Friday, July 31, 2020

रिया चक्रवर्ती का वीडियो वायरल, बोलीं- अपुन गुंडों की ताई है और उनसे काम करवाती हैं

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) को अपने एक वायरल वीडियो ( Viral Video ) की वजह से शुक्रवार को सोशल मीडिया पर काफी कड़ी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। वीडियो में रिया मजाकिया अंदाज में बॉयफ्रेंड को नियंत्रण में रखने और उसे मैनीप्युलेट करने जैसी बातें कर रही हैं। रिया कहती हैं, अपुन ताई है। इसके साथ ही वह यह भी कहती हैं कि वह गुंडों को कंट्रोल करती हैं और उनसे काम करवाती हैं।

वीडियो के सामने आने पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर रिया की आलोचना करने लगे हैं और अब इस पर रिया ने सफाई देते हुए कहा है कि वह उस वक्त स्टैंड-अप कॉमेडी का नाटक कर रही थीं। रिपोर्ट के मुताबिक रिया ने बताया है, मैंने ब्लैक ड्रेस वाली उस वीडियो को देखा है। मैं स्टैंड-अप कॉमेडी का नाटक कर रही थी। ताई एक किरदार है जिसे मैं निभा रही थी। वीडियो को कब फिल्माया गया है और वह किस संदर्भ में बात कर रही हैं, इसका पता अभी नहीं चल पाया है।

रिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 5 अगस्त को सुनवाई की संभावना
सुप्रीम कोर्ट में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई पांच अगस्त को हो सकती है। रिया ने बुधवार को शीर्ष अदालत का रुख करते हुए कहा गया था कि बिहार पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मामले को मुंबई पुलिस को स्थानांतरित किया जाना चाहिए।

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में बिहार पुलिस जांच कर रही है। सुशांत के पिता के. के. सिंह ने रिया के खिलाफ उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने, चोरी, धोखाधड़ी जैसे आरोप लगाते हुए पटना में एफआईआर दर्ज कराई है।

चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि उन्हें के. के. सिंह द्वारा झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय की एकल पीठ मामले की सुनवाई करेगी। महाराष्ट्र सरकार ने भी यह सुनिश्चित करने के लिए शीर्ष अदालत में एक कैविएट दायर की है कि उसे पूर्व सूचना के बिना कोई आदेश पारित नहीं किया जाए। बिहार सरकार और सुशांत के पिता पहले ही कैविएट दाखिल कर चुके हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में उस समय एक नाटकीय मोड़ आया, जब उनके पिता के. के. सिंह ने पटना में अभिनेत्री रिया समेत छह लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

अभिनेत्री ने गुरुवार को शीर्ष अदालत को बताया कि उन्हें जान से मारने और दुष्कर्म की कई धमकियां भी मिलीं हैं और सुशांत की मौत के कारण उन्हें गहरा आघात पहुंचा है जो कि लगातार मीडिया कवरेज के कारण कई गुना बढ़ गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3i0KrVj

Bank Account से लेकर कार इंश्योरेंस तक के बदल गए नियम, जानें क्या हुआ सस्ता और कहां कटेगी जेब

नई दिल्ली : 1 अगस्त यानि आज से कुछ ऐसे नियम बदलने वाले हैं जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा । कई चीजें सस्ती हो रही हैं तो कुछ काम करवाने के लिए आपको ज्यादा जू ढ़ीली करनी पड़ेगी । महंगी हो जाएंगी । दरअसल बैंक लोन ( Bank Loan ), पीएम किसान स्कीम ( PM kisan Scheme ), न्यूनतम बैलेंस पर चार्ज ( charges on minimum Balance ) शामिल हैं। तो जरूरी है कि आपको भी इन सबके बारे में पता होना ताकि आपका नुकसान न होने पाए।

सेविंग खाते ( Saving Account ) के नियम बदले- 1 अगस्त से सेविंग खाते ( interest on bank saving accounts ) एक लाख रुपये तक जमा पर 4.75 फीसदी, 1-10 लाख रुपये पर 6 फीसदी और 10 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपये तक के जमा पर 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसके अलावा बैंक कार्ड ( credit card - Debit card ) खो जाने या डैमेज होने पर आपको पैसा चुकाना होगा।

मिनिमम बैलेंस पर चार्ज- बैंकों ने अपनी नकदी संतुलन और डिजिटल ट्रांजेक्शन ( Digital Transaction ) को बढ़ाने के लिए 1 अगस्त से न्यूनतम बैलेंस ( Minimum Balance in saving accounts ) पर चार्ज लगाने की घोषणा की है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra), एक्सिस बैंक (Axis Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और आरबीएल बैंक (RBL Bank) में एक अगस्त से ये चार्ज लागू हो जाएंगे। BOM में बचत खाता ( Saving Account ) धारकों को मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में अपने अकाउंट में न्यूनतम राशि 2,000 रुपये रखनी होगी जो पहले 1,500 रुपये था। इससे कम बैलेंस होने पर मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में 75 रुपये, अर्ध-शहरी क्षेत्र में 50 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 20 रुपये प्रति माह की दर से शुल्क लेगा। इसके अलावा अब बैंकों में ट्रांजेक्शन्स भी सिर्फ 3 ही फ्री होंगे । इसस ज्यादा ट्रांजेक्श करने पर आपको फीस देनी होगी ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) के तहत 1 अगस्त को इस योजना के तहत मोदी सरकार किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपए की छठी किस्त भेजने वाली है।

ई-कॉमर्स कंपनियों (E-commerce companies) से लिए 1 अगस्त से यह बताना जरूरी होगा की वो जिस प्रॉडक्ट को अपनी साइट पर बेच रही हैं, वह कहां का बना है? लेकिन कई कंपनियों ने पहले से ही यह जानकारी देनी शुरू कर दी है।

सस्ता होगा कार या बाइक खरीदना- मोटर व्हीकल इंश्योरेंस ( Motor Vehicle Insurance ) में बदलाव की वजह से अगले महीने से कार या बाइक की खरीदना थोड़ा सस्ता हो जाएगा । दरअसल भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (IRDAI) 'मोटर थर्ड पार्टी' और 'ओन डैमेज इंश्योरेंस' ( Motor Third Party and Own Damage Insurances) इंश्योरेंस से जुड़े नियम में बदलाव करने जा रही है। IRDAI के नए निर्देशों के मुताबिक नई कार खरीदने वालों को 3 और 5 साल के लिए कार का बीमा ( Car Insurance ) लेने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा। अगर आप भी नई कार या मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो 1 अगस्त के बाद आपको ऑटो इंश्योरेंस के ऊपर कम पैसे खर्च करने होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hZ1FSG

Bank Customers के लिए जरूरी खबर, इस गलती के कारण हो सकता है भारी नुकसान

नई दिल्ली।
Bank Rule Change From 1 August: एक अगस्त यानी आज से बैंक से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव हुए हैं। ऐसे में अगर आपने ध्यान नहीं दिया, तो आपको नुकसान हो सकता हैं। देश के 4 बैंकों ने बैंकिंग ट्रांजैक्‍शन ( Banking Transaction ) जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं। इनमें एक्सिस बैंक ( Axis Bank ), बैंक ऑफ महाराष्ट्र ( Bank of Maharashtra ), कोटक महिंद्रा बैंक ( Kotak Mahindra Bank ) और आरबीएल बैंक ( RBL Bank ) शामिल हैं। ये बैंक न्यूनतम बैलेंस ( Minimum Balance ) और नकद निकासी पर चार्ज वसूलने की तैयारी में है। हालांकि, यह चार्ज मेट्रो और शहरी इलाकों में अलग-अलग होगा।

बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र ने मिनिमम बैलेंस के नियमों में बदलाव करते हुए न्यूनतम बैलेंस की राशि बढ़ा दी है। इससे अब सेविंग अकाउंट में ज्‍यादा मिनिमम बैलेंस रखना होगा। बैंक में पहले जहां 1,500 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना होता था, अब इसे बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया है। इससे कम बैलेंस होने पर पर मेट्रो और शहरी इलाकों में 75 रुपये, semi urban इलाकों में 50 रुपये और ग्रामीण शाखाओं में 20 रुपये जुर्माना लगेगा।

आज से एक बार फिर लागू होगा पुराना नियम, सैलरी से कटेगा 12 फीसदी EPF

कोटक महिंद्रा बैंक ने भी मिनिमम बैलेंस ना रखने पर जुर्माना वसूलने की तैयारी कर ली है। हालांकि, खाते पर निर्भर करेगा कि वह सेविंग है या सैलरी, उसके हिसाब से चार्ज लगेगा। इसके अलावा हर 4 ट्रांजैक्‍शन के बाद हर विड्रॉल पर 100 रुपये फीस लगेगी।

Axis bank के ग्राहकों को अब हर ECS पर चार्ज देना होगा। बता दें कि इसके लिए पहले कोई चार्ज नहीं देना पड़ता था। इसके अलावा बैंक ने लॉकर पर भी अतिरिक्त चार्ज लगाना शुरू किया है। इसके बाद बैंक प्रति बंडल 100 रुपये की कैश हैंडलिंग फीस लेगा। साथ ही हर नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्‍शन पर पैसा कटेगा। पर्याप्‍त बैलेंस न होने पर मर्चेंट आउटलेट या वेबसाइट या ATM पर फेल्‍ड ट्रांजैक्‍शन पर फीस वसूली जाएगी।

इन तीन Banks का हो सकता है Privatization, कहीं आपका तो नहीं इनमें Account

RBL बैंक सेविंग खाते में 1 लाख रुपये तक जमा पर 4.75 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं, 1-10 लाख रुपये तक जमा पर 6 फीसदी और 10 लाख रुपए से 5 करोड़ रुपये तक के जमा पर 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसके अलावा डेबिट कार्ड गुम होने जाने पर 200 रुपये चार्ज देना होगा। ग्राहक 1 माह में ATM से 5 बार फ्री में कैश निकाल सकते है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hUp6g8

इन तीन Banks का हो सकता है Privatization, कहीं आपका तो नहीं इनमें Account

नई दिल्ली। पब्लिक सेक्टर बैंकों ( Public Sector Bank ) की संख्या को कम करने और उनके प्राइवेटाइजेशन ( PSB Privatization ) की बातें अब जोर पकड़ती जा रही हैं। वित्त मंत्रालय ( Finance Ministry ) के अलावा अब नीति आयोग ( Niti Aayog ) की ओर से भी इस मामले में सुझाव आया हैै। जिस पर अमल भी किया जा सकता है। नीति आयोग के अनुसार पंजाब एंड सिंध बैंक ( Punjab and Sindh Bank ), यूको बैंक ( UCO Bank ) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ( Bank of Maharashtra ) का प्राइवेटाइजेशन कर देना चाहिए। साथ ही नीति आयोग की ओर से सभी ग्रामीण बैंकों के मर्जर ( Rural Banks Merger ) पर भी सुझाव दिया है। वहीं एनबीएफसी को ज्यादा छूट देने की भी सिफारिश की है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर नीति आयोग की ओर से किस तरह के सुझाव आए हैं।

यह भी पढ़ेंः- मोदी सरकार में Domestic Gas Cylinder Price में पहली हुआ ऐसा, जानिए क्या हो गई हैं कीमत

नीति आयोग के सुझाव
नीति आयोग की ओर से सुझाव दिए गए हैं कि सबसे पहले पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्राइवेटाइजेशन कर देना चाहिए। उसके बाद बाकी बैंकों का नंबर लगना चाहिए। इन बैंकों के अलावा बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक इसी फेहरिस्त में शामिल हैं। जिन्हें प्राइवेट करने की बात हो रही है। सरकार का मानना है कि देश में 5 ज्यादा सरकारी बैंकों का कोई औचित्य नहीं है। कई बैंकों का पहले ही आपस में विलय किया जा चुका है। ऐसे में जो बैंक बचे हैं उनका प्राइवेटाइजेशन कर जो रुपया आएगा उसे देश के विकास में लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- June के महीने में Industrial Production Index में 15 फीसदी की गिरावट

ग्रामीण बैंकों का विलय
वहीं दूसरी ओर नीति आयोग की ओर से सभी ग्रामीण बैंकों के विलय की भी बात कही है। जानकारी के अनुसार बीते एक सप्ताह में खबरें छनकर आ रही थी कि सरकार नुकसान में चल रहे इंडिया पोस्ट का विलय ग्रामीण बैंकों में कर सकती है। इसके बाद जो नया बैैंक बनेगा वो नुकसान को पूरा करेगा। आपको बता दें कि इंडिया पोस्ट और सरकारी बैंकों का देश में बड़ा इंफ्रास्ट्क्चर है। अगर दोनों का विलय होता है तो दोनों की प्रोपर्टी एक हो जाएगी। साथ जरूरी इंफ्रा का इस्तेमाल कर बाकी को बेचकर फंड एकत्र कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः- देश की राजधानी छोड़ जानिए किन शहरों में बढ़ी Petrol और Diesel पर महंगाई

