Monday, November 30, 2020

तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, निफ्टी 13 हजार अंकों के नीचे

नई दिल्ली। वैश्विक संकेतों के कारण आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स 500 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अगर बात सूचकांकों की करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 99.62 अंकों की तेजी के साथ 44249.34 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 27.75 अंकों की बढ़त के साथ 12996.70 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। ऑटो 115 अंक और बैंकिंग सेक्टर 310 अंकों की तेजी के साथ हैै। ऑयल सेक्टर में 178 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।

बढ़त वाले शेयर्य की बात करें तो श्री सरमेंट के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि गेल, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयरों में करीब 2 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर नेस्ले इंडिया के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट है। एचडीएफसी, टीसीएस और एमएंडएम के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा और दो फीसदी से कम की गिरावट देखने को मिल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39y4aKS