Friday, July 24, 2020

Credit card से कैश निकालना पड़ सकता है भारी देने पड़ते हैं यह सभी charges

नई दिल्ली : बैंक क्रेडिट कार्ड रखने वालों को क्रेडिट कार्ड से एक लिमिट तक कैश निकालने की सुविधा देता है और इसे क्रेडिट कार्ड कैश एडवांस( credit card cash advance) के नाम से जाना जाता है । Credit card से कैश निकालना एक तरह से लोन लेने जैसा होता है लेकिन इसके लिए आपको किसी प्रकार के अप्रूवल की जरूरत नहीं होती हालांकि यह क्या आपकी जेब के लिए काफी भारी होता है इस पर बैंक तरह-तरह के चार्जेस लगाता है जो आपके लिए बोझ से कम नहीं होते ।कई बार तो लोगों को पता भी नहीं होता कि बैंक उनसे कितने चार्जेस इस कैश के बदले में ले रहा है ।

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कैश निकालने की सोच रहे हैं तो हमारी आपको सलाह है कि काम करने से पहले उस पर लगने वाले चार्जेस के बारे में पूरी जानकारी ले ले ।आपको बता दें कि इसीलिए आज हम आपको क्रेडिट कार्ड कैश पर लगने वाले एक्स्ट्रा चार्जेस के बारे में बता रहे हैं ।

Atal Pension Yojana के प्रीमियम को कम- ज्यादा करने की है इजाजत, जाने कैसे कर सकते हैं ये काम

देनी होती है एडवांस फीस ( advance fees ) - हर बार क्रेडिट कार्ड पर कैश निकालने के साथ आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है और उसको एडवांस चार्ज एडवांस फीस कहा जाता है यह चार्ज क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कितना पैसा निकाल रहे हैं उस पर डिपेंड करता है अमूमन आपको 2:50 से 3:00 फ़ीसदी तक का शुल्क चुकाना होता है ।

ब्याज ( Interest rate ) -क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर आपको मैक्सिमम 4 फ़ीसदी तक का मंथली इंटरेस्ट देना पड़ता है इसलिए हाथ से आप सालाना इस पर 48 फीसदी तक का चार्ज देते हैं ।हर बैंक में यह चार्ज अलग अलग होता है लेकिन सभी बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड के कैश पर यह चार्ज लिया जरूर जाता है ।

फाइनेंस चार्ज( finance charge) भी वसूल करती है बैंक ( BANK ) - कैश निकालने ( Cash WITHDRAWAL ) पर बैंक आपसे इन पैसों पर फाइनेंस चार्ज भी लेता है और यह भी एडवांस किसके बराबर होता है लेकिन हां ध्यान देने वाली बात है कि जिस तारीख को आप कैसे निकालते हैं उससे इसको पेमेंट करने तक इस पर ब्याज चलता रहता है या नीचे एक तरह का चक्रवृद्धि ब्याज ( compound Interest ) है

खराब हो सकता है क्रेडिट स्कोर ( Credit Score )- जब आप कह रही थी कार्ड से कैश निकालते हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर ( Cibil Score ) प्रभावित होता है और वह आपके भविष्य में लोन लेने की क्षमता पर असर डाल सकता है ।आसान भाषा में समझे तो क्रेडिट कार्ड से कैसे निकाला आपकी कमजोर आर्थिक हालात ( bad financial condition )को दिखाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WUXHCz