कोरोना वायरस ने तोड़ी कमर
सरकार के पास पहले ही फंड की काफी कमी है। वहीं अब कोरोना वायरस ने सभी आर्थिक पहलुओं का नुकसान पहुंचा दिया है। ऐसे में सरकार अपनी पीएसबी औैर पीएसयू यूनिट से हिस्सेदारी बेचकर फंड एकत्र करने में जुटी है। बैंकों कें अलावा बीपीसीए, एअर इंडिया के नाम प्रमुख हैं। वहीं एलआईसी के आईपीओ लाने की तैयारियां चल रही है। जिससे देश की सरकार को काफी बड़ा फायदा होगा। इसे एशिया का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Pi0ykI

Gunjan Saxena Trailer: जांबाज ऑफिसर 'गुंजन सक्सेना' का ट्रेलर रिलीज, दमदार रोल में दिखीं जाह्नवी कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी आने वाली फिल्म 'गुंजन सक्सना : द करगिल गर्ल' (Gunjan Saxena: The Kargil Girl) को लेकर उत्साहित हैं। पिछले दिनों फिल्म की रिलीज डेट को लेकर घोषिणा की गई। अब इस फिल्म का ट्रेलर Gunjan Saxena Trailer जारी किया गया है। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है। जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे गुंजन का सपना पिता की मदद से साकार तो होता है, लेकिन ट्रेनिंग और उसके बाद एक महिला होने की वजह से उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वो अपने सपने को टूटने नहीं देती। कुछ ही देर पहले रिलीज हुए ट्रेलर को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Janhvi Kapoor

फिल्म 'गुंजन सक्सेना : द करगिल गर्ल' (Gunjan Saxena: The Kargil Girl) के ट्रेलर में जाह्नवी कपूर बेहतरीन दिखाई दे रही हैं। उन्होंने भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ऑफिसर के रोल को बखूबी निभाया है। फिल्म के ट्रेलर में करगिल युद्ध की भी कुछ झलकियां देखने को मिल रही हैं जो रोंगटे खड़े कर देती हैं। इसमें बताया गया है कि कैसे गुंजन सक्सेना के वायुसेना में आते ही बड़े-बड़े बदलाव होते हैं। इन सबके बावजूद गुंजन सक्सेना भारतीय वायुसेना की जांबाज पायलट बन उभरती हैं। करगिल गर्ल के नाम से मशहूर गुंजन सक्सेना ने करगिल युद्ध में दिखा दिया था कि महिलाएं युद्ध के दौरान एयरक्राफ्ट भी उड़ा सकती हैं और एक सक्रिय भूमिका निभा युद्ध का परिणाम बदल भी सकती हैं। इस समय सोशल मीडिया पर गुंजन सक्सेना का ट्रेलर भी ट्रेंड कर गया है।

आपको बता दें कि 'गुंजन सक्सेना' को नेटफ्लिक्स पर 12 अगस्त को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को क्योंकि स्वतंत्रता दिवस के करीब रिलीज किया जा रहा है, ऐसे में इसके सफल होनी की संभावना भी ज्यादा मानी जा रही है। फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। इसमें अंगद बेदी, विनीत कुमार सिंह ने भी अहम किरदार निभाए हैं। ट्रेलर में गुंजन सक्सेना के पिता के रोल में दिख रहे पंकज त्रिपाठी भी दमदार नजर आ रहे हैं। यह फिल्म इंडियन एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है। गुंजन सक्सेना 1999 के गृह युद्ध में प्रवेश करने वाली पहली महिला लड़ाकू विमान चालकों में से एक थीं।

Janhvi Kapoor

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39JNoGK

Sushant के बॉडीगार्ड ने किया खुलासा, एक्टर रहते थे बीमार और रिया चक्रवर्ती घर की छत पर करती थीं पार्टियां

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को इस केस की छानबीन करते हुए डेढ़ महीने बीत चुका है लेकिन अभी भी उनके हाथ कोई अहम सुराग नहीं लगा है। ऐसे में सुशांत के पिता केके सिंह (Sushant's Father KK Singh) ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करवाई है। साथ ही उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद से रिया (Rhea Chakraborty) को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं।

अब हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के बॉडीगार्ड (Sushant's Bodyguard) ने भी रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सुशांत के बॉडीगार्ड ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के घर कई पार्टियां होती थीं। जिसमें सुशांत शामिल नहीं होते थे। घर के कई फिजूलखर्चे थे। जिससे उनका कोई लेना-देना नहीं होता था। वह अक्सर बीमार रहते थे और अपने कमरे में सोते रहते थे। वहीं, उनके घर में पार्टियां चलती रहती थीं। पार्टियों में रिया चक्रवर्ती और उनका पूरा परिवार होता था।

इसके अलावा सुशांत के बॉडीगार्ड ने रिया पर लगे आरोपों को लेकर कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए और सुशांत को न्याय मिलना चाहिए। रिया से मिलने के बाद सुशांत का व्यवहार काफी बदल गया था। उनके पूरे स्टाफ को बदल दिया गया था। बस मैं ही अकेला था जो पुराने स्टाफ में से था। बॉडीगार्ड ने कहा कि सुशांत के घर पर केवल रिया के ही परिवार वाले आते थे। सुशांत के घरवाले कभी नहीं आते थे। पैसों का पूरा हिसाब रिया रखती थीं। घर के सभी खर्चों का हिसाब सुशांत के पैसों से ही होता था। सुशांत के अपने खर्चे काफी कम थे। ऐसे में अगर 15 करोड़ खर्च हुए हैं तो इसकी जांच होनी चाहिए।

इसके बाद सुशांत के बॉडीगार्ड ने बताया कि हम लोग जब भी उनसे मिलने के लिए कहते थे तो हमें बताया जाता था कि वो सो रहे हैं। पहले सब कुछ ठीक था लेकिन यूरोप टूर के बाद से उनकी तबीयत खराब होने लगी। उसके बाद से वो बीमार रहते थे। आपको बता दें कि सुशांत की मौत मामले की जांच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के साथ-साथ बिहार पुलिस (Bihar Police) भी कर रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3i1YCcN

आज से एक बार फिर लागू होगा पुराना नियम, सैलेरी से कटेगा 12 फीसदी EPF

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी ( Corona Pandemic ) के चलते लोगों की नौकरी जाने और सैलेरी कम होने ( Salary reduce ) की वजह से सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की थी उनमें से एक घोषणा EPF कांट्रीब्यूशन को लेकर की गई थी । दरअसल सरकार ने मंथली इपीएफ कंट्रीब्यूशन ( EPF ) को 24 फ़ीसदी से घटाकर 20 फ़ीसदी करना । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) द्वारा की गई इस घोषणा का मुख्य उद्देश्य कोरोनावायरस दौरान कंपनी और कर्मचारियों को राहत देना था इससे जहां एक और कर्मचारियों का बोझ घटा वही महामारी से निपटने के लिए कर्मचारियों के हाथ में ज्यादा नकदी भी पहुंच रही थी ।

Facebook से लेकर Amazon तक सब ने किये कई तिकड़म, तब बने नंबर 1

सरकार ने यह व्यवस्था मई जून-जुलाई 2020 तक के लिए की थी इसका मतलब है कि अगस्त से एक बार फिर से ईपीएफ कॉन्ट्रिब्यूशन पहले की तरह 24 फ़ीसदी हो जाएगा जिसमें अब कंपनी और कर्मचारी दोनों को 12 -12 फ़ीसदी का कॉन्ट्रिब्यूशन करना पड़ेगा

क्या कहता है नियम -इपीएफ स्कीम के नियम के मुताबिक कर्मचारी हर महीने अपनी सैलरी से बेसिक वेज ऑडियंस अलाउंस का 12 फ़ीसदी ईपीएफ अकाउंट में डालता है और कर्मचारी के बराबर ही कंपनी की तरफ से भी कॉन्ट्रिब्यूशन किया जाता है इस तरह दोनों तरफ से मिलाकर ईपीएफ अकाउंट में हर महीने 24 फ़ीसदी की रकम जमा होती है ।

ध्यान देने वाली बात यह है किकंपनी एंप्लॉयड की तरफ से दिए जाने वाले 12 फ़ीसदी में से 3.67 फ़ीसदी हिस्सा ईपीएफ में जाता है जबकि बाकी 8.33 फ़ीसदी हिस्सा ईपीए सैनी कर्मचारी पेंशन स्कीम अकाउंट में जाता है ।

इसलिए घटाई गई थी रकम -सरकार ने कॉन्ट्रिब्यूशन को घटाकर 20 फ़ीसदी कर दिया गया था जिसे सीधे तौर पर दोनों पक्षों को लाभ हो रहा था इस कदम की वजह से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के 4.3 करोड कर्मचारी और 6.5 लाख कंपनियों को फायदा पहुंचा है बाद में श्रम मंत्रालय ने साफ कर दिया था कि संस्थान और कर्मचारी चाहे तो 12 फ़ीसदी की दर से भी अपना कॉन्ट्रिब्यूशन जारी रख सकते हैं लेकिन ऐसा करना कोई जरूरी नहीं होगा यह पूरी तरह से कंपनी और कर्मचारियों का खुद का फैसला होगा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31a2GR4

मोदी सरकार में Domestic Gas Cylinder Price में पहली हुआ ऐसा, जानिए क्या हो गई हैं कीमत

नई दिल्ली। राहत की बात ये है कि देश की राजधानी समेत मुंबई और चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ( Domestic Gas Cylinder Price ) में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। जबकि कोलकाता में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि ताज्जुब की बात ये है कि मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल को मिलाकर यानी 1 जनवरी 2014 के बाद पहली बार ऐसा ऐससा देखने को मिला है कि देश की राजधानी दिल्ली में एक तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत ( LPG Cylinder Price ) में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ। वहीं महीने के बीच में होने वाले बदलावों की बात करें तो नवंबर 2017 यानी 36 महीनों के बाद पहली बार ऐसा देखने को मिला है। आइए आपको भी बताते हैं कि इस महीने में आपको दें कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत कितनी चुकानी होगी।

यह भी पढ़ेंः- June के महीने में Industrial Production Index में 15 फीसदी की गिरावट

पहले बात घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत की
महीने की पहली तारीख को घरेलू गैस सिलेंडर की बदलावों के तहत आज राजधानी दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्हें पिछली बार वाले ही दाम चुकाने होंगे। लगातार तीन की बढ़ोतरी के बाद आम लोगों को यह राहत मिली है। मई से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा था। यानी इस महीने में दिल्ली और मंबई के कंज्यूमर को 594 रुपए चुकाने होंगे। जबकि चेन्नई के लोगों को 610.50 रुपए दाम देने होंगे। जबकि कोलकाता में दाम 620.50 रुपए से बढ़कर 621 रुपए कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- देश की राजधानी छोड़ जानिए किन शहरों में बढ़ी Petrol और Diesel पर महंगाई

कमर्शियल गैस सिलेंडर में इजाफा
वहीं दूसरी ओर 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत इजाफा देखने को मिला है। जहां देश की राजधानी दिल्ली में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर कोलकाता में 1 रुपया, मुंबई में 50 पैसे और चेन्नई में 2 रुपए का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडी के दाम क्रमश: 1135.50 रुपए, 1198.50 रुपए, मुंबई में 1091 रुपए और चेन्नई में 1253 रुपए हो गए हैं।

2014 के बाद पहली बार ऐसा
आईओसीएल की वेबसाइट पर घरेलू गैस सिलेंडर सिलेंडर्स की महीने वार हिस्ट्री सिर्फ 1 जनवरी 2014 तक मौजूद है। जिसका आंकलन करने बाद पता चलता है कि देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में एक तारीख पहली बार कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान ऐसा कोई महीना नहीं गया कि जब दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर दाम में कटौती या बढ़ोतरी ना हुई हो। वहीं बात महीने के बीच में बदलावों की करें तो 15 नवंबर 2017 के बाद के बाद ऐसा हुआ जब कोलकाता को छोड़ सभी महानगरों में कोर्द बदलाव नहीं हुआ है। उससे पहले 11 जुलाई 2017, 16 अगस्त 2016, 17 मई 2016, 9 अप्रैल 2016 और 5 जनवरी 2014 को ऐसा देखने को मिला था। खास बात तो ये है इन सभी तारीखों में सिर्फ कोलकाता में बदलाव हुए और कहीं नहीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Dtogb2

दवाइयों से खराब हुई हेल्थ, डिप्रेशन में नहीं था Sushant Singh Rajput, CBI की जांच की मांग तेज

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Bollywood actor Sushant Singh Rajput) सुसाइड मामले (suicide case) में बिहार पुलिस (Bihar Police) अभिनेता से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। एफआईआर दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने जांच मुंबई में ही कराए जाने की याचिका सुप्रीम (Supreme Court) कोर्ट में याचिका की। इसमें रिया ने बताया है कि वह और सुशांत एक साल से लिव इन रिलेशनशिप (live-in relationship) में रह रहे थे। 8 जून रिया अपने घर चली गई थीं। याचिका में अभिनेत्री ने यह भी बताया कि सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे।

