Saturday, November 28, 2020

Petrol Diesel Price Today: आसमान पर पहुंचे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में कितनी हो गई कीमत

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार इजाफा होने के कारण दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। नवंबर के महीने में नौंवी बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है। इन नौ दिनों में सिर्फ एक दिन ऐसा रहा कि बदलाव देखने को नहीं मिला। वर्ना लगातार तेजी देखने को मिलती रही है। बात रविवार की करें तो पेट्रोल की कीमत में 19 पैसे से 21 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा देखने को मिला है। जबकि डीजल की कीमत में 28 से 31 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। आइए आपको भी बताते हैं कि आपको रविवार के दिन पेट्रोल और डीजल के कितने दाम चुकाने होंगे....

पेट्रोल की कीमत में महंगाई जारी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 19 पैसे प्रति लीटर से 21 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा देखने को मिला हैै। देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने के बाद 82.34 और 89.02 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि कोलकाता में 20 पैसे और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने के बाद दोनों महानगरों में दाम 83.87 और 85.31 रुपए प्रति हो गए हैं।

डीजल की कीमत में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में लगातार चौथे दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में 29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 72.42 और 75.99 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई में 31 और चेन्नई में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 78.97 और 77.84 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

नवंबर में इतनी बढ़ चुकी हैं पेट्रोल डीजल की कीमत
नवंबर के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में काफी इजाफा देखने को मिला है। अगर बात पेट्रोल के दाम की करें तो अब तक देश के चारों महानगरों में 1.25 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली में 1.28 रुपए, कोलकाता में 1.27 रुपए, मुंबई 1.28 रुपए और चेन्नई में 1.18 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है। वहीं बात डीजल की करें तो देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 1.97 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। जबकि कोलकाता में 2.01 रुपए, मुंबई में 2.11 रुपए और चेन्नई में 1.88 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3loLRu8