नई दिल्ली। सेबी ( Sebi ) के एक फैसले की वजह से आज शेयर बाजार ( Share Market ) में काफी उठापठक देखने को मिल रही है। निवेशकों की ओर से प्रोफिटबुकिंग करनी शुरू कर दी है। वास्तव में सेबी ने नया आदेश ( Sebi New Rules ) पास किया है कि अब निवेशक अगर कोई शेयर बेचते हैं तो कोई नया दो दिनों बाद ही खरीद पाएंगे। जिसकी वजह से बाजार में रिलायंस में शेयरों ( Reliance Industries Share Price ) में तेजी होने के बाद भी सेंसेक्स ( Sensex ) और निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। मौजूदा समय में सेंसेक्स करीब 150 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 11150 अंकों के काफी करीब कारोबार कर रहा है। पहले बात करते हैं कि आखिर सेबी की ओर से किस तरह के आदेश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः- IPG ने Air India की इस योजना को दी Delhi High Court में चुनौती, जानें क्या है पूरा मामला
सेबी ने जारी किए नए नियम
सेबी के नए नियमों के अनुसार अब शेयर बाजार में 22 फीसदी की अपफ्रंट मार्जिन की मार झेलनी पड़ेगी। सरल भाषा में समझें तो कोई निवेशक सोमवार को अपना शेयर बेचता है तो वो बुधवार से पहले यानी दो दिनों तक कोई दूसरा सौदा नहीं कर सकता है। इससे बीटीएसटी या एसटीबीटी पर असर देखने को मिल सकता है। मार्जिन के नए नियम फेज वाइज लागू किए जाएंगे। जिसकी शुरुआत एक अगस्त से होगी। ब्रोकर्स के संगठन एएनएमआई के अनुसार इससे ब्रोकर्स और कस्टमर्स की समस्या में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि डिलिवरी वाले शेयरों और 5 लाख के सौदों पर मार्जिन नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः- अब कमाई भी कराएगा Grofers, अगले साल लेकर अर रहा है अपना IPO
शेयर बाजार पर फैसले का असर
इस फैसले का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 147.21 अंकों की गिरावट के साथ 37981.69 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 50 46.95 अंकों की गिरावट के साथ 11147.20 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 43.75, बीएसई मिड-कैप 13.90 अंकों की हल्की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं विदेशी निवेशकों का मिडकैप सीएनएक्स मिडकैप 42.70 अंकों पर कारेाबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- आम लोगों को राहत देने तैयारी में RBI, Interest Rate में हो सकती है 25 अंकों की कटौती
ऑयल सेक्टर तेज
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज ऑयल सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। आज ऑयल कारोबार 132.40 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक एक्सचेंज 116.43 अंकों की बढ़त पर है। बैंक निफ्टी और ऑटो हरे निशान पर होने के बाद भी फ्लैट है। कैपिटल गुड्स 35.20, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 30.23, बीएसई एफएमसीजी 20.12, बीएसई हेल्थकेयर 65.27, बीएसई आईटी 28.09, बीएसई पीएसयू 18.52 अंक और टेक 3.83 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं मेटल 2.96 अंकों की गिरावट के साथ सपाट है।
यह भी पढ़ेंः- देश में देरी से चल रहे 403 Infra Projects पर बढ़ गया है 4 लाख करोड़ रुपए का बोझ
रिलायंस के शेयरों में तेजी बरकरार
वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी बरकरार है। आज कंपनी के शेयरों ने नया रिकॉर्ड कायम करते 2198.70 रुपए प्रति शेयर का 52 हफ्तों का नया हाइक बनाया। जबकि आज कंपनी का शेयर 2189.50 रुपए प्रति शेयर पर खुला था। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2146.20 रुपए पर बंद हुआ था। इसके अलावा एशियन पेंट्स 1.66 फीसदी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 1.24 फीसदी, अल्ट्रा टेक सीमेंट 1.05 फीसदी और कोटक महिन्द्रा बैंक के शेयरों में 0.89 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही हैै। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक 4.24 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 3.05 फीसदी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 2.82 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.41 फीसदी और एक्सिस बैंक 2.38 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jKcKZx