झूठा बयान देने का डाला दबाव

एक रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत का परिवार उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी पर रिया के खिलाफ बयान देने का दबाव डाल रहा है। बांद्रा पुलिस को सिद्धार्थ पिठानी ने एक ईमेल भेजा है, जिसमें लिखा है कि उन पर रिया के खिलाफ झूठा बयान देने का दबाव बनाया गया। वो चीजें बोलने को कही जा रही हैं, जिसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता। साथ ही उनसे रिया और उनके खर्चों के बारे में सवाल किए गए।

 

sushant singh rajput

दवाइयों से खराब हुई हेल्थ

सुशांत के फिटनेस ट्रेनर समी अहमद ने एक इंटरव्यू में बताया कि अभिनेता बीते दिसंबर से अजीब दवाएं ले रहे थे, जिसकी वजह से उनकी सेहत खराब हो रही थी। समी ने बताया कि सुशांत ने जबसे रिया को डेट करना शुरू किया था, वह बदल गए थे। इससे पहले वह दवा नहीं लेते थे, लेकिन रिया से मिलने के बाद ही उन्होंने दवाइयां लेनी शुरू की। इन दवाओं की वजह से सुशांत के पैर कांपने लगे थे।

वह डिप्रेशन में नहीं था

अंकिता लोखंडे ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे। वह उन लोगों में से नहीं थे जो परेशान होकर सुसाइड कर लें। वो बहुत खुशमिजाज लड़के थे। अंकिता ने कहा, वह बहुत सारे लोगों की प्रेरणा था। ये बहुत दुख की बात है कि सब कह रहे हैं वो डिप्रेशन में था। वह एक महत्वाकांक्षी लड़का था, बच्चे जैसा था। वह खेती करना चाहता था। वो कहता था कि अगर कुछ नहीं हो पाया तो मैं शॉर्ट फिल्म बनाया करूंगा।'

 

sushant singh rajput

सीबीआइ की जांच की मांग तेज

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि इस मामले की जांच सीबीआइ को सौंपने को लेकर एक विशाल जन भावना है लेकिन राज्य सरकार इसके खिलाफ है। बीजेपी सांसद सुशिल कुमार सिंह ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

Sushant Singh Rajput


रिया के महंगे खर्चे

बिहार पुलिस ने सुशांत सिंह के बैंक अकाउंट डिटेल की जानकारी भी हासिल की है। इसमें नॉमिनी में उनकी बहन प्रियंका सिंह का नाम है। साथ ही बताया जा रहा है कि रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की फ्लाइट्स और होटल्स का महंगा खर्च सुशांत सिंह ही उठाते थे। अभिनेता ने पिता ने एफआईआर में सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकालने का दावा किया था। उनका कहना था कि रिया के सभी बैंक अकाउंट्स की जांच होनी चाहिए।

sushant singh rajput


परिवार कर रहा पैसों पर फोकस'

एक्ट्रेस कंगना रनौत की टीम ने ट्वीट कर कहा कि सुशांत की फैमिली सिर्फ पैसे वाले हिस्से पर फोकस और बाकी महत्वपूर्ण चीजों को इग्नोर कर रही। सुशांत ने कई इंटरव्यू में बुलिंग और नेपोटिज्म हैरेसमेंट के बारे में बताया था। इस पर फोकस नहीं कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fgpMuE

Lootcase: सूटकेस के साथ लूटकेस का जश्न मनाते नजर आए कुणाल खेमू और सोहा अली खान

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू और उनकी पत्नी सोहा अली खान फिल्म लूटकेस रिलीज होते ही सूटकेस के साथ जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। दरअसल एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह अपने घर में टीवी के सामने रखे सोफे पर बैठे हैं और उन्होंने लाल रंग का सूटकेस साथ में ले रखा है ।

बता दें कि कुणाल खेमू, विजय राज, गजराज राव,रणवीर शोरी आदि एक्टर्स की फिल्म लूटकेस 31 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। फ़िल्म रिलीज होते ही कुणाल अपनी पत्नी सहित इस फिल्म की रिलीज का वेलकम करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है। जिसमें लिखा- "पति पत्नी और लूटकेस, क्या आप तैयार हैं डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दी गई है देखें।" इसी के साथ सोहा अली खान ने भी यह फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने फोटो के साथ लिखा है। "बिना कुछ बोझ के भला कोई रिलेशनशिप ही क्या रिलेशनशिप होगी, लूटकेस अब डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है, अभी देखें।"

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कुणाल खेमू की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले जब डिजनी हॉटस्टार ने फिल्मों की घोषणा की थी, उस समय कुणाल खेमू को नजरअंदाज किया गया था, जिससे वह काफी नाराज थे। कुणाल खेमू ने उस वक्त मैदान बराबर करने की बात भी कही थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BN7hjE

Sushant के व्हाइट बोर्ड से एक और बड़ा खुलासा, 29 जून के बाद क्या करेंगे इसका बनाया था पूरा प्लान

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन अभी तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। पूरा देश सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। इधर, अब सुशांत के परिवार (Sushant's Family) ने भी उनके लिए इंसाफ की मांग करना शुरू कर दिया। एक तरफ जहां एक्टर के पिता ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करवा दी है तो दूसरी तरफ सुशांत की बहन श्वेता सोशल मीडिया पर लगातार इंसाफ के लिए अपनी आवाज उठा रही हैं। हाल ही में श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने सोशल मीडिया पर बताया कि सुशांत ने 29 जून के बाद के लिए अपना पूरा प्लान बनाया था कि वह क्या-क्या करेंगे।

श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम (Shweta Singh Kirti Instagram) अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में एक व्हाइट बोर्ड है, जिसमें सुशांत ने अपना प्लान बना रखा था। सुशांत सिंह राजपूत ये रूटीन 29 जून से अपनाने वाले थे। इस व्हाइट बोर्ड पर लिखा था, 'सुबह जल्दी उठना (अपना बेड बनाना), किताबें पढ़ना, फिल्में और सीरीज देखना, गिटार बजाना सीखना, वर्कआउट करना, मेडिटेशन करना, अपने आसपास साफ और स्वच्छ रखना, लर्न, प्रैक्टिस और रिपीट।'

सुशांत के इस व्हाइट बोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'भाई का व्हाइट बोर्ड जहां वह 29 जून से अपना वर्कआउट और पारलौकिक ध्यान शुरू करने का प्लान कर रहे थे। वह आगे की योजना बना रहे थे। #justiceforsushant.' श्वेता के इस पोस्ट लोग उनका पूरा समर्थन कर रहे हैं। साथ ही लोगों ने उन्हें मजबूती से खड़े रहने की बात कही।

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने इसे सुसाइड बताया। इस केस की जांच के लिए मुंबई पुलिस 40 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। जिसमें सुशांत के परिवार वाले, करीबी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के लोग शामिल हैं। लेकिन इसके बावजूद पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लगा है। ऐसे में सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसके बाद से बिहार पुलिस (Bihar Police) के एक टीम मुंबई में जांच कर रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gjPbVy

June के महीने में Industrial Production Index में 15 फीसदी की गिरावट

नई दिल्ली। देश की इकोनॉमी में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला। अभी भी देश के औद्योगिक उत्पादन में गिरावट ( Industrial Production Fall ) देखने को मिल रही है, जो कि 15 फीसदी की गिरावट पर चली गई है। सरकार की ओर से आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत के आठ प्रमुख उद्योगों की उत्पादन दर ( Index of Industrial Production ) जून 2020 में भी नकारात्मक बनी रही। जून के महीने में इसमें 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली हैै। जानकरों की मानें तो आर्थिक गतिविधियों के खुलने के कारण आठ प्रमुख उद्योगों के इंडेक्स ( Industrial Production Index ) में गिरावट की दर में क्रमिक आधार पर कमी देखने को मिली है।

बीते के साल के मुकाबले बड़ी गिरावट
क्रमिक आधार पर आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक में जून में 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, जबकि पिछले महीने यानी मई में 22 फीसदी की गिरावट थी। जोकि मई के मुकाबले में हल्का सा सुधार देखने को मिला है। जबकि जून 2019 में ईसीआई सूचकांक में 1.2 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग में आर्थिक सलाहकार कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अप्रैल-जून 2020-21 के दौरान संचयी विकास दर नकारात्मक 24.6 फीसदी थी।

यह भी पढ़ेंः- देश की राजधानी छोड़ जानिए किन शहरों में बढ़ी Petrol और Diesel पर महंगाई

मार्च में देखने को मिली थी इतनी गिरावट
बयान में कहा गया है कि मार्च 2020 के लिए आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक का अंतिम वृद्धि दर संशोधित करने के बाद नकारात्मक 8.6 फीसदी है। आठ प्रमुख उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल हैं। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक आईआईपी में ईसीआई की हिस्सेदारी 40 फीसदी से अधिक है।

इकोनॉमी में गिरावट के संकेत
भले ही सरकार और उसके नुमाइंदे देश की इकोनॉमी में सुधार के संकेत दे रहे हों, लेकिन ऐसा कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। देश की इकोनॉमी को सुधारने के लिए एशियन बैंक के अलावा चीन के बैंक से कर्ज भी लिया गया है । वहीं वल्र्ड बैंक की ओर से भी कर्ज देने की बात कही जा चुकी है। अगर बात राजकोषीय घाटे की करें तो 80 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है। जिसके पूरे 100 फीसदी के पहुंचने के आसार दिखाई दे रहे हैं। जानकारों का कहना है कि देश के विकास दर के पटरी पर आने की गुंजाइश इस साल नहीं दिखाई दे रही है। उसके लिए एक या दो सालों का इंतजार करना पड़ सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31baUJ3

Taapsee pannu birthday: इंजीनियरिंग की स्टूडेंट तापसी पन्नू को घर में बुलाते हैं मैगी, आज हुई 33 साल की एक्ट्रेस.....

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इंजीनियरिंग की स्टूडेंट है। लेकिन उन्होंने एक्टिंग में अपना कैरियर बनाया और आज वह सफल अभिनेत्रियों में आंकी जाती है। उन्होंने केवल 8 साल की उम्र में कथक और भरतनाट्यम सीख लिया था और करीब 8 साल तक डांस की ट्रेनिंग ली थी। घर में उन्हें प्यार से सभी "मैगी" कह कर बुलाते हैं।

आपको बता दें कि तापसी का जन्म 1 अगस्त 1987 को दिल्ली में एक सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता दिल मोहन सिंह बिजनेसमैन है और मां निर्मलजीत पन्नू हाउसवाइफ है। तापसी ने अपनी पढ़ाई दिल्ली में की थी। इसके बाद उन्होंने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की थी। फिर उन्होंने टैलेंट शो "गेट गॉर्जियस" के लिए एक ऑडिशन दिया था। जिसमें चुने जाने पर उन्होंने मॉडलिंग में कदम बढ़ाया था। इसके बाद उन्होंने कई नामी कंपनियों में विज्ञापन किए थे और 2010 में तेलुगु फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। जिसके बाद 2013 में उन्होंने चश्मे बद्दूर से बालीवुड में अपनी पारी की शुरुआत की। अभिनेत्री ने इंजीनियर होने के बावजूद एक्टिंग में अपना भविष्य बनाया और अब वे सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती है।

एक रिपोर्ट के अनुसार तापसी ने बैडमिंटन प्लेयर मेथियस बो को डेट करने की जानकारी दी। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं किसी से कुछ छुपाना नहीं चाहती हूं और मुझे यह एक्सेप्ट करने में प्राउड है कि मैं किसी को डेट कर रही हूं। आपको बता दें कि तापसी पन्नू और कंगना रनौत कि सोशल मीडिया पर कमैंट्स बाजी चलती रहती है। इस बार वे अपना 33 वां जन्मदिन मना रही है। जिसके चलते उन्हें अपने करीबी रिश्तेदारों सहित फैन्स और तमाम बॉलीवुड सितारों द्वारा बधाइयां दी जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3i0qqy9

देश की राजधानी छोड़ जानिए किन शहरों में बढ़ी Petrol और Diesel पर महंगाई

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा वैट कम करने के बाद शुक्रवार को 8 रुपए से ज्यादा डीजल सस्ता हो गया था, लेकिन ऑयल कंपनियों की ओर से किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। कुछ ऐसा ही नजारा मुंबई और चेन्नई में भी देखने को मिला है। यह लगातार पांचवा दिन है जब डीजल के दाम ( Diesel Price Today ) में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। खास बात को यह है कि वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल ( Petrol Price Today ) जहां सस्ता हुआ है। वहीं डीजल की कीमत में महंगाई देखने को मिली है। वहीं देश के कुछ और शहर ऐसे हैं जहां पेट्रोल और डीजल की कीमत ( Petrol Diesel Price Today ) में तेजी देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पेट्रोल और डीजल के दाम आपके शहर में कितने हो गए हैं।

इन महानगरों में नहीं हुआ बदलाव
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार महानगरों में से तीन में पेट्रोल और डीजल की कीमत ममें किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। इन शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम शुक्रवार वाले ही चुकाने होंगे। देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 8043, 87.19 और 83.63 रुपए प्रति लीटर हैं। वहीं डीजल के दाम क्रमश: 73.56, 80.11 और 78.86 रुपए प्रति लीटर हैं।

