Monday, July 27, 2020

Privatization से पहले BPCL लेकर आया Employees VRS Plan, जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑयल कंपनी और तीसरी सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी कंपनी ने बीपीसीएल ( BPCL ) ने प्राइवेटाइजेशन ( Privatization of BPCL ) से पहले कर्मचारियों के लिए वॉलेंटरी रिटायरमेंट स्कीम ( Voluntary Retirement Scheme ) की पेशकश की है। जो लोग प्राइवेट मैनेजमेंट में काम नहीं करना चाहते हैं वो 13 अगस्त से पहले वीआरएस के लिए आवेदन ( Apply for VRS ) कर सकते हैं। आपको बता दें कि सरकार अपनी पूर्ण रूप से हिस्सेदारी प्राइवेट हाथों कों बेच रही है।

यह भी पढ़ेंः- Global Market में Record Level पर पहुंचा Gold, जानिए क्या हुई भारत में सोना और चांदी की कीमत

क्या है कंपनी की योजना
- बीपीसीएल की ओर से कंपनी कर्मचारियों को दिया नोटिस।
- कंपनी ने कर्मचारियों को वीआरएस देने की कही है बात।
- कर्मचारी व्यक्तिगत कारणों से नहीं करना चाहते हैं काम, ले सकते हैं वीआरएस। - बीपीवीआरएस-2020 23 जुलाई को खुली और 13 अगस्त को होगी बंद।
- 45 साल की आयु पूरी कर चुके कर्मचारी इस योजना के होंगे पात्र।
- कंपनी में नियुक्त हुए प्लेयर्स और बोर्ड स्तर के कार्यकारी इस योजना का विकल्प नहीं चुन सकते।
- वीआरएस लेने वालों को प्रत्येक पूरे हुए सेवा वर्ष के लिए दो माह का वेतन या वीआरएस टेन्योर का मासिक वेतन दिया जाएगा।
- जिसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही है, वह योजना का लाभ नहीं ले पाएगा।

यह भी पढ़ेंः- Sebi ने दिया Investors को झटका, जानिए Share Market में किस तरह का देखने को मिला है असर

क्या है सरकार का प्लान
कंपनी अधिकारियों की मानें तो यह ऑप्शन उन इंप्लायज के लिए है जो प्राइवेट मैनेज्मेंट साथ काम करने के इच्छुक नहीं है। अधिकारियों के अनुसार कुछ इंप्लाज को लगता है कि कंपनी के प्राइवेटाइजेशन के बाद उनकी भूमिका, स्थिति या स्थान में बदलाव हो सकता है तो वो भी इसे ऑप्ट कर सकते हैं। आपको बता इें कि बीपीसीएल में सरकार अपनी पूर्ण 52.98 फीसदी पार्टनरशिप को बेच रही है। इस कंपनी में कर्मचारियों की संख्या करीब 20,000 है। जिनमें से 10 फीसदी तक कर्मचारी वीआरएस को ऑप्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- IPG ने Air India की इस योजना को दी Delhi High Court में चुनौती, जानें क्या है पूरा मामला



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3f3O3E2