Thursday, July 23, 2020

शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख की कमाई, सरकार भी करेगी मदद

नई दिल्ली।
कोरोना काल ( Coronavirus ) में अगर आप भी रोजगार ( Employment ) के संकट से जूझ रहे हैं तो आप खुद का बिजनेस ( Business ) शुरू कर सकते हैं। इस काम में केंद्र सरकार भी आपकी मदद करती है। आप हनी हाउस ( Honey House ) और हनी प्रोसेसिंग प्‍लांट ( Honey Processing Plant ) लगा सकते हैं। बता दें कि यह ऐसा बिजनेस है जिसमें आप लाखों की कमाई ( Earning Money ) कर सकते हैं और इसमें सरकार भी आपकी पूरी मदद करेगी। हनी ( Honey ) ऐसी ही चीज है, जो सेहत के लिए बेहद लाभकारी होती है। पिछले कुछ सालों में लोगों में स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूकता बढ़ी है। यही वजह है कि हनी जैसी चीजों की मांग बढ़ी है। ऐसे में आपके लिए हनी का बिजनेस फायदे का सौदा हो सकता है।

LIC POLICY : हर दिन 27 रूपए का निवेश कर आप कमा सकते हैं 10 लाख,जानें पूरा Investment

कैसे होता है हनी का बिजनेस
बता दें कि कई बड़ी कंपनियां भी शहद बनाकर पैकिंग में बेच रही हैं। ऐसे में आप भी इसका बिजनेस शुरू कर सकते हैं। मिनिस्‍ट्री ऑफ माइक्रो, स्‍मॉल एंड मी‍डियम एंटरप्राइजेज (MSME) के तहत खादी एवं विलेज इंडस्‍ट्रीज कमीशन की तरफ से सेल्‍फ इम्‍प्‍लायमेंट के कई तरह के प्रोग्राम चलाए जाते हैं। इनके तहत हनी हाउस या हनी प्रोसेसिंग प्‍लांट शुरू किया जा सकता है।

सरकार करती है मदद
सबसे अच्छी बात है कि हनी हाउस या हनी प्रोसेसिंग प्‍लांट के लिए सरकार भी मदद करती है। इसके लिए सरकार की तरफ से आपको 65 फीसदी लोन दिलाया जाता है और कमीशन आपको 25 फीसदी मार्जिन मनी (सब्सिडी) भी देता है। इसलिए आपको केवल महज 10 फीसदी पैसा लगाना पड़ता है। खादी एवं विलेज इंडस्‍ट्रीज कमीशन (KVIC) के मुताबिक, 20 हजार किलोग्राम सालाना शहद बनाने वाले प्‍लांट लगाने के लिए करीब 24 लाख 50 हजार रुपये का खर्च आता है, लेकिन इसमें 16 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा। जबकि, 6 लाख 15 हजार रुपये मार्जिन मनी के रूप मिल जाएंगे। यानि कि आपको केवल 2 लाख 35 हजार रुपए लगाने होंगे।

प्रधानमंत्री की योजना में महिलाओं के सीधे खाते में 5 लाख डालेगी सरकार, ऐसे उठाइए इस योजना का लाभ

कितनी होगी कमाई
अनुमान के मुताबिक, शहद की कीमत 250 रुपए प्रति किलोग्राम है। ऐसे में अगर आप साल भर में 20 हजार किलोग्राम शहद तैयार करते हैं, आपकी सालाना सेल्‍स 48 लाख रुपए होगी। इसमें 4 फीसदी वर्किंग लॉस को भी शामिल किया गया है। इसमें कुल 34.15 लाख रुपये का खर्चा होगा। ऐसे में आपको साल भर में लगभग 13.85 लाख रुपये की इनकम होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39p2Ac9