Sunday, July 12, 2020

RIL को चार निवेशकों से मिल गए 30 हजार करोड़ रुपए, जानिए किस कंपनी से मिलना कितना रुपया

नई दिल्ली। घोषणाओं के बाद अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries ) को कैपिटल भी आना शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार रिलायंस ( RIL ) को चार कंपनियों की ओर से 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा मिल गया है। रिलायंस इंडस्ट्री द्वारा शेयर बाजार ( Share Market ) को दी गई जानकारी के अनुसार उसने जियो प्लैटफाम्र्स ( Jio Platforms ) में अपनी 6.13 प्रतिशत हिस्सेदारी को एल कैटरटोन, दि पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड, सिल्वर लेक और जनरल एटलांटिक को बेचने की डील पक्की कर ली है। कंपनियों की ओर से रिलायंस को रुपया आ गया है। इससे पहले कंपनी की ओर से दावा किया गया था कि फेसबुक ( Facebook ) की ओर से रुपया दे दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः- LIC की इस स्कीम में गारंटीड मिलता है फायदा, जानिए पीएम के नाम से कौन सी है योजना

फेसबुक से मिले 43,574 करोड़ रपए
जानकारी के अनुसार रिलायंस की ओर से जियो प्लेटफॉम्र्स की 25 फीसदी हिस्सेदारी 11 विदेशी निवेशकों को बेची है।सभी निवेशकों की ओर से कुल मिलाकर 1,17,588.45 करोड़ रुपए की डील्स हुई हैं। जिसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी फेसबुक की है।जानकारी के अनुसार रिलायंस की ओर से फेसबुक की पूर्णस्वामित्व वाली इकाई जादू होल्डिंग्स एलएलसी को 9.99 फीसदी शेयर दे दिए हैं। जिसके बदले कंपनी को 43,574 करोड़ रपए मिल गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Supreme Court के इस आदेश से 1.50 लाख Home Buyers को होगा बड़ा, जानिए क्या दिया आदेश

किस कंपनी ने खरीदी कितनी हिस्सेदारी

कंपनी डील की घोषणा निवेश (करोड़ रुपए में) जियो में हिस्सेदारी ( फीसादी में)
फेसबुक 22 अपैल 43574 9.99
सिल्वर लेक 4 मई 5655.75 1.15
विस्ता पार्टनर 8 मई 11367 2.32
जनरल अटलांटिक 17 मई 6598.38 1.34
केकेआर 22 मई 11367 2.32
मुबाडाला 5 जून 9,093.60 1.85
सिल्वर लेक 5 जून 4,546.80 0.93
अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी 7 जून 5683.5 1.16
टीपीजी 14 जून 4,546.80 0.93
एल केटरटन 13 जून 1894.5 0.39
पीआईएफ 18 जून 11,367 2.32
इंटेल 3 जुलाई 1894.5 0.39
कुल   117588.83 25.09

इन कंपनियों से मिला इतना रुपया
रिलायंस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उसे अब चार और कंपनियों की ओर रुपया मिल चुका है। एल कैटरटॉन की इंटरस्टेलर प्लेटफार्म होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 0.39 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 1,894.50 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। वहीं 2.32 फीसदी हिस्सेदारी के लिए दि पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड ने 11,367 करोड़ रुपए चुकाया है। सिल्वर लेक की दो यूनिट्स एसएलपी रेडवुड होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और एसएलपी रेडवुड को-इन्वेस्ट (डीई) एलपी ने 2.08 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 10,202.55 करोड़ रुपए दिए हैं। जियो प्लैटफाम्र्स में जनरल अटलांटिक सिंगापुर जेपी प्राइवेट लिमिटेड ने 6,598.38 करोड़ रुपए में 1.34 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gR2fS0