories ) किए। जिसमें बताया गया कि कैसे सुशांत को इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए रोक दिया गया। जिसकी वजह से उनका एक छोटे शहर से होना और फिल्म में उनका कई गॉड फ्रादर ( Sushant no god father ) ना होना। उन्होंने टेलीवीज़न से बड़े पर्दे का सफर अकेले ही तय कर सफलता को गले लगाया था। सुशांत को नेपोटिज्म ( Sushant Nepotism ) की वजह से उन्हें सुसाइड करने पर मजबूर करने के लिए सुशांत के फैंस में काफी गुस्सा है। इस बीच कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के नाम सामने आए हैं। जिन्होंने इंडस्ट्री में बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद अपना मुकामस हासिल किया है।

 

अभिनेता शाहरूख खान ( Shahrukh Khan ) संग फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' ( Rab ne bana di jodi ) के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) ने अपनी पहली ही फिल्म से धमाल मचा दिया था। वह अपनी पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बन गई थीं। जिसके बाद उन्होंने एक नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा जगत को कई सुपरहिट फिल्में दीं। अभिनय में सफलता पाने के बाद अब अनुष्का प्रोड्यूसर ( Anushka become producer ) बन अपने करियर को एक अलग मोड़ पर ले जा चुकी हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज़ पाताल लोक ( patal lok ) दर्शकों को काफी पसंद आई।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Vptyuu