कोलकाता में करीब एक महीने के बाद सस्ता हुआ पेट्रोल
अगर बात कोलकाता की करें तो आज पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद यहां पर दाम 82.05 रुपए प्रति हो गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल के दाम में एक महीने के बाद बदलाव देखने को मिला हैै। इससे पहले पेट्रोल की कीमत में बदलाव 29 जून को देखने को मिला था। तब पेट्रोल के दाम में 5 पैसे का इजाफा हुआ था, आज कटौती देखने को मिली है। वहीं डीजल की कीमत में दो पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद यहां पर डीजल के दाम 77.06 रुपए हो गए हैं।डीजल के दाम 5 दिन के बाद बढ़े हैं।

किन शहरों में पेट्रोल और डीजल हुआ है महंगा
आज नोएडा में पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे और डीजल के दाम में 4 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर रांची में पेट्रोल की कीमत में 1 पैसा प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बेंगलुरू में पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की महंगाई बढ़ी है। जबकि चंडीगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम में 3-3 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 6 पैसे जबकि डीजल 1 पैसा महंगा हुआ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ghnpJa

सरकार ने किसानों के खाते में भेजें 8-8 हजार रुपये, नहीं मिले तो तुरंत करें ये काम

नई दिल्ली।
PM Kisan Samman Yojana 2020: केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Yojana for Farmers ) के तहत आधे किसानों को खाते में 8-8 हजार रुपये भेजें गए हैं। देश के करीब सवा सात करोड़ किसानों को इस योजना की चार किश्त मिल चुकी हैं। यह सहायता राशि केवल उन्हीं को प्राप्त हुई है, जिनका सारा रिकॉर्ड दुरुस्त है। बता दें कि किसानों को 1 दिसंबर 2018 से स्कीम ( Farmers Scheme ) के तहत पैसा मिल रहा है। वहीं, एक अगस्त से अगली किश्त भी सरकार भेजने जा रही हैं। ऐसे में योजना का लाभ पाने के लिए आप भी अपना रिकॉर्ड दुरुस्त कर लें।

किसानों को मिलता हैं लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत खेती पर निर्भर रहने वाले किसानों को सरकार आर्थिक मदद के रूप में तीन किश्त में सालाना 6-6 हजार रुपये भेजती है। करीब 7 करोड़ 18 लाख 37 हजार 250 किसानों को अब तक चार किश्त मिली है। इसमें यूपी के सबसे ज्यादा 1 करोड़ 53 लाख किसान आठ-आठ रुपये का लाभ उठा चुके हैं। वहीं, महाराष्ट्र के 65 लाख, मध्य प्रदेश के 57 लाख, बिहार के 48 लाख और राजस्थान के 47 लाख किसानों को योजना का लाभ मिला हैं।

रेहड़ी वालों को सरकार दे रही 10-10 हजार रुपए, बिना गारंटी मिलेगा लोन

दुरुस्त कर लें रिकॉर्ड
अगर आवेदन में किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलती हैं, तो आप इस किस्त से वंचित रह सकते हैं। बता दें कि आवेदन के दौरान लोग सबसे ज्यादा नाम और खाता संख्या में गड़बड़ी करते हैं। इसलिए योजना का लाभ उठाने के लिए इन्हें दुरुस्त करना जरूरी है।

कैसे करें दुरुस्त
बता दें कि पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आप इन गलतियों को सुधार सकते हैं। इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां फॉर्मर कॉर्नर ( Farmer Corner ) पर जाकर Edit Aadhaar Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसमें अपने आधार नंबर की एंट्री करना होगी। अगर आपका नाम गलत है यान कि आधार कार्ड से मेच नहीं खाता है, तो आप उसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं। लेकिन, अगर कोई और गड़बड़ी है तो आपको लेखपाल और कृषि विभाग से संपर्क करना होगा।

PMVVY: सरकार की इस योजना में करें निवेश, हर महीने आती रहेगी 10 हजार की पेंशन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ghLzn1

Investent से लेकर Tax जमा करने तक आज ही निपटा लें ये काम

नई दिल्ली: जब से देश में कोरोनावायरस ( Coronavirus ) का प्रकोप फैला है तभी से सरकार आम जनता को टैक्स और पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में निवेश से रिलेटेड कई सारी बातों पर राहत प्रदान की है इससे लोगों को निवेश और बाकी फाइनेंशियल काम ( Financial Task ) करने के लिए वक्त मिल गया था लेकिन आज यह राहत समाप्त हो रही है इसीलिए अगर आपने अपने कुछ फाइनेंशियल काम अभी तक रख छोड़े हैं जिन्हें नहीं किया है या जिनको करना बाकी है तो वह काम आप आज शाम तक कर दें क्योंकि 31 जुलाई के बाद आपको इन्हें करने का मौका नहीं मिलेगा

2018 - 19 के लिए आईटी रिटर्न भरना - सरकार ने वित्त वर्ष 2018 19 के लिए आईटी रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को दो बार बनाया था पहले का 30 मार्च से 30 जून और उसके बाद 31 जुलाई अगर कोई व्यक्ति आज आइटीआर दायर नहीं करता है तो वित्तीय वर्ष 2018 -19 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करना मुश्किल हो जाएगा

Tax saving schemes में निवेश -अगर आपने 2019 -20 मैं टैक्स बचाने के लिए इन्वेस्टमेंट की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो आपके लिए ऐसा करने का आज का ही समय है इसकी समय सीमा भी सरकार ने 31 मार्च से 31 जुलाई की थी अगर आप इस समय सीमा में चूक जाएंगे तो आपकी टैक्स लायबिलिटी कम नहीं हो सकेंगी

TDS/TCS जमा करने की आखिरी तारीख - 24 जून को एक आधिकारिक बयान जारी कर सरकार ने घोषणा की है कि टीडीएस और टीसीएस स्टेटमेंट फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई यानी आज है घोषणा के अनुसार करदाताओं को अपनी आय की वापसी के लिए पीसीएस प्रमाण पत्र जरूरी होगा ।

Small saving scheme में निवेश -स्मॉल सेविंग स्कीम यानी की छोटी बचत योजनाओं के नियमों में सरकार ने निवेशकों को कुछ ढील दी है उनकी नहीं समय सीमा आज समाप्त हो रही है इन योजनाओं में पोस्ट ऑफिस की आरडी योजना, सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya samriddhi Yojana ), पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public provident fund ) और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Senior citizen saving scheme ) आती है ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ffZWH5

Sushant Singh के पिता ने Rhea Chakraborty की याचिका के बाद उठाया बड़ा कदम, न्यायालय में लगाई कैविएट अर्जी

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) मामले में एक के बाद एक कई नए खुलासे होते जा रहे हैं। डेढ़ महीने बाद सुशांत का परिवार ( Sushant's family ) भी खुल कर सामने आया है। जहां एक ओर सुशांत के पिता केके सिंह ( KK Singh ) ने पटना में रिया चक्रवर्ती ( FIR against Rhea Chakraborty ) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। वहीं अब गुरुवार के दिन सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एक कैविएट ( KK Singh Filed Caveat ) भी दायर कर दी है। जिसमें अब इस मामले में न्यायालय जब कोई फैसला लेगा उससे पहले वह परिवार ( Court must also hear family's side) का भी पक्ष सुनना होगा। बता दें बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत की सीबीआई जांच ( Supreme Court refused CBI inquiry ) की अर्जी को खारिज कर दिया है।

सुशांत के पिता के अनुसार रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty Provoked Sushant to suicide ) ने ही उनके बेटे को सुसाइड करने के लिए उकसाया है। साथ ही उनका आरोप है कि रिया ने ही उनके बैंक से पैसों ( Rhea withdraws money from the Sushant bank ) की हेराफेरी भी की है। यही वजह है कि न्यायालय में कैविएट ( File Caveat ) दायर की है। जिसके बाद इस मामले में परिवार को नोटिस दिए बगैर कुछ भी नहीं किया जाएगा। बिहार पुलिस के ( Bihar police officer reached mumbai ) चार अधिकारी मुंबई पहुंच चुके हैं और मुंबई पुलिस द्वारा हुई पूरी जांच को समझ रहे हैं। साथ ही बिहार पुलिस भी फिर से उन तमाम लोगों से पूछताछ कर रही है जिनका नाम इस केस में सामने आ रहा है। जल्द ही बिहार पुलिस सुशांत ( Bihar police investigate sushant doctors ) के डॉक्टर्स भी बातचीत करे, क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती ही सुशांत को उन डॉक्टार्स के पास ले जाया करती थीं।

बता दें 14 जून को सुशांत सिंह राजूपत ( Sushant Singh Rajput ) ने मुंबई बांद्रा में स्थित ( Sushant Mumbai Bandra House ) घर में फांसी लगाकर आत्महत्या ( Sushant Committ Suicide ) कर ली था। जिसके बाद पहले कहा जा रहा था कि सुशांत काफी लंबे समय से डिप्रेशन ( Sushant was in depression ) में थे। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़ी हस्तियों ने सुशांत सुसाइड केस को लेकर कई बड़े खुलासे किए। जिसमें कंगना रनौत ( Kangana Ranaut Statement ) ने सुशांत को इंडस्ट्री से निकालने और नेपोटिज्म ( Nepotism in bollywood ) जैसे मुद्दे को उजागर किया था। जिसके बाद इस पूरे मामले में 40 से ऊपर लोगों के ( Mumabi police record 40 people statement ) पूछताछ हो चुकी है। जिसके बाद भी मुंबई पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। वहीं अब रिया चक्रवर्ती ने पटना में दर्ज हुई एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर ( FIR registered in Patna should be transferred to Mumbai ) करने की मांग की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DlhXqg

Lockdown में चार में से 3 Chinese Smartphone ने की भारत में एंट्री, फिर भी गिर गया 73 फीसदी कारोबार

नई दिल्ली। कैलेंडर ईयर की दूसरी तिमाही ( June Quarter 2020 ) यानी कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown) के दौरान भारत में एंट्री करने वाले चार में से 3 स्मार्टफोन चीन से थे। खास बात तो ये है कि इस दौरान भारत में चीनी स्मार्टफोन बाजार हिस्सेदारी ( Chinese Smartphones Market Share ) में 70 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी ( Samsung Market Share ) में इजाफा देखने को मिला है। रिपोर्ट के अनुसार शियाओमी अभी बाजार हिस्सेदारी ( Xiaomi Market Share ) में नंबर एक पोजिशन पर है। आंकड़ों की मानें तो भारत में लॉकडाउन के दौरान स्मार्टफोन की शिपमेंट ( Smartphone Shipment ) में 40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- सावधान हो जाएं Android Smartphone Users, खाली हो सकता है आपका Bank Account

सैमसंग ने उठाया फायदा
देश में लॉकडाउन लगाए जाने के चलते आपूर्ति में दिक्कत आने और घरेलू उत्पादन में कमीं आने के बावजूद भी जून की तिमाही के दौरान भारत आए हर चार में तीन स्मार्टफोन चीन के बने हुए थे। सीएमआर इंडिया के मोबाइल हैंडसेट मार्केट रिव्यू के अनुसार चीनी स्मार्टफोन ब्रांडों के सामने आने वाली चुनौतियों का का फायदा सैमसंग को मिला और अपने बेहतर सप्लाई चेन की बदौलत सैमसंग इस दूसरी तिमाही में अपने गिरते बाजार दर को बेहतर बनाने और मार्केट शेयर में 24 फीसदी तक सुधार करने के काबिल रहा।

यह भी पढ़ेंः- August के महीने में SBI से लेकर BOB और UBI तक इतने दिन बंद रहेंगे Banks, यहां देखिये पूरी लिस्ट

कुछ इस तरह के सामने आए आंकड़े
दूसरी तिमाही के दौरान चीनी स्मार्टफोन ब्रांडों का मार्केट शेयर 73 फीसदी तक गिर गया जोकि साल 2019 की तीसरी तिमाही में आखिरी बार देखे गए स्तर के समान है। देश में लगे लॉकडाउन के कारण जून की तिमाही में भारत में स्मार्टफोन की कुल शिपमेंट में तिमाही दर तिमाही के हिसाब से 41 फीसदी और वर्ष-दर-वर्ष के हिसाब से 48 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। टॉप थ्री की बात करें तो शाओमी 30 फीसदी, सैमसंग 24 फीसदी और वीवो 17 फीसदी मार्केट शेयर कायम करने में कामयाब रही।

यह भी पढ़ेंः- Reliance के Retail Business पर Corona Impact, जानिए कितना हुआ नुकसान

सैमसंग कायम रख जाएगा मजबूती
सीएमआर के इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप के मैनेजर अमित शर्मा के अनुसार यह देखना अभी बाकी है कि क्या आने वाले तिमाहियों में सैमसंग बाजार में अपनी परफॉर्मेंस को बनाए रख पाएगा, उपभोक्ताओं की मांग की पूर्ति कर पाएगा, चीनी स्मार्टफोन ब्रांडों के प्रभुत्व को चुनौती देकर उनके खिलाफ लड़ पाएगा। इन सारी चीजों का असली परीक्षण तीसरी तिमाही में ही होगा। आपको बता दें कि बीते कुछ सालों में भारत में सैमसंग को चीनी कंपनियों से काफी चुनौती मिल रही हैै। चीनी स्मार्टफोन सैमसंग के मुकाबले सस्ता होने के साथ फीचर्स के मामले में भी आगे ही दिखाई देते हैं। जिसकी वजह से सैमसंग का कारोबार कम हो रहा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/313i1Dc

शादी के सवाल पर ऋचा चड्ढा ने दिया ऐसा जवाब, रह गए सब हक्के-बक्के, यहां जानिए?

