Sunday, July 5, 2020

Coronavirus से हुई अभिनेता Nick Cordeiro की मौत, पैर काटने के बाद भी फैल गया था संक्रमण

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में एक भयकंर रूप धारण कर चुका है। इस महामारी से (coronavirus disease) संक्रमित लोगों की मौत का आंकड़ा भारत में ही पूरी दुनिया में इस कदर से बढ़ रहा है कि लोगों को मरने के बाद उन्हें दफनाने के लिए जमीन तक मिलना मुश्किल हो रही है। इसी तरह से चीन से फैली इस महामारी (coronavirus disease) के कोप से अमेरिका की स्थिति भी काफी गंभीर हैं। संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर हैं। वहीं दूसरे स्थान पर ब्राजील, तीसरे पर स्थान पर भारत है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में 6.9 लाख लोग इस महामारी से पीड़ित हैं।

दरअसल अभिनेता निक कॉर्डेरो काफी लंबे समय से कोरोना वायरस से जूझ रहे थे इसी बढ़ते संक्रमण के चलते उनका पिछले दिनों पैर भी काटा गया था। निक पिछले 30 मार्च से ही कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते अस्पताल में भर्ती थे।

एक्टर 'वेट्रेस' में अर्ल हंटरसन का किरदार निभाने के लिए काफी मशहू रहे। इसके अलावा उन्हें थियेटर इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित अवॉर्ड टोनी के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3goydou