Monday, July 6, 2020

Saroj Khan की अंतिम इच्छा पूरी करेंगे Remo D'Souza, जिंदगी पर बनेगी बायॉपिक

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में कोरियॉग्रफर के तौर पर सरोज खान ( Saroj Khan ) का नाम सुनहले अक्षरों से लिखा गया है। आज सरोज खान ( Saroj Khan death) इस दुनिया में नहीं हैं वे बीते कई दिनों से बीमार थीं और 3 जुलाई को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी सबसे छोटी बेटी सुकैना नागपाल ने एक इंटरव्यू में ये बताया कि फेमस कोरयोग्राफर सरोज खान ( Saroj Khan biopic ) पर वैसे तो कई लोग बायॉपिक बनाना चाहते थे, लेकिन जाने-माने कोरियॉग्रफर रेमो डीसूजा ने सरोज खान के जीते-जी उनके सामने बायोपिक बनाने के बारे में प्लानिंग की थी।

3 से 71 साल की कहानी होगी सरोजजी की बायॉपिक में
उन्होने आगे बताया कि 'मैं सरोज खान की कहानी को उनके बचपन से बनाऊंगा, जब वह मात्र 3 साल की थीं और परिवार का खर्च चलाने के लिए चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उनसे काम करवाया जाता था। मैं यह अच्छी तरह जानता और समझता हूं कि सरोज खान जी की बायॉपिक बनाना बहुत डिफिकल्ट है।' 'सरोजजी की यह कहानी 3 साल से 71 साल की कहानी है, जिसके लिए एक हिरोइन का ही काम नही होगा, बल्कि उनके रोल को निभाने के लिए कई लोगों की कास्टिंग होगी। उनकी कहानी में बहुत सारे किरदार भी होंगे। अब तक मैंने किरदारों और पूरी कहानी पर कोई काम नहीं किया है।'

कौन निभाएगा सरोजजी का किरदार
'अब जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा, उनके परिवार के साथ बैठना होगा। परमिशन लेना होगा, पूरी कहानी सुनना होगा। अब तक यह भी नहीं सोचा है कि इस फिल्म ने किस तरह की हिरोइन को लिया जाएगा, लेकिन बहुत ही मुश्किल रोल है यह, बहुत सोच-समझ के कास्टिंग करनी होगी। देखते हैं, क्या किस तरह होता है, अभी बहुत जल्दबाजी होगी, इस तरह डिटेल्स में बात करने में।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2O1VikO