अभिनेत्री ऋचा चड्डा ( Richa Chadda ) ने हाल ही अपने प्रशंसकों के साथ इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथ‍िंग सेशन' ( Ask Me Anything session ) रखा। इस दौरान उनके फैंस ने कमेंट बॉक्स में ऋचा से उनकी शादी, ब्यूटी और कॅरियर से जुड़े ढेर सारे सवाल किए। ऐसे में एक फैन ने उनकी शादी को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी, जिसे पढ़कर अभिनेत्री निराश हो गईं। फैन ने लिखा, 'भोली मैडम (ऋचा चड्ढा) आज मेरे दोस्त चूजे ने एक सपना देखा कि आप और गुड्डू भइया (अली फजल) की शादी हो रही है।' इस पर जवाब देते हुए ऋचा ने लिखा, 'और सपना टूट गया...2021 अगर कम मनहूस होगा तो सोचेंगे।'

टीम वर्क से खत्म होगा भष्टाचार
'आस्क मी एनीथ‍िंग सेशन' सेशन के दौरान एक अन्य यूजर ने ऋचा से सवाल किया कि एक एक्टर के नजर में देश से भ्रष्टाचार कैसे खत्म होगा। इस पर अभिनेत्री ने बहुत सरल शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि जब देश के लोग एक—दूसरे को सपोर्ट करेंगे। तो उन्हें महसूस होगा कि एकता में शक्ति है तो भ्रष्टाचार अपने आप ही खत्म हो जाएगा। वहीं अनन्या के खिलाफ सबको मिलकर आवाज उठानी होगी।

सभी के साथ मनाएंगे जश्न
हाल ही अभिनेता अली फजल ने ऋचा से शादी को लेकर कहा था, 'मुझे लगता है कि हम दुनिया के साथ तब सेलिब्रेट करेंगे, जब सबकुछ फिर से खुलेगा। हमारे पास जश्न मनाने के लिए कुछ है। उम्मीद करता हूं हर किस को अच्छी खबरें मिले और शादी के साथ ही सबकुछ फिर से सामान्य हो जाए। तब तक हम लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं और अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं।'

अप्रेल में शादी करने वाला था कपल
पहले खबरें आई थी कि अली और ऋचा अप्रेल में शादी करने वाले थे। बाद में उनके स्पोक्सपर्सन ने अनाउंस किया था कि उनकी शादी टल गई है। हालांकि, उस समय कहा गया था कि इस कपल ने कोरोना वायरस के हालात के मद्देनजर शादी टालने का फैसला किया है। फिर खबरें आई कि वर्ष 2020 के मध्य यह कपल शादी कर सकता है, लेकिन इस बीच अली की मां का निधन हो गया।

आगामी प्रोजेक्ट्स
बात करें ऋचा के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द फिल्म 'शकीला' में दिखाई देंगी। इस फिल्म का निर्देशन इंद्रजीत लंकेश ने किया है। ऋचा के साथ फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। दोनों के प्रशंसक इस फिल्म को जल्द से जल्द देखने को उत्सुक हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2D88PFF

Shakuntala Devi Movie Review: खिलखिलाती विद्या बालन की खिली-खिली-सी फिल्म, पढ़ें पूरा रिव्यू

-दिनेश ठाकुर
शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई 'शकुंतला देवी' ( Shakuntala Devi ) अलग तरह की फिल्म है। विद्या बालन ( Vidya Balan ) के मुकुट में यह एक और मोरपंख साबित होगी। शकुंतला देवी के किरदार को उन्होंने बड़ी जिंदादिली से अदा किया है। पता नहीं, शकुतंला देवी हमेशा इसी तरह खिलखिलाती रहती थीं या नहीं, विद्या बालन पूरी फिल्म में हंसी-ठहाकों की फुलझडिय़ां छोड़ती रहती हैं या मुस्कुराती रहती हैं। जब उनकी मुस्कुराहट गायब रहती है, तब भी उनके चेहरे को देखकर लगता है कि उनके अंदर मुस्कुराहट मार्च पास्ट कर रही है।

दादाजी चार-पांच साल के पोते के साथ बाग में टहल रहे थे। बच्चे को कुछ सिखाने की गरज से उन्होंने पूछा- 'पिंटू बेटा, आपके हाथ की 10 अंगुलियों में से चार अगर कौवा ले जाए तो बताओ कितनी बचेंगी? सवाल सुनना था कि पिंटू ने दहाड़े मारकर रोना शुरू कर दिया- 'कौवा मेरी फिंगर्स ले जाएगा, आप कौवे को भगाइए। अपने देश में गणित के सवाल पर ज्यादातर बच्चों को इसी तरह रोना आ जाता है। बच्चे क्या, बड़े भी शिकायत करते रहते हैं- 'उम्रभर की गणित ने बड़ी बेवफाई/ हम रटते रहे ये समझ में न आई। गणित रटने से नहीं आती। यह अभ्यास मांगती है- 'करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान। जितना ज्यादा अभ्यास होगा, गणित उतनी ही आसान होती जाएगी। शकुंतला देवी ने बचपन से निरंतर अभ्यास के जरिए गणित को साधा और ऐसा साधा कि इस विषय में कम्प्यूटर से भी तेज चलने वाले उनके दिमाग का लोहा सारी दुनिया को मानना पड़ा। भारत के पहले गणितज्ञ आर्यभट्ट ने अगर पांचवीं सदी में दुनिया को यह सिद्धांत दिया कि धरती गोल है और 365 दिन में सूरज की एक परिक्रमा पूरी करती है तो शकुंतला देवी ने साबित कर दिखाया कि भारतीय महिला दुनियाभर के कम्प्यूटरों की रफ्तार से भी तेज सोच सकती है। शकुंतला देवी तो अब दुनिया में नहीं हैं, उन पर बनी फिल्म 'शकुंतला देवी' के जरिए विद्या बालन उनके रूप में दर्शकों के बीच पहुंची हैं।


शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई 'शकुंतला देवी' एकदम अलग तरह की फिल्म है। फिल्मों में खालिस मनोरंजन तलाशने वालों को इस फिल्म से थोड़ी मायूसी हो सकती है, क्योंकि यह शुरू से आखिर तक अपनी थीम पर कायम रहती है। इसमें आम फिल्मों वाले 'जब-जब जो-जो होना है/ तब-तब वो-वो होता है' मार्का मसाले नहीं हैं। यह गणित के प्रति शकुंतला देवी की उस धुन को सलीके से पर्दे पर उतारती है, जो प्रतिकूल हालात में भी कमजोर नहीं पड़ती। विद्या बालन के मुकुट में यह फिल्म एक और मोरपंख साबित होगी। 'शकुंतला देवी' के किरदार को उन्होंने बड़ी जिंदादिली से अदा किया है। पता नहीं, शकुंतला देवी हमेशा इसी तरह खिलखिलाती रहती थीं या नहीं, विद्या बालन पूरी फिल्म में हंसी-ठहाकों की फुलझडिय़ां छोड़ती रहती हैं या मुस्कुराती रहती हैं। जब उनकी मुस्कुराहट गायब रहती है, तब भी उनके चेहरे को देखकर लगता है कि उनके अंदर मुस्कुराहट मार्च पास्ट कर रही है।

शकुंतला देवी के बेटी (सान्या मल्होत्रा) और पति (जिशु सेनगुप्ता) के साथ रिश्तों के उतार-चढ़ाव को भी कहानी में गूंथा गया है। मां-बेटी के प्रसंग कुछ ज्यादा ही नाटकीय हो गए हैं, लेकिन अनु मेनन के सधे हुए निर्देशन वाली इस फिल्म का बाकी नक्शा इतना सहज है कि थोड़ी-बहुत नाटकीयता को बर्दाश्त किया जा सकता है। किसी बड़ी हस्ती पर बायोपिक बनाना अपने आप में जटिल काम है। अगर वह हस्ती 'मानव कम्प्यूटर' के तौर पर मशहूर गणितज्ञ शकुंतला देवी हों तो मामला और जटिल हो जाता है। शुक्र है, अनु मेनन ने इस बायोपिक में डॉक्यूमेंट्री वाली रंगत नहीं आने दी। उन्होंने कुछ छूट भी ली है। यानी कुछ ऐसे प्रसंग भी फिल्म में हैं, जो शायद शकुंतला देवी की जिंदगी में जस के तस न घटे हों। कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए ऐसे छोटे-मोटे प्रसंगों का सहारा लेने में कोई हर्ज नहीं है।

तकनीकी तौर पर 'शकुंतला देवी' चुस्त-दुरुस्त फिल्म है। बेंगलूरु और लंदन के सीन बड़ी खूबसूरती से फिल्माए गए हैं। हालांकि फिल्म पूरी तरह विद्या बालन के कंधों पर टिकी है (जो अब काफी मजबूत हो चुके हैं), सान्या मल्होत्रा ( Sanya Malhotra ), जिशु सेनगुप्ता ( Jisshu Sengupta ), अमित साध ( Amit Sadh ) , शीबा चड्ढा ( Sheeba Chaddha ) वगैरह का काम भी अच्छा है। महिलाओं को यह फिल्म ज्यादा पसंद आएगी, क्योंकि यह एक भारतीय महिला की धुन, कामयाबी और उपलब्धियों को गहराई से रेखांकित करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/312tfb3

KPSC Recruitment 2020: पीडब्ल्यूडी में JE और AE के 990 पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

KPSC Recruitment 2020: कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने लोक निर्माण विभाग में ग्रुप बी पोस्ट (सहायक अभियंता), ग्रुप सी पोस्ट (जूनियर इंजीनियर) के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और पात्रताधारी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट kpsc.nic.in पर ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2020 है।

कुल 990 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 660 रिक्तियां सहायक अभियंता पदों के लिए हैं और 330 रिक्तियां कनिष्ठ अभियंता के लिए हैं। केपीएससी एई भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और केपीएससी जेई भर्ती के लिए संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा आवश्यक है।

KPSC Recruitment 2020 नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू - 17 अगस्त 2020
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 16 सितंबर 2020

रिक्ति विवरण
कुल पद - 990
ग्रुप बी, सहायक अभियंता (ग्रेड- I) (सिविल) (एचके) - 660 पद
ग्रुप सी, जूनियर इंजीनियर (सिविल) (एच) - 330 पद

वेतनमान
सहायक अभियंता- 43,100- 83,900 रु।
जूनियर इंजीनियर - 33,450- 62600 रु।

आयु सीमा:
न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष
सामान्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा - 35 वर्ष
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थीयों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 17 अगस्त से 16 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jXti0s

खत्म होने वाला है Moratorium पीरियड, जानें कैसे मैनेज करें अपना Home Loan

नई दिल्ली: reserve bank of india द्वारा घोषित Moratorium पीरियड 31 August को खत्म होने वाला है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि 6 महीने से जो लोग मोरेटेरियम की वजह से सैलेरी कम हो जाने के बावजूद आसानी से खर्च उठा रहे थे । उनके लिए अब क्या ऑप्शन हैं। क्योंकि ये वक्त है जबकि उन्हें एक बार फिर से बैठकर फाइनेंशियल प्लानिंग ( Financial Planning ) करने की जरूरत है, खासतौर पर वो लोग जिन्होने किसी तरह का लोन ले रखा है। अगर आरबीआई एक बार फिर से मोरेटेरियम ( Moratorium period ) को एक्सटेंड नहीं करेगी तो उन्हें क्या कदम उठाने चाहिए ।

सोने पर एमनेस्टी प्रोग्राम लाने वाली है मोदी सरकार, देनी होगी घर में रखे गोल्ड की जानकारी

Home Loan का Interest rate कम करवाना- rbi द्वारा Repo Rate लगभग 225 प्वाइंट्स तक कम किये गए हैं जिसके बाद अब बैंकों द्वारा होमलोन ( Interest rate On Home Loan ) पर लिया जाने वाला ब्याज 9 फीसदी से घटकर 7 फीसदी रह गया है। लेकिन अभी भी कुछ बैंक कस्टमर्स से 8.5 से लेकर 9 फीसदी तक का ब्याज ले रहे हैं। अगर आपका बैंक भी यही कर रहा है तो आप अधिकारियों से बात कर अपने लोन का कंवर्जन करा सकते हैं। जिसके लिए हो सकता है आप चंद हजार रूपए खर्च करने पड़ें लेकिन आपके लोन पर ब्याज दर नई वाली लागू हो जाएगी ।

कितनी होगी बचत- अगर आप सोच रहे हैं कि इस तरह से आपकी कितनी बचत होगी तो आपको बता दें कि अगर आपने 8.5 फीसदी की अगर आपने 30 लाख का लोन ले रखा है जिसके लिए आपको 29000 से ज्यादा की emi देनी होती है उसे 7.5 फीसदी की नई दर लागू होने पर आप हर महीने लगभग 1900 रूपए बचा सकेंगे ।

क्या मोरेटेरियम पीरियड बढ़ने से आपको छूट लेनी चाहिए ?

