Saturday, July 11, 2020

बड़ी संख्या में खुलने वाले है Jio पेट्रोल पंप, जानें आप कैसे कर सकते हैं अप्लाई

नई दिल्ली: Mukesh Ambani, JIO Mobile और Jio Mart के बाद अब जियो पेट्रोल पंप ( Jio Petrol Pumps ) खोलने की तैयारी में हैं। देश में हजारों की संख्या में जियो पेट्रोल पंप ( Jio Petrol Pump ) खोले जाएंगे। दरअसल ब्रिटिश पेट्रोलियम ( British PETROLEUM ) ने जियो में 1 अरब डॉलर का निवेश करने की डील की है। ब्रिटिश पेट्रोलियम (BP) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की फ्यूल रिटेल वेंचर में 1 अरब डॉलर का निवेश कर 49 फीसदी की हिस्सेदारी अपने नाम कर ली। दोनों कंपनियां अब Fuel And Mobility के क्षेत्र में साथ काम करेगी । इस ज्वाइंट वेंचर को Reliance BP Mobility ltd (RBML) का नाम दिया गया है।

इसके बाद रिलायंस के पेट्रोल पंपो ( reliance petrol Pumps ) का नाम जियो बीपी ( jio -BP ) कर दिया जाएगा, और साथ ही कंपनी करीब 3500 नए पेट्रोल पंप खोले जाएंगे। यानि आने वाले वक्त में अंबानी के साथ काम करने का शानदार मौका है । अगर आप भी पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप ये पेट्रोल पंप खोल सकते हैं ।

5000 रूपए मंथली पेशंन वाली Atal Pension Yojana में निवेश की है शर्ते, सभी नहीं कर सकते Invest

ऐसे करें जियो बीपी पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई- रिलायंस-बीपी ( Reliance-BP ) पेट्रोल पंप ( Petrol pump ) के बारे में सारी जानकारी कंपनी ने https://ift.tt/2ZhBnVf पर है । आप यहां से पूरी डीटेल ले सकते हैं। बाकी पेट्रोल पंप के अलावा भी आप लुब्रीकेंट्स, ट्रांस कनेक्‍ट फ्रैंचाइजी, ए1 प्‍लाजा फ्रैंचाइजी, एविएशन फ्यूल से लेकर अन्‍य तरीके से कंपनी के साथ काम कर सकते है। इन कामों की फ्रैंचाइजी का विवरण साइट है, अगर लोग इच्छुक हों तो आवेदन भी कर सकते हैं।

इसके लिए आपको कंपनी को अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, नंबर, पता, जिस शहर के लिए चाहिए वो और फिलहाल आप क्या काम करते हैं। इसके अलावा देशमें पेट्रोल पंप खोलने के जो नियम है वही यहां भी लागू होंगे।

Payee Add किये बिना भी भेज सकते हैं, मिनटों में ऐसे करें ट्रांसफर

देश में पेट्रोल पंप खोलने के नियम-

  • आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको 15-20 लाख रूपए का निवेश करना पड़ेगा.
  • आपके पास 1200-1600 स्कवायर फीट जमीन चाहिए, अगर आप शहर में है तो 800 स्कवायर फीट से काम चलेगा।
  • आपके पास जमीन के प्रॉपर कागजात होने चाहिए । क्योंकि अप्लाई करने पर कंपनी आपकी जमीन का वैरीफिकेशन करेगी वो सही होने पर आपको महीने भर में डीरशिप मिल सकती है।

कितना होगा मुनाफा – खर्च को घटा दें तो प्रति लीटर 2-3 रूपए की बचत हो सकती है। यानि अगर आप 5000 लीटर पेट्रोल बेचते हैं तो 10000 हजार रूपए की बचत होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ejX4s0