नई दिल्ली. Kanyashree Prakalpa Scheme 2020 : पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सरकार (West Bengal Government) ने लड़कियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब सरकार हर लड़की को कन्याश्री (West Bengal Kanyashree Prakalpa) का लाभ देगी। यहां योजना लड़कियों (Scheme for girls) के लिए काफी महत्वपूर्ण योजनाओं में एक माना जा रहा है। इस योजना (Kanyashree Prakalpa Yojana) का नाम है कन्याश्री प्रकल्प योजना (Kanyashree Prakalpa Yojana Eligibility)। इस योजना के तहत सरकार स्कूली छात्राओं को छात्रवृत्ति प्राप्त करती हैं। यह योजना हर लड़की को स्कूल जाने की व शिक्षा पूरी करने का मौका देगा। इस योजना (Kanyashree Prakalpa Yojana) के अंतर्गत महिलाओं के अधिकारों की रक्षा की जाती है।
कब शुरू हुई ये योजना
राज्य के महिला व बाल विकास विभाग के मुताबिक 2013 (Kanyashree Prakalpa Yojana) में इस परियोजना की शुरुआत की गई थी और 2017 तक इस मद में 7,588.90 करोड़ रुपए आबंटित किए गए और 7,237.28 करोड़ खर्च कर दिए गए। खास बात यह थी कि इस योजना (Kanyashree Prakalpa Yojana Eligibility) का डंका विदेश तक बजा और 2017 में इसे संयुक्त राष्ट्र संघ ने सम्मानित किया।
25 हजार की सहायता देती है सरकार
इस योजना के तहत सरकार 18 वर्ष की आयु में पहुंचने पर बालिका को 25,000 रुपए की वित्तीय सहायता देती है। सरकार 18 वर्ष की आयु तक बालिकाओं को सालाना छात्रवृत्ति प्रदान करती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा में महत्त्वपूर्ण सुधार करना है और विशेष रूप से उन लड़कियों की जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों से संबंधित हैं।
इस योजना के लिए पात्रता
- राज्य के निवासी
- केवल स्कूल की छात्रा
- न्यूनतम आयु सीमा
- परिवार की आय
- गरीब और जरूरतमंद आवेदक
- केवल अविवाहित आवेदकों को के लिए
- शैक्षिक आवश्यकता
- तकनीकी और व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थानों के छात्रा
- शारीरिक बाधा वाली छात्राएं
आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आवासीय डॉक्यूमेंट
- स्कूल के डॉक्यूमेंट
- आयु प्रमाण
- आय प्रमाण पत्र
- बीपीएल प्रमाण पत्र
- गैर वैवाहिक स्थिति की घोषणा
- संस्थानों से पंजीकरण डॉक्यूमेंट
- हैंडीकैप सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- बैंक खाते का विवरण
ऑफलाइन प्रक्रिया (Offline Applying Procedure for West Bengal Kanyashree Prakalpa Scheme)
- यदि आप आवेदन करने हेतु पात्र हैं और आपके पास सभी दस्तावेज हैं तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया द्वारा इस कन्याश्री योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इस छात्रवृत्ति के लिए पंजीकरण करने के लिए, आवेदकों को संबंधित स्कूल / संस्थान से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
ये नामांकन फॉर्म स्कूल कार्यालय में मुफ्त में उपलब्ध हैं।
- आवेदन पत्र में तीन खंड हैं - व्यक्तिगत विवरण अनुभाग, संपर्क विवरण और पता, और स्कूल विवरण।
- आवेदक को इन वर्गों को भरना होगा और अपने माता-पिता के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान प्राप्त करना होगा।
- इसे हेड मास्टर / मालकिन के कार्यालय में जमा करना होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30e7Fjr