नहीं क्योंकि उस सूरत में आपके ऊपर ब्याज का बोझ बढ़ता रहता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fgo6Bp

अब Online खरीदी जा सकेगी जमीन, देश में लॉन्च होगा Bhumi Bank, जानें कैसे करेगा काम

नई दिल्ली।
कोरोना संकट ( coronavirus ) के चलते उपजे आर्थिक हालातों से निपटने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं। उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ( Industry Minister Piyush Goyal ) ने गुरुवार को कहा कि देश में उद्योगों को गति देने के लिए भूमि बैंक ( Bhumi Bank ) शुरुआत होगी। इसके तहत 5,00,000 हेक्टेयर क्षेत्र की पहचान की गई है।

उन्होंने बताया कि मंत्रालय भूमि बैंक पोर्टल ( Bhumi Bank Portal ) तैयार करने की योजना बना रहा है। जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन ( Online Land Purchase ) के जरिए जमीन खरीद सकेगा। इस पोर्टल को Google Earth Map के साथ जोड़ा जाएगा। जिससे व्यक्ति उस जमीन को भूखंड को देख सकता है। ऐसे इंडस्ट्रियल प्‍लॉट पूरे देश में उपलब्ध हैं। बता दें कि उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा आयोजित वेबिनार में पीयूष गोयल इस बात की जानकारी दी।

सोने पर Amnesty Programme ला सकती है मोदी सरकार, देनी होगी घर में रखे गोल्ड की जानकारी

जल्द होगा लॉन्च
उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, जल्दी ही ऑनलाइन भूमि बैंक की शुरुआत होगी। इसके लिए राज्यों में जमीन उपलब्ध है। अब तक 6 राज्यों ने आंकड़े साझा किए हैं, जिसमें करीब 5,00,000 हेक्टेयर जमीन की पहचान की है, जो उद्योग के लिए है। इसीलिए जमीन को लेकर किसी प्रकार की चिंता बेकार है। पूरे देश में अलग-अलग उद्योगों के लिये पर्याप्त जमीन है। इसके अलावा मंत्रालय देश के विभिन्न भागों में उद्योग केंद्रित संकुल तैयार करने की योजना बना रहा है। श्रम कानूनों के बारे में गोयल ने कहा कि 16-17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने केंद्र को प्रस्ताव भेजे हैं और श्रम मंत्रालय उन सिफारिशों को देख रहा है।

गोयल के मुताबिक CII, Ficci और एसोचैम के प्रमुखों को गड़बडी को उजगार करने वालों की भूमिका निभानी है. निर्यात और आयात के आंकड़ों से व्यापार बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. देश का निर्यात और आयात पिछले साल के स्तर के करीब 88 प्रतिशत 75 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गया है। श्रम मंत्रालय ने उनके विचारों को व्यवस्थित करने का प्रयास कर रहा है ताकि राज्य श्रम कानून परिवेश को लागू करने की पेशकश कर सकें जिसे लागू करना आसान होगा। इसमें श्रमिकों के हितों का ध्यान रखा जाएगा, साथ ही यह भी सुनिश्चित होगा कि उद्योग को इन कानूनों को लागू करने में कठिनाई नहीं हो।

PM Modi के साथ Future Vision और Roadmap तैयार करेंगे Banks, NBFCs, जानिए क्या है पूरी प्लानिंग



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39Fq3WM

Thursday, July 30, 2020

Congress राज्यसभा सांसदों के साथ Sonia Gandhi की बैठक, Rahul Gandhi को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (coronavirus crisis) संकट के बीच कांग्रेस ( Congress ) पार्टी में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। पार्टी के अंदर एक बार फिर से राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) को कांग्रेस अध्यक्ष ( Congress President ) बनाने की मांग उठी है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) ने पार्टी के राज्यसभा सांसदों ( Rajya Sabha MP ) के साथ बैठक की, जिसमें कई नेताओं ने राहुल गांधी को दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की पैरवी की। इस मांग से पार्टी के अंदर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इतना ही नहीं पार्टी के अंदर युवा ( Youth ) बनाम बुजुर्ग (OLD) का मामला एक बार फिर शुरू हो गया है।

Rahul Gandhi को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग

दरअसल, सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi Meeting With rajya sabha mp ) ने गुरुवार को पार्टी के राज्यसभा सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस बैठक में पीएल पुनिया (pl punia), रिपुन बोरा ( Ripun Bora), छाया वर्मा ( Chhaya Verma ) समेत कुछ नेताओं ने राहुल गांधी को दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की बात कही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन लोगों का कहना है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ही ऐसे नेता हैं, जो विपक्ष की आवाज बुलंद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को लगातार चुनौती दे रहे हैं। इन नेताओं का कहना है कि पार्टी के अंदर जो समस्या चल रही है, उससे राहुल गांधी ही निजात दिला सकते हैं। दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (kapil sibal) ने कहा था कि पार्टी को आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है। जबकि, पी चिदंबरम ( p chidambaram) ने कहा कि ब्लॉक (Block) और जिला (District) स्तर पर संगठन कमजोर है। राहुल गांधी के एक करीबी नेता ने इन दोनों नेताओं के बयान का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में थे तब से आत्मनिरीक्षण होना चाहिए। नेता ने यहां तक कहा है कि कपिल सिब्बल के प्रदर्शन का भी समीक्षा होना चाहिए। जिस तरह से बैठक में विरोध उत्पन हुए, उससे साफ है कि पार्टी में एक बार बुजुर्ग बनाम युवा की चर्चा तेज हो गई है।

पार्टी में ओल्ड Vs यंग

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) में कांग्रेस पार्टी को करारी शिकस्त मिलने के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। राहुल गांधी को मनाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़े रहे हैं। बाद में सर्वसम्मति से सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था। वहीं, एक बार फिर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग उठी है। जिसने पार्टी के अंदर के एक नई सियासी हवा दे दी है। हालांकि, सोनिया गांधी की ओर से इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं दिया गया। वहीं, राहुल गांधी ने भी अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/312haCJ

बनाने के बाद भी नहीं मिला रहा Aadhaar Card तो करें ये काम, घर बैठे होगा समाधान

नई दिल्ली।
बैंकों ( Bank ) से जुड़े कामकाज हो या सरकारी, हर जगह आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) अनिवार्य होता है। आधार कार्ड बनाना बहुत आसान है, लेकिन परेशानी तब होती है जब आधार कार्ड ( Aadhaar Card Check ) बनाने के बाद भी वह नहीं मिल पाता। कई बार तो सालभर के बाद भी आधार कार्ड नहीं बना पाता है या फिर लेट हो जाता है। अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो आप घर बैठे इसकी शिकायत दर्ज ( Complaint File on Uidai Aadhaar Card ) करा सकते है। UIDAI आधार से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए ऑनलाइन सुविधा देता है। ऐसे में आप आसानी से ऑनलाइन शिकायत ( Online Aadhaar Card Complaint ) दर्ज करा सकते हैं।

August के महीने में SBI से लेकर BOB और UBI तक इतने दिन बंद रहेंगे Banks, यहां देखिये पूरी लिस्ट

आसानी से मिलेगा समाधान
कई बार अप्लाई करने के बाद भी आधार कार्ड नहीं मिल पाता। ऐसे में आपको मिली इनरॉलमेंट रिसीप्ट काम आ सकती है। दरअसल, UIDAI को आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपके पास आधार इनरॉलमेंट ID होनी चाहिए। इनरॉलमेंट ID जब आप आधार कार्ड बनवाते हैं, उस वक्त आपको एक रिसीप्ट मिलती हैं। उसी रिसीप्ट में आपका इनरॉलमेंट ID दर्ज होता है।

कैसे कराएं शिकायत दर्ज?
आधार से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको ‘कॉन्टैक्ट एंड सपोर्ट’ टैब में ‘ग्रीवांस रिड्रेसल मैकेनिज्म’ में ‘फाइल ए कम्प्लेंट’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। यहां आधार इनरॉलमेंट नंबर और एक्नॉलेजमेंट स्लिप पर मौजूद तारीख और समय डालें। अब नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पिन कोड शहर/गांव/कस्बा डालकर शिकायत का प्रकार और कैटेगरी चुनें। आपको 150 शब्दों के अंदर अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी। इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज कर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।

LIC ग्राहकों को घर बैठे मिलेगी ये खास सुविधा, मिनटों में होगा कामकाज, जानें पूरी Process

ऐसे चेक करें शिकायत
शिकायत दर्ज करने के बाद आप उसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए www.uidai.gov.in पर जाना है। यहां फिर से ‘कॉन्टैक्ट एंड सपोर्ट’ टैब के ‘ग्रीवांस रिड्रेसल मैकेनिज्म’ में ‘चेक कम्प्लेंट स्टेटस’ पर क्लिक करें। पहले जनरेट हुई कंप्लेंट ID और कैप्चा कोड डालें। चेक स्टेटस पर क्लिक करें। यहां आपको शिकायत का स्टेटस दिख जाएगा। इसके अलावा आप फोन नंबर के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आपको टोल फ्री नंबर 1947 पर फोन करना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ff7yti

सावधान हो जाएं Android Smartphone Users, खाली हो सकता है आपका Bank Account

नई दिल्ली। अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन ( Android Smartphones ) यूजर हैं तो सरकार की कंम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ऑफ इंडिया ( Computer Emergency Response Team of India ) की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट एंड्रॉयड मालवेयर'ब्लैकरॉक ( Android Malware BlackRock ) को लेकर हुआ है। जिसकी मददद से एंड्रॉयड स्मार्टफोन से बैंकिंग व अन्य जरूरी डेटा चुराकर आपके बैंक अकाउंट को खाली किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार इस मालवेयर से क्रेडिट कार्ड, ई-मेल, ई-कॉमर्स और सोशल मीडिया एप्लीकेशंस समेत 300 से ज्यादा मोबाइल ऐप्स के जानकारी चुराई जा सकती है। सर्टइन के अनुसार 'ट्रोजन' कैटेगरी का ब्लैकरॉक वायरस पूरी दुनिया में एक्टिव है। कुछ दिन पहले नीदरलैंड की ओर से इस मालवेयर के लिए अलर्ट जारी किया था।

यह भी पढ़ेंः- August के महीने में SBI से लेकर BOB और UBI तक इतने दिन बंद रहेंगे Banks, यहां देखिये पूरी लिस्ट

300 से ज्यादा ऐप्स को करता है टारगेट
सर्टइन के अनुसार इसे Xerxes बैंकिंग मालवेयर की हेल्प से तैयार किया गया है। यह वायरस LokiBot एंड्रॉयड ट्रोजन पर बेस्ड है। यह वायरा कितना खतरनाक है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह 337 ऐप्स पर एक साथ टारगेट करता है। यह वायरस फाइनेंशियल ऐप्स से लेकर सोशल मीडिया समेत सभी पॉपुलर ऐप्स को अपने लपेटे में लेता है। इस वायरस की जद में नेटवर्किंग और डेटिंग प्लेटफॉम्र्स भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः- Reliance के Retail Business पर Corona Impact, जानिए कितना हुआ नुकसान

इस तरह करता है डेटा चोरी
सर्टइन के अपुसयार इस वायरस को जब किसी डिवाइस में डाला जाता है तो यह ऐप ड्राइवर में अपने आइकन को हाइड कर लेता है। उसके बाद गूगल अपडेट के तौर आपको नोटिफिकेशन में दिखाता है। यह पूरी तरह से फेक होता है। गूगल अपडेट के तौर पर यह आपसे मालवेयर एक्सेसिबिलिटी मांगता है, अनुमति मिलने बाद फिर अपने आप ही सभी परमीशन लेकर आपके डेटा को चुराने का काम कर लेता है।

यह भी पढ़ेंः- RIL नहीं बल्कि यह है दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा Indian Share

क्या हैं उपाय?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इस वायरस से बचने का कोई उपाय सामने नहीं आया है। जानकारों की मानेें तो मौजूदा समय में मोबाइल ऐप डाउनलोड या फिर अपलोड करने से बचना काफी है। किसी भी ऐप को जरूरी परमीशन देने से बचवे ताकि आप धोखाधड़ी से बच सकें। आपको बता दें कि साल 2014 के बाद बैंकिंग ट्रोजन में बड़े स्तर पर बढ़ोतरी देखने को मिली है। 2019 में इसमें कमीी आई थी, लेकिन 2020 में फिर इसमें तेजी देखने को मिल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Xd2tvs

सोने पर Amnesty Programme ला सकती है मोदी सरकार, देनी होगी घर में रखे गोल्ड की जानकारी

नई दिल्ली : मोदी सरकार ( Modi Govt ) की नजर घरों में रखे सोने पर है और इसीलिए सरकार अब इस बहुमूल्य पीली धातु के बारे में एक नया नियम लाने वाली है । खबरों के मुताबिक वित्त मंत्रालय ( Finance Ministry ) भारत में गैरकानूनी रूप से घरों में रखे हुए सोने के ऊपर एमनेस्टी प्रोग्राम ( Amnesty Programme ) लाने का विचार कर रही है। इस प्रोग्राम के जरिए सरकार टैक्स चोरी और सोने के आयात ( Gold Import ) में कमी लाना चाहती है ।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर की MSMEs की तरफदारी, बैंको को ज्यादा लोन देने की कही बात

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) के सामने सोने से संबंधित यह प्रस्ताव रखा गया है और इस प्रस्ताव में कहा गया है कि सरकार लोगों से अपील करें कि वह गैरकानूनी रूप से रखे हुए सोने के बारे में टैक्स विभाग को जानकारी दें इसके लिए उन्हें लेवी या पेनल्टी देनी होगी। अभी इस प्रस्ताव पर कुछ भी तय नहीं किया गया है यह अपने शुरुआती चरण में ही है और सरकार फिलहाल संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर इसे लागू करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर विचार कर रही है ।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी ( pm modi ) ने राज्यों की सहमति से साल 2015 में तीन प्लांट के बारे में जानकारी दी थी जो कि घरों में रखे लगभग 25000 टन सोने संस्थानों द्वारा फिजिकल गोल्ड ( Physical Gold ) रखना और आयात के बारे में था ताकि निवेश के वैकल्पिक साधन मिल सके ।हालांकि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई गई इस प्रोग्राम के बारे में लोग बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं हुए क्योंकि हमारे समाज का एक वर्ग सोने के प्रति अपने मुंह को नहीं छोड़ पा रहा था ।साथ ही घरों में रखा हुआ सोना ज्वेलरी के रूप में रखा हुआ है जो लोग अलग-अलग मौकों पर पहनते हैं वहीं कुछ लोगों को इस बात का भी डर था कि टैक्स विभाग को पता चलने पर उन्हें इस सोने पर दंड स्वरूप बड़ा जुर्माना देना पड़ेगा ।

सरकार के साथ इस प्रस्ताव पर काम करने वाले अधिकारियों की माने तो लोग अपने पास रखें गोल्ड का ब्यौरा देंगे तो उन्हें कानूनी रूप से सोने का एक हिस्सा सरकार के पास कुछ वक्त के लिए रखना होगा ।वैसे आपको बता दें कि पहले भी इस तरह की खबरें मार्केट में आ चुकी है कि सरकार एमएनएस की प्रोग्राम पर विचार कर रही है लेकिन तक टैक्स विभाग ( IT Dept ) ने इस को खारिज कर दिया था ।

सोने की कीमतों ( Gold Rate ) में आई है जबरदस्त तेजी -कोरोनावायरस ( Corona Pandemic ) की वजह से जिस तरह से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था ( Global Economy ) चरमरा गई है उसके बाद में सोना सबसे शानदार निवेश ( Investment In Gold ) का विकल्प बनकर उभरा है ।कोरोनावायरस के इस दौर में सोने की कीमतों ने जबरदस्त ऊंचाई हासिल की है ।गुरुवार को सोने की कीमतें 118 पर बढ़कर ₹53742 पर पहुंच गई है वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई और चांदी की कीमत ₹64100 थी ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BJoRoE

आखिरकार सुशांत सिंह की मौत पर अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं—'कोई नहीं जानता सुशांत'

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के करीब डेढ़ महीने बाद अब उनके पिता केके सिंह के बिहार में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद केस में नया मोड़ आया है। बिहार से पुलिस की टीम सुशांत मामले में जांच के लिए मुंबई पहुंची। पुलिस ने वहां पहुंच सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे और उनके नौकर और बॉडीगार्ड के बयान दर्ज किए। वहीं उनके बैंक अकाउंट की सारी डिटेल निकालने में जुटी है। क्योंकि सुशांत के पिता ने दर्ज कराई एफआईआर में रिया और उनके परिवार के खिलाफ सुशांत के अकाउंट से धोखे से पैसे ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है।

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने तोड़ी चुप्पी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत की मौत के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) मीडिया से दूरी बनाने के साथ ही अब तक इस मामले पर चुप्पी साधे हुई थीं। इस बीच होने उन्होंने के गृहराज्य बिहार की दो यात्रा की और उनके परिवार से मिली। लेकिन अब बिहार पुलिस की पूछताछ के दौरान अपनी चुप्पी तोड़ी और कई अहम खुलासे किए। हाल ही उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन में जाने की बात बिल्कुल गलत है। वे ऐसे इंसान नहीं थे, जो सुसाइड कर ले। जब मैं उनके साथ थी तो हमने इससे भी बुरा समय देखा था। वे बहुत ही खुशमिजाज लड़का था। मैं उसे जितना जानती थी, वह डिप्रेशन में नहीं था। मैंने सुशांत जैसा इंसान कहीं नहीं देखा था, वह अपने सपने खुद लिखता था। उसके पास एक डायरी थी, जिसमें अपने आने वाले पांच सालों को लेकर अपने प्लान लिखे थे।

किसी को पता नहीं था सुशांत क्या है कौन है
अंकिता ने कहा, 'सुशांत अपनी डायरी में सबकुछ लिखता था। उसे क्या चाहिए, क्या नहीं। उसने अपने पांच सालों के लिए प्लान किए सभी सपनों को पूरा भी किया। इन सब बातों को जानने के बाद जब उनके लिए डिप्रेशन शब्द का इस्तेमाल किया जाता है तो बड़ा दुख होता है। किसी को 'Bipolar' कहना, बहुत बड़ी बात है।' जिस सुशांत को मैं जानती हूं, वह छोटे शहर से आया था, उसने खुद अपने दम पर स्थापित किया। उसने मुझे एक्टिंग से लेकर काफी कुछ सिखाया। किसी को पता नहीं था कि सुशांत कौन और क्या था। हर कोई अपने हिसाब से उसके बारें में कुछ भी लिख रहा है। यह सब पढ़कर दुख होता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत केस की जांच के मामले में मुंबई पहुंची बिहार पुलिस टीम ने अंकिता लोखंडे के बयान दर्ज किए। पुलिस की एक्ट्रेस से करीब एक घंटे तक बातचीत चली। वहीं सुशांत केस में मुंबई पुलिस भी अभी तक करीब 40 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से लेकर उनके दोस्त, नौकर, सीए और उन्हें जानने वाले लोग शामिल हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33cLIEk

Tamil Nadu Board HSE Plus One Result 2020 जारी, परिणाम एक ही क्लिक में यहां से करें डाउनलोड

Tamil Nadu Board HSE (+1) Result 2020: तमिलनाडु प्लस वन यानी 11वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 11वीं की परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tnresults.nic.in, tnresults.in, dge1.tn.nic.in, और dge2.tn.nic.in पर जारी किया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा। 11वीं की परीक्षा में 96 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बता दें कि मार्च में आयोजित की गई टीएन कक्षा 11 परीक्षा में आठ लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। प्लस वन की परीक्षा 4 मार्च को शुरू हुई और 23 मार्च को संपन्न हुई। तमिलनाडु बोर्ड को महामारी के प्रकोप और उसके बाद लॉकडाउन के बाद 26 मार्च को होने वाली अंतिम परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।

Tamil Nadu Board 11th result के लिए यहां क्लिक करें

परिणाम ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: स्टूडेंट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर सबमिट करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अब अपने रिजल्ट का प्रिंट ले लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hTg3fw

August के महीने में SBI से लेकर BOB और UBI तक इतने दिन बंद रहेंगे Banks, यहां देखिये पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ( reserve bank of india ) के अनुसार अगस्त के महीने में कुछ शहरों में ईद-उल-अधा, रक्षा बंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्थी, जैसे मौके पर कुछ दिन बैंक बंद ( Bank Holiday in August 2020 ) रहेंगे। वहीं श्रीमंत शंकरदेव, तीज, कर्म पूजा और तिरुवनम/इंद्र जात्रा की तीथि जैसे कुछ फेस्टीवल ऐसे भी हैं, जो सिर्फ विशेष राज्य ही सेलीब्रेट करते हैं। उस दिन उन राज्यों में ही बैंक बंद ( Bank holiday in August ) रहेंगे। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगस्त के महीने में कितने दिन बैंक बंद ( Bank Holiday ) रहने वाले हैं। कोरोना वायरस के इस दौर में बैंकिंग से जुड़े कामों को किस तरह से निपटाया जाएगा इसकी तैयारी आपको अभी से करनी होगी। अगर ऐसा नहीं किया तो आप अगस्त के महीने में काफी पछताएंगे। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश में किस तारीख किस राज्य बैंक अवकाश पर रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः- Reliance के Retail Business पर Corona Impact, जानिए कितना हुआ नुकसान

5 रविवार और दो शनिवार
अगस्त के महीने में 5 रविवार हैं। जोकि 2, 9, 16, 23 और 30 पड़ रहे हैं। इन तमाम दिनों में बैंकों के अवकाश रहने वाले हैं। वहीं 8 और 16 अगस्त को दूसरा और चौथा शनिवार भी होगा है। इन दोनों दिनों में बैंकों में अवकाश रहेगा। यानी इन सातों दिनों में तो बैंक पूरे देश में बंद रहने वाले हैं। वहीं इस महीने में काफी त्योहार और इवेंट्स भी आने वाले हैं। जिनकी वजह से पूरे देश और कुछ राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ेंः- सरकार का China को एक और झटका, Colour TV के Import पर लगाया Ban

इन तारीखों में बैंक इन कारणों से रहेंगे बंद
1 अगस्त: देश के अधिकतर राज्यों में ई-उल-अदहा के कारण बैंक बंद रहेंगे।
3 अगस्त: रक्षा बंधन के कारण अहमदाबाद, देहरादून, जयपुर, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।
11 अगस्त: भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद और पटना में बैंक, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए बंद रहेंगे।

12 अगस्त: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

13 अगस्त: इम्फाल में बैंक पैट्रियट डे के कारण बंद रहेंगे।

15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

20 अगस्त: गुवाहाटी में श्रीमंत शंकरदेवा के तीथ के लिए बैंक बंद रहेंगे।

21 अगस्त: तीज के लिए गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

22 अगस्त: अहमदाबाद, बेलापुर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी में बैंक गणेश चतुर्थी के लिए बंद रहेंगे।

29 अगस्त: जम्मू, रांची और श्रीनगर में बैंक कर्मा पूजा / आशूरा के लिए बंद रहेंगे।

31 अगस्त: इंद्र जात्रा/थिरुवोनम के लिए गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EETmNT

Priyanka Gandhi ने खाली किया सरकारी बंगला, अधिकारियों से कहा - देख लो, बाद में कोई गड़बड न हो

नई दिल्ली। केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्रालय ( Union Ministry of Housing and Urban Development ) की ओर से 1 अगस्त को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra ) को मिला था। उन्होंने तय समय सीमा से दो दिन पहले लोधी एस्टेट बंगला ( 35 Lodhi Estate Bangla ) खाली कर दिया। ऐसा करने से पहले उन्होंने बंगले का निरीक्षण विभागीय अधिकारियों से भी कराया। साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया कि इस बंगले से जो भी जैसा है वैसा छोड़कर जा रही हूं।

अखिलेश बंगला कांड से ली सबक

प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) के बंगला कांड ( Bangla Scandal ) से सबक लेते हुए गुरुवार को बंगला खाली करने के बाद उन्होंने सरकारी अधिकारियों को अपने सामने एक-एक चीज की जांच करवाई। जाने से पहले अधिकारियों से कहा कि बाद में कोई गड़बड़ न हो इसलिए देख लीजिए। मैंने जो कुछ लगवाया था सब छोड़कर जा रही हूं।

ame : समुद्र में चीन को मात देने की तैयारी, नौसेना को मजबूत करने के लिए इस योजना पर काम शुरू

दरअसल, तीन साल पहले जब यूपी में बीजेपी की सरकार बनी थी तो तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव को सरकारी बंगला खाली करना पड़ा था। लेकिन बंगला खाली करने के बाद उसमें तोड़फोड़ कराने को लेकर पूर्व सीएम की काफी किरकिरी हुई थी। उनपर आरोप लगे थे कि घर खाली करते वक्त उन्होंने तोड़फोड़ की और टोंटी तक उठा ले गए। इसपर अखिलेश यादव ने खूब सफाई भी दी। अखिलेश के विरोधियों ने टोंटीचोर ( Tontichor ) तक कहा था।

शायद इस बात से सीख लेते हुए प्रियंका गांधी ने बंगला खाली करने के बाद विभागीय अधिकारियों से अपने सामने बंगले का निरीक्षण कराया है। ताकि किसी को उनके खिलाफ बोलने का मौका न मिले।

अधिकारियों से बोलीं प्रियंका - मेरे जाने के बाद न हो गड़बड़

गुरुवार को अधिकारियों के साथ लोधी एस्टेट ( Lodhi Estate ) स्थित बंगले पर पहुंचीं प्रियंका गांधी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह कह रही हैं जो कुछ मैंने लगवाया है, सब यहीं छोड़कर जा रही हूं। यह क्लियर करना चाहती थी कि आप पूरा देख लें। मेरे जाने के बाद कहीं कुछ गड़बड़ न हो।

Covid-19 : कोरोना से बचने के लिए घरेलू नुस्खों की ओवर डोज सब पर भारी, बीमार पड़ रहे लोग

बता दें कि नियमों के मुताबिक एसपीजी सुरक्षा ( SPG Security ) वापस लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी को लोधी एस्टेट वाला बंगला खाली करना पड़ा है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सूत्रों मिली जानकारी के मुताबिक वह अभी कुछ दिन गुरुग्राम ( Gurugram )में रहेंगी और फिर मध्य दिल्ली इलाके के एक आवास में शिफ्ट हो जाएंगी। सूत्रों का कहना है कि प्रियंका ने मध्य दिल्ली में अपने रहने के लिए जो आवास तय किया है, उसकी रंगाई-पुताई और मरम्मत का काम चल रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Xdtn6k

Reliance के Retail Business पर Corona Impact, जानिए कितना हुआ नुकसान

नई दिल्ली। जहां एक ओर रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) और रिलायंस इंडस्ट्री ( Reliance Industries ) के मुनाफे में इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर रिलायंस रिटेल ( Reliance Retail ) कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा है। कंपनी के मुनाफे ( Reliance Retail Net Profit ) में पिछले साल के मुकाबले 48 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं आय में भी 17 फीसदी का कटौती देखने को मिली है। कंपनी के अनुसार कोरोना वायरस के कारण कंपनी को नुकसान में रहना पड़ा है। आपको बता दें कि रिलायंस जियों के नेट प्रोफिट ( Reliance Jio Net Profit ) में 183 फीसदी का मुनाफा हुआ है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्री के मुनाफे ( Reliance Industries Net Profit ) में 31 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि रिलायंस रिटेल के कंपनी के किस तरह के आंकड़े सामने आए हैं।

यह भी पढ़ेंः- JIO के Profit में 183 फीसदी का इजाफा, अदर इनकम से हुई RIL की कमाई

रिलायंस रिटेल को नुकसान
- जून तिमाही में रिलायंस रिटेल के नेट प्रोफिट में 47.42 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
- जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रोफिट कम होकर 1,083 करोड़ रुपए हुआ।
- पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रोफिट 2,060 करोड़ रुपए था।
- चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आय 17.22 फीसदी कम हुई है।
- इस तिमाही में कंपनी की आय घटकर 31,633 करोड़ रुपए रह गई है।
- एक साल पहले समान अवधि में कंपनी की की आय 38,216 करोड़ रुपए थी।

यह भी पढ़ेंः- RIL नहीं बल्कि यह है दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा Indian Share

रिलायंस जियो को 183 फीसदी का मुनाफा
- रिलायंस जियो को जून तिमाही में 2,520 करोड़ रुपए का नेट प्रोफिट हुआ।
- पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले शुद्ध मुनाफा183 फीसदी अधिक हुआ।
- जियो का ऑपरेटिंग रेवेन्यु 33.7 फीसदी बढ़कर 16557 करोड़ रुपए हो गया।
- बीते वित्त समान अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 891 करोड़ रुपए था।
- जून तिमाही में जियो का एबिटडा 55.4 फीसदी बढ़कर 7,281 करोड़ रुपए हो गया।
- कंपनी का एबिटडा मार्जिन बढ़कर 44 फीसदी हुआ जो पिछले साल 34.7 फीसदी था।
- 30 जून को कंपनी के कुल की संख्या 39.83 करोड़ था।
- कंपनी का एवरेज पर यूजर 140.3 रुपए रहा. यह सालान आधार पर 30.2 फीसदी की अधिक हैै।

यह भी पढ़ेंः- सरकार का China को एक और झटका, Colour TV के Import पर लगाया Ban

आरआईएल के नेट प्रोफिट में 31 फीसदी की बढ़ोतरी
- जून तिमाही में आरआईएल का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30.97 फीसदी बढ़कर 13,233 करोड़ रुपए रहा।
- कंपनी के अनुसार अदर इनकम में इजाफा होने से कंपनी के प्रोफिट में तेजी आई।
- आरआईएल का अदर इनकम 54 फीसदी बढ़कर 4388 करोड़ रुपए हुआ।
- कंपनी में 4966 करोड़ रुपए का वन टाइम प्रॉफिट देखने को मिला।
- आरआईएल कुल खर्च में करीब 42 फीसदी की कटौती।
- जून तिमाही में रिलायंस का कुल खर्च 87,406 करोड़ रुपए रहा।
- पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का कुल खर्च 1,50,858 करोड़ रुपए था।
- कंपनी की कंसॉलिडेटेड टोटल इनकम 42 फीसदी गिरावट आई है।
- कंपनी की जून तिमाही में कंसोलिडेट इनकम 95,626 करोड़ रुपए रही।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Xf6KOX

RIL नहीं बल्कि यह है दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा Indian Share

नई दिल्ली। बीते कुछ महीनों या यूं कहें कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों ( Global Share Markets ) में गिरावट देखने को मिली। उसके बाद भी निवेशकों का रुझान मार्केट से कम नहीं हुआ है। बात भारत की करें तो रिलायंस मौजूदा समय में सबसे हॉट शेयर है, लेकिल ग्लोबल मार्केट में विश्लेषकों के बीच अलीबाबा ( Alibaba ) के बाद दूसरे नंबर जिसने जगह बनाई है वो कोई और नहीं बल्कि भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक आईआईसीआई ( ICICI Bank ) । ऐनालिस्ट अलीबाबा के बाद इस बैंक के स्टॉक की खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मीडिया रिपोर्ट में किस तरह की खबरें हैैं।

यह भी पढ़ेंः- सरकार का China को एक और झटका, Colour TV के Import पर लगाया Ban

आईसीआईसीआई टॉप स्टॉक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय आईसीआईसीआई बैंक का स्टॉक दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय स्टॉक बन गया है। पहले नंबर पर चीन की ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अलीबाबा है। दुनिया के 59 ऐनालिस्ट की ओर से आईसीआईसीआई बैंक को ट्रैक कर खरीदने का सुझाव दिया। वहीं बात अलीबाबा की करें तो उसे 64 ऐनालिस्ट ने ट्रैक किया और 63 ने इसे खरीदने और एक ने होल्ड पर रखने को कहा है। आपको बता दें कि आईसीआईसी बैंक ने बीते सालों में बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जुलाई 2010 से जुलाई 2020 तक बैंक की ओर से इंवेस्टर्स को 8.7 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। जबकि सेंसेक्स का रिटर्न 7.8 फीसदी है। जून तिमाही में बैंक को 2,599 करोड़ रुपए फायदा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- JIO के Profit में 183 फीसदी का इजाफा, अदर इनकम से हुई RIL की कमाई

यह बैंक भी रहे नजर में
- 57 ऐनालिस्ट ने एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक को ट्रैक किया है।
- 44 ने एक्सिस बैंक और 35 इंडसइंस बैंक के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी।
- एचडीएफसी बैंक को ट्रैक करने वाले 56 ऐनालिस्ट ने 51 ने इसे खरीदने का सुझाव दिया।
- एक ऐनालिस्ट ने बेचने और 4 ने होल्ड पर रखने को कहा है।

यह भी पढ़ेंः- दूध, दही, पनीर लस्सी, आइसक्रीम के बाद Mother Dairy बेचेगा Bread

10 सालों में किसने कितना दिया रिटर्न
- कोटक महिंद्रा बैंक ने सबसे अधिक 21.61 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- एचडीएफसी बैंक ने 18.48 फीसदी रिटर्न दिया है।
- सिटी यूनियन बैंक ने 16.40 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- इंडसइंड बैंक ने 9.63 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- भारतीय स्टेट बैंक में 2.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
- एक्सिस बैंक 4.88 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
- द फेडरल बैंक में 5.30 फीसदी की तेजी आई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EBRnd2

टोरंटो के लवाजा ड्राइव-इन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी 'बाला'

आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) अभिनीत फिल्म 'बाला' ( Bala Movie) शुक्रवार को टोरंटो में लवाजा ड्राइव-इन फिल्म फेस्टिवल ( Toronto movie fest ) में दिखाई जाएगी। अमर कौशिक ( Amar Kaushik ) के निर्देशन में बनी यह फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली इकलौती भारतीय फिल्म है। कौशिक इस पर कहते हैं, लवाजा ड्राइव-इन फिल्म फेस्टिवल एक दिलचस्प कॉन्सेप्ट है और वर्तमान समय में इस प्रारूप की बहुत आवश्यकता है। 'बाला' का इस महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है।

उन्होंने कहा, उम्मीद करता हूं कि 'बाला' फेस्टिवल के दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही साथ उन्हें सही संदेश भी देगी। जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा प्रस्तुत 'बाला' में भूमि पेडनेकर और यामी गौतम की भी मुख्य भूमिकाएं हैं। यह समय से पहले गंजे हुए एक शख्स की कहानी है।

गौरतलब है कि आयुष्मान की फिल्म 'बाला' भारत में पिछले साल नंवबर में रिलीज हुई थी और अलग कॉन्सेट पर बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था। 25 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 171 करोड़ का कारोबार किया था। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाया था। हालांकि, रिलीज से पहले 'बाला' को लेकर विवाद भी हुआ। 'बाला' और 'उजड़ा चमन' दोनों मूवीज पुरुषों के गंजेपन और उन्हें होने वाली परेशानियों के मुद्दे पर बनी थीं। इसलिए 'उजड़ा चमन' के डायरेक्टर कुमार मंगत पाठक, आयुष्मान की मूवी को लेकर कोर्ट पहुंच गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, कुमार मंगत पाठक ने बॉम्बे हाईकोर्ट में 'बाला' के खिलाफ केस फाइल किया था। कुमार पाठक का कहना था कि 'बाला' में ऐसे 15 सीन्स हैं जो बिल्कुल 'उजड़ा चमन' के सीन्स से मेल खाते हैं। लेकिन बाद में यह मामला शांत हो गया और दोनों ही फिल्में रिलीज हुई। लेकिन आयुष्मान की फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिला। आयुष्मान पिछले 3 से 4 साल से लगातार एक के बाद एक अलग कंटेंट पर हिट फिल्में दे रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hS4uoD

सुशांत मामले में ईडी ने रिया के खिलाफ एफआईआर और बैंक लेनदेन का विवरण मांगा

बिहार पुलिस की ओर से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) के पिता के. के. सिंह ( KK Singh ) की शिकायत पर बॉलीवुड अभिनेता रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी राज्य पुलिस से मामले का ब्योरा मांगा है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ने 14 जून को आत्महत्या करने वाले दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता के 25 करोड़ रुपए के बैंक लेनदेन को समझने के लिए प्राथमिकी की प्रति मांगी है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बिहार पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर की समीक्षा करने के बाद, ईडी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करने पर निर्णय लेगी। ईडी ने बैंकों से सुशांत सिंह राजपूत और रिया के परिवार की दो कंपनियों का ब्योरा मांगा है।

rhea chakraborty birthday

रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी ने विविडेज रेलीटैक्स के वित्तीय लेनदेन का विवरण भी मांगा है, जिसमें रिया निदेशक है और इसके अलावा फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्ड, जिसमें उसका भाई शोविक निदेशक है, उसकी जानकारी भी मांगी गई है। सुशांत के पिता ने अपने बेटे को धोखा देने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पटना में रिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पटना से मुंबई मामले की जांच स्थानांतरित करने की मांग वाली रिया की याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की।

रिया के वकील सतीश मनशिंदे ने कहा कि उनकी मुवक्किल ने शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर की है, जिसमें पटना से मुंबई जांच स्थानांतरित करने की मांग की गई है, जहां अभिनेता की मौत के संबंध में जांच पहले से ही प्रगति पर है। हालांकि, मनशिंदे ने याचिका की सामग्री को साझा करने से इनकार कर दिया।

सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, लगाए ये गंभीर आरोप, पटना से पुलिस टीम पहुंची मुंबई

सुशांत और रिया 14 जून को अभिनेता की मृत्यु से पहले एक रिश्ते में थे। सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं, जिसमें उनके बेटे से पैसे लेना और मीडिया में उनकी मेडिकल रिपोर्ट उजागर करने के लिए धमकी देना भी शामिल है। सुशांत के पिता ने रिया पर उनके बेटे को अपने परिवार से दूर रखने का भी आरोप लगाया है।

सुशांत के चचेरे भाई और बिहार के छातापुर से भाजपा के पूर्व विधायक नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि परिवार ने सुशांत के असामयिक और अचानक निधन के सदमे से उबरने के बाद प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत के मामले में कई पहलू भी सामने आए हैं, जिसके बाद उन्होंने मामला दर्ज करने का फैसला लिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jZF6iD